हुआ कुछ यूं कि क्रिकेट दीवानी प्रियंका खेरा, यानि कि चन्नी ने सेट पर एक क्रिकेट का बल्ला और गेंद देखी और अपने सह-कलाकार अर्पित कपूर यानि कि नरेन को यूँ ही खेलने को कहा। क्रिकेट के जादू से न बच पाने की वजह से, सोनाली यानि कि जस्सी और रोहित भारद्वाज यानि कि वीरेन, क्रू के अन्य सदस्यों के साथ आकर उनके साथ खेलने लगे और देखते-देखते सेट क्रिकेट के एक छोटे मैदान में तब्दील हो गया।

जिस तरह से ये लड़कियाँ खेलीं रोहित और अर्पित आश्चर्यचकित थे, जबकि सोनाली ने रोहित के विकेट को मिलाकर लगातार 4 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। प्रियंका भी एक पेशेवर बल्लेबाज़ जैसी लग रही थी और दनादन रन बनाये जा रही थी। दोस्ताना क्रिकेट मैच के बारे में बताते हुए, रोहित भारद्वाज ने कहा. “क्रिकेट सभी खिलाडियों के साथ मिलकर मौज-मस्ती करने का खेल है।

 

 

इस शो के कलाकार और बाकी सदस्य क्रिकेट के खेल का मज़ा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। प्रियंका को खेलते हुए देखना एकदम अचम्भे की बात थी, क्योंकि मैं यही समझता था कि वह एक चुप रहने वाली शर्मीली लड़की है। इस बार उसने अपना नया रूप दिखा दिया। सोनाली ने भी हमें हैरान किया जब उसने खेल में एक नहीं बल्कि चार खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर दिया। बहुत मज़ा आया और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अगला क्रिकेट सत्र होगा। ” 

देखिये जस्सी को अपने अंदर जागने वाली भावनाओं और उन हालातों के बीच संतुलन बनाते हुए जिनमें वो उलझी हुई है, नवविवाहित चन्नी अभी भी वीरेन और जस्सी के संबंधों से अनजान है। बीजी बहुत दुखी हैं और जस्सी को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश करती है। क्या बीजी सच तक पहुँच पायेंगी ?इस ड्रामा को देखने के लिए ज़िन्दगी पर देखिये ‘आधे अधूरे’ ।