सलमान खान, किंग खान के बाद अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट “आमिर खान” भी लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं।

“ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श” ने कही यह बात-

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार अभिनेता आमिर खान बिना किसी को बताये ही एक बड़ी धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में डाल चुके हैं। धनराशि का खुलासा उन्होनें अभी तक नहीं किया है। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी आमिर खान अपनी कमाई धनराशि का एक बहुत बड़ा हिस्सा देंगे। “लाल सिंह चड्डा” फिल्म के दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी इन मुश्किल के दिनों में इन्होनें विशेष धनराशि की व्यवस्था की है। 

इससे पहले भी कई बड़े फिल्मी सितारे आ चुके हैं आगे-

कोरोना की इस जंग में इससे पहले भी जो डेली वेजेज के मजदूर हैं जो इस लॉक डाउन की वजह से कमाने के लिये बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उनके लिए इंडस्ट्री के कई बड़े नामी सितारे आगे आ चुके हैं। खिलाड़ी कुमार, “अक्षय कुमार” ने 25 करोड़ रूपये, “किंग खान” ने भी राशि का पूर्ण खुलासा ना करते हुए सात अलग- अलग तरीकों से लोगों की मदद का वादा किया है। “सलमान खान” ने 25 हजार मजदूरों और “अमिताभ बच्चन” ने एक लाख दिहाड़ी मजदूरों का एक महीने का राशन खर्च उठाने की बात कही है। इन बड़े नामों के साथ ही कपिल शर्मा, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, रितिक रौशन, अनुपम खेर, वरूण धवन, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, लता मंगेशकर, कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े सितारों ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में एक बड़ी राशि गरीब मजदूरों के नाम किया है।