घर में नए शिशु का आगमन कई खुशियों के साथ जिम्मेदारी भी लाता है। बेबी से जुड़ी कुछ बातें तो खुद ब खुद समझ में आ जाती है, लेकिन बहुत कुछ ऐसा होता है जो धीरे-धीरे पता चलता है जैसे कि बेबी के सोने का तरीका। वैसे बच्चे की नींद का पैटर्न कभी भी बदल जाता है और इसका सामना सभी पैरेन्ट्स करते हैं। हालांकि हर बच्चे का रुटीन अलग होता है, फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखकर बच्चे को सुलाने के इस काम को आसान तरीक से किया जा सकता है। पढ़िए-
