द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर साबरमती एक्सप्रेस रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं पर आधारित है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया (The Times of India )

Rating: 3 out of 5.

विक्रांत मैसी और रिद्धि की बेहतरीन अदाकारी के बावजूद, फिल्म का ग्लॉसी ट्रीटमेंट और कुछ काल्पनिक तत्व इसके वास्तविकता को कम कर देते हैं। यह दर्शकों को आकर्षित करती है, लेकिन एक सच्ची घटना के बजाय एक ड्रामा जैसी लगती है।

बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama)

Rating: 1.5 out of 5.

कहानी एकतरफा है और सभी पहलुओं को नहीं दिखाती। धीरज सरना की निर्देशन कमजोर है, लेकिन उन्होंने अच्छे परफॉर्मेंस निकाले हैं। अर्जुन भंडेगांवकर और अविनाश सिंह तोमर का स्क्रीनप्ले दिलचस्प है, हालांकि कुछ जगह ढीला है।

इंडिया टुडे (India Today)

Rating: 2 out of 5.

फिल्म इस प्रयास में है कि वह पूरी समुदाय पर आरोप लगाने के बजाय मानसिकता से विकृत व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहरे। हालांकि, इसे दिखाने का तरीका अफसोसजनक रूप से कमजोर है। फिल्म में त्रासदी के वास्तविक फुटेज भी शामिल किए गए हैं, ताकि प्रभाव को और बढ़ाया जा सके। हालांकि, कई दर्शक इन फुटेज को देखकर असहज महसूस कर सकते हैं।

कोईमोई (Koimoi)

Rating: 2.5 out of 5.

फिल्म थोड़ा अधिक राजनैतिक रूप से सही और संतुलित लगती है। यह सीधे और स्पष्ट तरीके से आगे बढ़ने में हिचकिचाती है, जो कि कुछ हद तक सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को दिखाता है। विक्रांत मसी फिल्म को अपनी अदाकारी से आगे बढ़ाते हैं। उनकी हंसी-ठिठोली और गहरी निराशा दोनों ही अच्छे से दिखती हैं। मोनिका डोगरा अपनी घमंडी, दीवा वाली भूमिका में सही लगीं। राशी खन्ना ने अमृता का किरदार ठीक से निभाया, लेकिन उनकी भूमिका बहुत बड़ी नहीं है।

गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)

Rating: 2.5 out of 5.

द साबरमती रिपोर्ट एक ऐसा प्रयास है जो 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालता है। हालांकि, फिल्म की कहानी के गहराई और प्रस्तुति में और सुधार की गुंजाइश थी। यह उल्लेखनीय है कि निर्माता गोधरा हादसे के शिकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो फिल्म का सकारात्मक पक्ष है।

ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर हुआ रिलीज़

विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हों गए हैं। टीजर में घटना से जुड़े कुछ दृश्यों को दिखाया गया है जो बेहद भावुक है। इस टीजर की शुरुआत अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में बैठे भक्तों से होती है। इसके बाद ट्रेन पर पथराव होते देखा जाता है। फिर टीजर में रिद्धि और विक्रांत के किरदारों को देख सकते हैं। दोनों न्यूज के बारे में बात कर रहे हैं। यहीं से भागदौड़ की शुरुआत होती है। टीजर में देखा जा सकता है कि विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना भी पर्दे के पीछे की कहानी का पीछा कर रही हैं। टीजर के डायलॉग और विजुअल्स दर्शकों को फिल्म से कनेक्ट करने में मदद करेंगे।

साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग की घटना पर लोगों के लेख अपने-अपने मत है। अब बॉलीवुड में इस घटना पर फिल्म बनने जा रही है। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स का अगला वेंचर अनाउंसमेंट के साथ ही सुर्खियों में आ गया है। इस फिल्म में दर्शकों को विक्रांत मैसी दिखाई देंगे। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ कागजों पर फिल्म की डिटेल्स और ट्रेन के पहियों की फुटेज दिखाई गई है जो दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाएगी

The Sabarmati Report Bollywood Movie

निर्देशकरंजन चंदेल
निर्माताशोभा कपूर, एकता कपूर
अभिनेताविक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा
संगीतकार
स्टूडियोबालाजी मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन तिथि(याँ)15 नवंबर, 2024
बजट₹100 crore
भाषाहिन्दी
The Sabarmati Report Bollywood Hindi Movie


द साबरमती रिपोर्ट Latest Video

YouTube video
YouTube video

The Sabarmati Report News

Parliament में हुई फिल्म साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन, कंगना ने बांधे तारीफों के पुल: The Sabarmati Report Screening

The Sabarmati Report Parliament Screening PM Narendra Modi Reaction: विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म साबरमती रिपोर्ट की आज संसद में एक विशेष स्क्रीनिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ…

द साबरमती रिपोर्ट अन्य विवरण

लिखितअर्जुन भांडेगांवकर, अविनाश सिंह तोमर
कहानीअसीम अरोरा
छायांकनअमलेंदु चौधरी
संपादितमनन सागर
वितरितबालाजी मोशन पिक्चर्स
देशभारत
एनिमल अन्य विवरण

द साबरमती रिपोर्ट स्टार कास्ट

  • Vikrant Massey
  • Raashi Khanna
  • Ridhi Dogra
  • Tushar Phulke

द साबरमती रिपोर्ट वीडियो

YouTube video
YouTube video


द साबरमती रिपोर्ट तस्वीरें

FAQ | द साबरमती रिपोर्ट

द साबरमती रिपोर्ट में किन सितारों ने काम किया है?

द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी , रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आएंगी।

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन है?

द साबरमती रिपोर्ट में राशि खन्ना लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं।

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट से पहले कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी?

विक्रांत मैसी आखिरी बार फिल्म 12वीं फैल में नजर आए थे।