Bhool Chuk Maaf: भूल चूक माफ़ बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक टाइम लूप में घिरी हुई है, जो दूल्हे की लाइफ में शादी के डेट आने ही नहीं देती। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म २३ मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
Bhool Chuk Maaf: Review of Review
The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)
फिल्म का पहला हाफ मुद्दे पर आने में थोड़ा ज़्यादा समय लेता है, जिसमें बेमतलब के कई गाने ठूंसे गए हैं। ह्यूमर ज्यादातर साफ-सुथरा और सुरक्षित है अगर आप कभी-कभार आने वाले सिली जोक्स को नज़रअंदाज़ कर सकें तो। असल बदलाव फिल्म के दूसरे हाफ में आता है, जहाँ यह बढ़ती उदासीनता, अकेलेपन और आत्मकेंद्रित जीवनशैली जैसे गंभीर मुद्दों को छूती है। इसकी टाइम लूप स्टाइल ऐसे लग सकती है जैसे आप किसी शूटिंग के पर्दे के पीछे के मज़ेदार रीटेक्स देख रहे हों।
Hindustan Times (हिंदुस्तान टाइम्स)
‘भूल चूक माफ़’ एक टाइम-लूप कॉमेडी होकर भी खुद के घिसे-पिटे क्लिशेज़ के लूप में फंसी रह जाती है। टाइम लूप से निकलना जितना मुश्किल है, उससे भी ज़्यादा मुश्किल लगता है राजकुमार का छोटे शहरों की स्क्रिप्ट से बाहर निकलना। फिल्म कॉमेडी बनने की कोशिश करती है, सामाजिक संदेश से छेड़खानी करती है, और अंत में व्हाट्सएप फॉरवर्ड जैसी लगती है जानी-पहचानी, दोहराई हुई और बस हल्की-फुल्की मनोरंजक।
इंडिया टुडे (India Today)
गलतियाँ राजकुमार राव के अभिनय में नहीं हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन शानदार है और यही एकमात्र वजह है जो फिल्म को बचाए रखती है। असली कमी कमजोर पटकथा और निर्देशन की है, जो बिखरे हुए और अधूरे लगते हैं। ‘भूल चूक माफ़’ एक खूबसूरत पैकेज की तरह दिखती है, लेकिन अंदर खाली एहसासों और ऐसी प्रेम कहानी से भरी है जो कभी सच में जीवित महसूस नहीं होती।
कोईमोई (Koimoi)
राजकुमार राव इस बार एक तरह से अपने कम्फर्ट जोन में हैं — एक ऐसी कॉमेडी में जहाँ वह एक असली इंसान के तौर पर नजर आते हैं, न कि किसी पारंपरिक हीरो की तरह। वे यहाँ अपनी हाल की कई फिल्मों से कहीं बेहतर हैं। वामिका गाब्बी का भले ही कम स्क्रीन टाइम और हल्का रोल हो, फिर भी प्रभावित करती हैं।
गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)
राजकुमार राव के अभिनय के साथ फिल्म मजेदार बन जाती है। टाइम लूप आपको एक्साइट करता है और एक अलग वाइब देता है। अगर आप हंसना-मुस्कुराना मिस कर रहे हैं, तो इस फिल्म को देख सकते हैं।
ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)
#BhoolChukMaaf #FilmReview
— HEMANT SANGANEE (@HemantSanganee) May 23, 2025
(⭐️⭐️⭐️✨️ 3.5 Stars)
Bhool Chuk Maaf for
Endless Moments and Never Ending Time Loop.
Set against the colorful backdrop of Varanasi, the film follows Ranjan, a hopeless romantic who manages to land a government job to win over his love, Titli. But… pic.twitter.com/b54DUuUeHy
A hilarious and super emotional ride #Bhoolchukmaaf is a well made film. The simple story is the biggest strength of the film #WamiqaGabbi is good but @RajkummarRao is outstanding as usual. Maddock has another winner up their sleeves. Watch it and enjoy. Brilliant. pic.twitter.com/Zk2Nz4hs7V
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) May 22, 2025
#BhoolChukMaaf — AVERAGE! Starts off on a promising note and has a fairly entertaining first half with decent dose of comedy and good performances. However the 2nd half is disappointing. The narration gets repetitive. The climax is good though. Music is okay.
— Aavishkar (@aavishhkar) May 23, 2025
Rating: 2.5 Stars⭐️ pic.twitter.com/tA9tVfHGhP
Bhool Chuk Maaf Bollywood Movie
| निर्देशक | करण शर्मा |
|---|---|
| निर्माता | दिनेश विजान |
| अभिनेता | राजकुमार राव, वामिका गब्बी |
| संगीतकार | तनिष्क बागची |
| स्टूडियो | मैडॉक फिल्म्स |
| प्रदर्शन तिथि(याँ) | 23 मई 2025 |
| बजट | ₹100 crore |
| भाषा | हिन्दी |
‘भूल चूक माफ ‘ का ट्रेलर रिलीज़
मैडॉक फिल्म्स ने ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘तितली है रंजन का प्यार, हल्दी पर अटका है उसका संसार,तो देखने जरूर आइएगा इनकी कहानी विद परिवार। एक भसड़ वाली शादी के लिए तैयार हो जाइए जहां सब कुछ गलत हो जाता है।’
इस मजेदार ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग की झलक से होती है, जिसमें उनके परिवार और वामिका के बीच बातचीत होती है। दोनों का परिवार पुलिस थाने में होते हैं, जहां तितली का किरदार निभा रहीं वामिका का परिवार, रंजन यानी कि राजकुमार राव के किरदार को 2 महीने में सरकारी नौकरी का चैलेंज देता है। इस चैलेंज के लिए रंजन मंदिर में मन्नत मांगने जाते हैं, जहां अगल-अगल तरीके से मन्नत मांगते हुए नजर आते हैं। ट्रेलर में आगे दिखता है कि रंजन को नौकरी मिल गई है और अब शादी की तैयारियां हो रही है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब राजकुमार राव हर दिन 29 तारीख को होने वाली अपनी हल्दी की रस्म से परेशान हो जाते हैं। वह एक दिन बाद यानी 30 तारीख को होने वाली शादी का इंतजार करता है। लेकिन वह दिन कभी नहीं आता। ट्रेलर में क्यूरियोसिटी इस बात को लेकर क्रिएट की गई है कि आखिर में राजकुमार और वामिका के किरदारों की शादी होती भी है या नहीं।
‘भूल’ चूक माफ का टीजर हुआ रिलीज़
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में राजकुमार राव और वामिका की लव स्टोरी जैसे-तैसे शादी तक तो पहुंच जाती है, लेकिन ये शादी हल्दी तक ही आकर सिमट जा रही है। हालांकि, इसके पीछे माजरा क्या है इसे टीजर में रिवील नहीं किया गया है। फिल्म के टीजर में हर बार राजकुमार 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं जबकि शादी 30 को है। अब ये क्या कहानी है इसका सच तो फिल्म देखकर ही पता लगेगा।
भूल चूक माफ Latest Video
Bhool Chuk Maaf News
‘जब वी मेट’ से लेकर ‘83’ तक…वामिका गब्बी ने किए कैमियो ही कैमियो: Wamiqa Gabbi Cameo Movie
Wamiqa Gabbi Cameo Movie: “हर किरदार कुछ न कुछ सिखा जाता है चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो।” यह बात बॉलीवुड की नई चमकती अदाकारा वामिका गब्बी की कही है और उनके फिल्मी सफर पर तो यह बिल्कुल सटीक लगती है। वामिका की बॉलीवुड यात्रा इस बात…
‘भूल चूक माफ’ ने राजकुमार राव की सभी फिल्मों को पछाड़ा… बस एक को छोड़कर: Bhool Chuk Maaf Collection
Bhool Chuk Maaf Collection: ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। यह फिल्म न केवल राजकुमार राव के करियर के लिए बड़ी सफलता है, बल्कि 2025 की बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में…
चूक हुई जो इस ‘भूल’ को देखने पहुंचे: Bhool Chuk Maaf Movie Review
Bhool Chuk Maaf Movie Review: जब निर्माता को ही लगने लगे कि इस फिल्म को सिनेमाघर में लगाने का कोई मतलब नहीं है और सीधे ही ओटीटी रिलीज कर देना चाहिए तो आपका यकीन कम होना स्वाभाविक है। यही ‘भूल चूक माफ’ में आप…
सक्सेस क्या है..? राजकुमार राव ने ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज़ से पहले कही ऐसी बात: Rajkummar Rao on Success
Rajkummar Rao on Success: बॉलीवुड में जब नाम और शोहरत की चर्चा होती है, तो अक्सर हम चमक-दमक की बात करते हैं। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो उस चमक के पीछे की मेहनत, संघर्ष और मानवीय भावनाओं को भी उसी ईमानदारी से…
भूल चूक माफ अन्य विवरण
| लिखित | करण शर्मा |
| कहानी | करण शर्मा |
| छायांकन | सुदीप चटर्जी |
| संपादित | मनीष प्रधान |
| वितरित | मैडॉक फिल्म्स |
| देश | भारत |
भूल चूक माफ स्टार कास्ट
- Rajkummar Rao
- Wamiqa Gabbi
- Seema Pahwa
भूल चूक माफ वीडियो
भूल चूक माफ तस्वीरें





FAQ | भूल चूक माफ
भूल चूक माफ फिल्म कब रिलीज होगी?
भूल चूक माफ फिल्म में किन सितारों ने काम किया है?
भूल चूक माफ फिल्म के निर्देशक कौन है?
भूल चूक माफ फिल्म के निर्माता कौन है?


