The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर साबरमती एक्सप्रेस रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं पर आधारित है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है।
द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) : Review of Review
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया (The Times of India )
विक्रांत मैसी और रिद्धि की बेहतरीन अदाकारी के बावजूद, फिल्म का ग्लॉसी ट्रीटमेंट और कुछ काल्पनिक तत्व इसके वास्तविकता को कम कर देते हैं। यह दर्शकों को आकर्षित करती है, लेकिन एक सच्ची घटना के बजाय एक ड्रामा जैसी लगती है।
बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama)
कहानी एकतरफा है और सभी पहलुओं को नहीं दिखाती। धीरज सरना की निर्देशन कमजोर है, लेकिन उन्होंने अच्छे परफॉर्मेंस निकाले हैं। अर्जुन भंडेगांवकर और अविनाश सिंह तोमर का स्क्रीनप्ले दिलचस्प है, हालांकि कुछ जगह ढीला है।
इंडिया टुडे (India Today)
फिल्म इस प्रयास में है कि वह पूरी समुदाय पर आरोप लगाने के बजाय मानसिकता से विकृत व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहरे। हालांकि, इसे दिखाने का तरीका अफसोसजनक रूप से कमजोर है। फिल्म में त्रासदी के वास्तविक फुटेज भी शामिल किए गए हैं, ताकि प्रभाव को और बढ़ाया जा सके। हालांकि, कई दर्शक इन फुटेज को देखकर असहज महसूस कर सकते हैं।
कोईमोई (Koimoi)
फिल्म थोड़ा अधिक राजनैतिक रूप से सही और संतुलित लगती है। यह सीधे और स्पष्ट तरीके से आगे बढ़ने में हिचकिचाती है, जो कि कुछ हद तक सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को दिखाता है। विक्रांत मसी फिल्म को अपनी अदाकारी से आगे बढ़ाते हैं। उनकी हंसी-ठिठोली और गहरी निराशा दोनों ही अच्छे से दिखती हैं। मोनिका डोगरा अपनी घमंडी, दीवा वाली भूमिका में सही लगीं। राशी खन्ना ने अमृता का किरदार ठीक से निभाया, लेकिन उनकी भूमिका बहुत बड़ी नहीं है।
गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)
द साबरमती रिपोर्ट एक ऐसा प्रयास है जो 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालता है। हालांकि, फिल्म की कहानी के गहराई और प्रस्तुति में और सुधार की गुंजाइश थी। यह उल्लेखनीय है कि निर्माता गोधरा हादसे के शिकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो फिल्म का सकारात्मक पक्ष है।
ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)
An eye-opening analysis in the Sabarmati Report reveals the impact of urbanization on water bodies. We need to act fast to restore and protect our rivers."MustWatch Sabarmati Report
— hasikul 11 (@hasikul7797) November 14, 2024
#TheSabarmatiReport is real, raw and emotional.. you’ll feel the agony, the pain and other countless feelings! Certain scenes will shake you up and some will leave you with goosebumps! This is not a movie to be missed. #TheSabarmatiReportReview
— Ishika (@Sanskari_Girll) November 15, 2024
Just watched #TheSabarmatiReport, and it’s absolutely haunting. It’s the kind of film that stays with you long after the credits roll. #TheSabarmatiReportReview
— Danish yadav+ (@Danishyada11768) November 15, 2024
The Sabarmati Report is a powerful reminder of the cost of silence. This film speaks to the truth behind one of India’s most painful tragedies. A cinematic wake-up call. #TheSabarmatiReportReview
— Shivany ❤️ (@Shivanya_1) November 15, 2024
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर हुआ रिलीज़
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हों गए हैं। टीजर में घटना से जुड़े कुछ दृश्यों को दिखाया गया है जो बेहद भावुक है। इस टीजर की शुरुआत अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में बैठे भक्तों से होती है। इसके बाद ट्रेन पर पथराव होते देखा जाता है। फिर टीजर में रिद्धि और विक्रांत के किरदारों को देख सकते हैं। दोनों न्यूज के बारे में बात कर रहे हैं। यहीं से भागदौड़ की शुरुआत होती है। टीजर में देखा जा सकता है कि विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना भी पर्दे के पीछे की कहानी का पीछा कर रही हैं। टीजर के डायलॉग और विजुअल्स दर्शकों को फिल्म से कनेक्ट करने में मदद करेंगे।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की एनाउसमेंट
साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग की घटना पर लोगों के लेख अपने-अपने मत है। अब बॉलीवुड में इस घटना पर फिल्म बनने जा रही है। एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स का अगला वेंचर अनाउंसमेंट के साथ ही सुर्खियों में आ गया है। इस फिल्म में दर्शकों को विक्रांत मैसी दिखाई देंगे। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ कागजों पर फिल्म की डिटेल्स और ट्रेन के पहियों की फुटेज दिखाई गई है जो दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाएगी
The Sabarmati Report Bollywood Movie
| निर्देशक | रंजन चंदेल |
|---|---|
| निर्माता | शोभा कपूर, एकता कपूर |
| अभिनेता | विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा |
| संगीतकार | – |
| स्टूडियो | बालाजी मोशन पिक्चर्स |
| प्रदर्शन तिथि(याँ) | 15 नवंबर, 2024 |
| बजट | ₹100 crore |
| भाषा | हिन्दी |
द साबरमती रिपोर्ट Latest Video
The Sabarmati Report News
Parliament में हुई फिल्म साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन, कंगना ने बांधे तारीफों के पुल: The Sabarmati Report Screening
The Sabarmati Report Parliament Screening PM Narendra Modi Reaction: विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म साबरमती रिपोर्ट की आज संसद में एक विशेष स्क्रीनिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ…
द साबरमती रिपोर्ट अन्य विवरण
| लिखित | अर्जुन भांडेगांवकर, अविनाश सिंह तोमर |
| कहानी | असीम अरोरा |
| छायांकन | अमलेंदु चौधरी |
| संपादित | मनन सागर |
| वितरित | बालाजी मोशन पिक्चर्स |
| देश | भारत |
द साबरमती रिपोर्ट स्टार कास्ट
- Vikrant Massey
- Raashi Khanna
- Ridhi Dogra
- Tushar Phulke
द साबरमती रिपोर्ट वीडियो
द साबरमती रिपोर्ट तस्वीरें






FAQ | द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट में किन सितारों ने काम किया है?
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन है?
विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट से पहले कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी?


