बेबी जॉन (Baby John)
Baby John

Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी फिल्म में नज़र आ रही है। एक्टर जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है, जो उनकी हिंदी फिल्म की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस के तहत किया है। यह फिल्म एटली की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है।

The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)

Rating: 2.5 out of 5.

फिल्म में एक्शन के तौर पर कुछ खास पल जरूर हैं, लेकिन कंटेंट और स्टोरी के दृष्टिकोण से यह और प्रभावशाली हो सकती थी। वरुण धवन प्रभावित करते हैं, जो एक समर्पित पिता और निडर पुलिस अधिकारी का दोहरी भूमिका अच्छे से निभाते हैं। वामिका गब्बी अपनी स्क्रीन प्रजेंस से प्रभावित करती हैं, हालांकि उनके किरदार का बैकग्राउंड, जो एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी का है, पूरी तरह से अनदेखा रह जाता है।

NDTV (एनडीटीवी)

Rating: 2 out of 5.

धवन का मासूम चेहरा उस कड़े, अडिग कठोर व्यक्ति के चेहरे के पीछे छिपाना बहुत मुश्किल है। 2016 के तमिल सुपरहिट ‘थेरी’ का रीमेक, जो बिना सोचे-समझे किया गया है, केवल बासी और उबाऊ प्रभाव ही पैदा करता है। पुराने और घिसे-पिटे विचार से दूसरे विचार की ओर लुड़कते है, कोई भी नयापन दिखाई दिए बिना।

इंडिया टुडे (India Today)

Rating: 3 out of 5.

हर फ्रेम ऐसा लगता है जैसे 2016 के मूल तमिल फिल्म के निर्देशक, अटली, और बेबी जॉन के प्रस्तुतकर्ता की दृष्टि हो। हालांकि, सबसे बड़ा आकर्षण सलमान खान का कैमियो है और वह जो बातचीत वरुण धवन के साथ करते हैं, जिसमें वरुण किसी न किसी तरीके से सुपरस्टार की स्वैग को अपनी प्यारी शैली में दर्शाते हैं।

कोईमोई (Koimoi)

Rating: 2 out of 5.

वरुण धवन की ईमानदार कोशिशें, बैकग्राउंड स्कोर, कुछ एक्शन सीक्वेंस और सलमान खान का कैमियो अच्छे हैं। स्क्रीनप्ले और एडिटिंग का खराब एग्जिक्यूशन, भावनाओं के साथ जुड़ाव की कमी, डायलॉग, सभी प्रदर्शन का प्रभावी न होना और कुछ अजीब एक्शन सीन।

गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)

Rating: 2.5 out of 5.

विजय की ‘थेरी’ देखकर सालों तक उनके किरदार को भूलाया नहीं जा सकता इसलिए अगर आपने थेरी देखी है, तो यह फिल्म थोड़ा निराश कर सकती है। फिल्म के कई मोमेंट एटली को याद दिलाते हैं लेकिन फिल्म भी कलीस का निर्देशन उस स्तर का बनते-बनते रह गया।

ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)

अरिजित सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ में फिल्म का यह गाना बेहद सुरीला है और इसमें वरुण और कीर्ति के किरदार के प्रेम में पड़ने की पूरी जर्नी दिखाई है।

बंदोबस्त गाने में वरुण जोश से भरपूर नज़र आ रहे हैं और कुछ बेहतरीन डांस मूव्स करते हुए नज़र आ रहे हैं। गाने का बेहद कलरफुल टच दिया है।

फिल्म का ट्रेलर की शुरूआत पिता-बेटी का बॉन्डिंग के साथ होती है। ट्रेलर में वरुण के दो रूप देखने का मिल रहे हैं – एक मैं सख्त लग रहे हैं और दूसरे में भोलेभाले।

वरुण धवन ने फिल्म का टेस्टर कट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है। जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेबी जॉन का टेस्टर कट रिलीज किया गया है। यह टेस्टर कट एक्शन और इमोशन से भरा हुआ दिख रहा है।

हालांकि, फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसके रिलीज़ डेट को अब पोस्टपोन कर दिया गया है। ये फिल्म पहले 31 मई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न हो पाने का कारण इसे रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब मेकर्स इस फिल्म को जुलाई में रिलीज़ करने के बारे में सोच रहे हैं।

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज़ किया है। इस फिल्म के टीजर में वरुण धवन का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। टीजर में अभिनेता बड़े बालों में नजर आ रहे हैं और हाथ में बंदूक लिए अपना खूंखार अंदाज दिखा रहे हैं। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का खतरनाक अंदाज देखने को मिलने वाला है।

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर हुआ रिलीज़

वरुण धवन की इस फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार लेकर आ रहे हैं। फिल्म से जुडे कुछ पोस्टर रिलीज़ किए गए हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट साउथ डायरेक्टर कलीस ने किया है। जबकि फिल्म को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी भी नजर आएंगी।

BABY JOHN Bollywood Movie

निर्देशककलीस
निर्मातामुराद खेतानी, एटली, प्रिया एटली, ज्योति देशपांडे
अभिनेतावरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ
संगीतकारथमन एस
स्टूडियोसिने1 स्टूडियो, एप्पल प्रोडक्शंस के लिए ए
प्रदर्शन तिथि(याँ)25 दिसंबर, 2024
बजट₹250 crore
भाषाहिन्दी
BABY JOHN Bollywood Hindi Movie


बेबी जॉन Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

Baby john News

बेबी जॉन ट्रेलर रिएक्शन्स: सलमान खान के कैमियो ने मचाई धूम, फैंस बोले- वरुण धवन के लिए ब्लॉकबस्टर क्रिसमस!: Baby John Trailer Reaction

Baby John Trailer Reaction: बेबी जॉन वरुण धवन की आने वाली एक्शन फिल्म है जिसका ट्रेलर सोमवार को शाम को रिलीज हुआ। फैंस इनकी फिल्म में सलमान खान का कैमियो देख कर एकदम से चौंक गए। ट्रेलर के आखिर में जो आँखें दिखाई दी…

बेबी जॉन अन्य विवरण

लिखितकलीस
कहानीकलीस
छायांकनकिरण कौशिक
संपादितरूबेन
वितरितएए फिल्म्स, जी स्टूडियो
देशभारत
बेबी जॉन अन्य विवरण

बेबी जॉन स्टार कास्ट

  • Varun Dhawan
  • Wamiqa Gabbi
  • Keerthy Suresh
  • Rajpal Naurang Yadav
  • Jackie Shroff
  • Sheeba Chaddha
  • Pankaj Tripathi
  • Kamlesh Sawant

बेबी जॉन वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video


बेबी जॉन तस्वीरें

FAQ | बेबी जॉन

फिल्म बेबी जॉन को डायरेक्ट किसने किया है??

इस फिल्म को डायरेक्ट साउथ डायरेक्टर कलीस ने किया है।

फिल्म बेबी जॉन को प्रोड्यूस किसने किया है?

फिल्म को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस करने वाले हैं।

इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा और किन स्टार्स ने काम किया है?

इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी भी नजर आएंगी।

वरुण धवन की बेबी जॉन से पहले कौन सी फिल्म रिलीज़ हुई थी?

वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म बवाल में जाह्नवी कपूर के साथ देखा गया था।