Thama: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद दिनेश विजान एक और ब्लडी लव स्टोरी बेस्ड फिल्म लेकर आए हैं। इस बार वे ‘थामा’ के साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को बड़े पर्द पर दिखी। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान, रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आए। दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी ने इसका निर्माण किया है। जबकि मुंज्या जैसी सफल हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले आदित्य सरपोदार ने इसका डायरेक्शन किया है। यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई है।
थामा (Thama): Review of Review
The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)
‘थामा’ एक रोमांचक अंदाज़ में खत्म होती है, जो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के अगले चैप्टर की झलक दिखाती है। मज़ेदार ह्यूमर, दमदार परफॉर्मेंसेज़, शानदार विजुअल्स और क्रिएटिव VFX के साथ यह फिल्म पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर है और ‘स्त्री’ यूनिवर्स को ज़िंदा और रोमांचक बनाए रखती है।
NDTV (एनडीटीवी)
‘थामा’ इंटरवल के बाद रफ्तार पकड़ लेती है। कहानी रहस्य और रोमांच से भर जाती है, जिससे दर्शक और गहराई से जुड़ जाते हैं। पूरी फिल्म शुरू से अंत तक मनोरंजन से लबरेज़ है, जबकि इसका क्लाइमैक्स सचमुच आपको हैरान कर देगा। कुल मिलाकर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म हॉरर, ह्यूमर और ड्रामा का ऐसा मज़ेदार कॉम्बिनेशन है जिसे आप फैमिली के साथ बेझिझक एंजॉय कर सकते हैं।
इंडिया टुडे (India Today)
आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री कुछ पलों में असरदार तो लगती है, लेकिन ज़्यादातर समय फीकी रहती है। उनकी प्रेम कहानी अधूरी और बनावटी महसूस होती है। ‘भेड़िया’ यूनिवर्स से जुड़ाव भी ज़बरदस्ती जोड़ा गया लगता है, हालांकि वरुण धवन का कैमियो कहानी में थोड़ी जान डाल देता है। सबसे बड़ी कमी नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यक्षासन है न डराता है, न प्रभावित करता है, बस एक शोरगुल वाला किरदार बनकर रह जाता है।
कोईमोई (Koimoi)
आयुष्मान खुराना रोमांस और इमोशन दोनों में शानदार हैं। रश्मिका मंदाना तारका के रूप में प्रभावी हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ जगह ज़रूरत से ज़्यादा एक्टिंग करते दिखते हैं। फैसल मलिक रहस्यमयी कॉप के रूप में अच्छे हैं, परेश रावल मज़ेदार पिता बनकर छा जाते हैं। गीता अग्रवाल परफेक्ट स्क्रीन मदर हैं, रचित सिंह और राज प्रेमी बेताल के रूप में दमदार हैं, और सत्यराज व वरुण धवन अपने कैमियो से रंग जमा देते हैं।
गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)
इंटरवल के बाद फिल्म रहस्य, रोमांच व हास्य का मज़ेदार संगम पेश करती है। आयुष्मान खुराना पूरे आत्मविश्वास से छाए रहते हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ताड़का के रूप में आकर्षक दिखती हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यक्षासन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, पर वरुण धवन का कैमियो फिल्म में नई जान डाल देता है। शानदार विजुअल्स और क्रिएटिव VFX इसे विजुअली समृद्ध बनाते हैं। कुल मिलाकर, फिल्म एक मनोरंजक लेकिन थोड़ी असमान राइड है जो ‘स्त्री’ यूनिवर्स को आगे बढ़ाती है।
ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)
#Thamma ⭐⭐⭐⭐ Most engaging Screenplay.Nicely connected dots between movies of #MHCU .The most satisfying part was the cameos.
— Abhishek Mahapatra (@AMahapatra90903) October 21, 2025
Disappointing thing was nawaz impact was very low,but hopefully in future he will be used more.@amarkaushik @MaddockFilms made franchise very well
Just Watched #Thamma
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) October 20, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️½ (4.5/5)
A total entertainer! A blend of humour, horror, emotion, and desi folklore that keeps you hooked till the last frame.#AyushmannKhurrana delivers a career-best act — balancing fear & comedy like a pro.
#RashmikaMandanna shines bright in a… pic.twitter.com/wwJt64B9nN
Movie Review- #Thamma Waowww⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️it's a film that leaves you thoroughly entertained and completely satisfied.
— Love.prem98 (@LPrem98) October 18, 2025
The direction is simply superb, showing a masterful understanding of how to captivate the audience and make the picture look good to everyone.
Every single… pic.twitter.com/Df2SCECYBI
#Thamma .. Review #ThammaThisDiwali.
— A K MISHRA (@Sk_2k24) October 21, 2025
🔥 Thamma has set a new benchmark.
💪 Our Avengers moment is here and its called THAMMA
Best cameo by Abhishek banarjee and #VarunDhawan 🔥🔥👌👌
its just the beginning of the horror universe 3/5 🔥🔥🔥 https://t.co/FnHudbzfml pic.twitter.com/aopiNB5rbN
रिलीज़ हुआ थामा का ट्रेलर
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। रोंगटे खड़े करने वाला ये ट्रेलर नवाजुद्दीन सिद्दिकी और परेशा रावल के किरदार को भी खूबसूरती से पेश करता है।
‘थामा’ के टीज़र ने किया इम्प्रेस
‘थामा’ का टीजर मैडॉक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। महज कुछ सेकंड का यह वीडियो दर्शकों को रोमांस और डर के अनोखे मेल का अहसास कराता है। टीजर की शुरुआत जंगल के सीन से होती है, जहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। यहां एक सवाल गूंजता है- “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” इस पर रश्मिका का जवाब आता है-“100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।”
यह डायलॉग फिल्म के प्लॉट की ओर इशारा करता है, जहां प्यार और अनंत का वादा किसी अलौकिक रहस्य से जुड़ा हुआ लगता है।
थामा में रश्मिका मंदाना का किरदार ‘तारका’
लुक पोस्टर के मुताबिक, रश्मिका मंदाना फिल्म थामा में ‘तारका’ के किरदार में नजर आएंगी। कैप्शन में लिखा गया है— “हम पेश कर रहे हैं रश्मिका मंदाना को तारका के रूप में, जो पहली किरण है।” पोस्टर में रश्मिका हरे गाउन में बेहद तीखे अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
थामा में आयुष्मान खुराना का किरदार ‘आलोक’
फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना का किरदार ‘आलोक’ होगा। उनका पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा— “हम पेश कर रहे हैं आयुष्मान खुराना को आलोक के रूप में, जो मानवता की आखिरी उम्मीद है।” बाकी लुक्स की तुलना में आयुष्मान का अंदाज ज्यादा शांत और संयमित दिखाई देता है।
थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खतरनाक लुक ‘यक्षासन’
फिल्म थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘यक्षासन’, यानी “अंधकार का राजा” बने नजर आएंगे। उनके लुक पोस्टर में उनका अंदाज बेहद खतरनाक और विलेनियस दिखता है, जो फिल्म के हॉरर और रोमांच को और गहराई देगा।
थामा में परेश रावल का किरदार ‘राम बजाज गोयल’
फिल्म थामा में परेश रावल का किरदार ‘मिस्टर राम बजाज गोयल’ होगा। मेकर्स ने उनका पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, “पेश कर रहे हैं परेश रावल को मिस्टर राम बजाज गोयल के रूप में, जो हमेशा कॉमेडी में ट्रैजेडी ढूंढते हैं।“ उनके इस दिलचस्प किरदार से फिल्म में हास्य और गंभीरता का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।
‘थामा’ फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट
दिनेश विजान ने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसमें पहली बार आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। इस मेगा मूवी का नाम ‘थामा’ होगा। वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मैडॉक फिल्म ने अपने इंस्टा पोस्ट मे लिखा है, “ दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी… दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है।”
Thama Bollywood Movie
| निर्देशक | आदित्य सरपोदार |
|---|---|
| निर्माता | दिनेश विजान |
| अभिनेता | आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना |
| संगीतकार | सचिन सांघवी ,जिगर सरैया |
| स्टूडियो | मैडॉक फिल्म्स |
| प्रदर्शन तिथि(याँ) | २१, अक्टूबर 2025 |
| बजट | ₹100 crore |
| भाषा | हिन्दी |
थामा Latest Video
Thama News
‘थामा’ टीज़र रिलीज़, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी में छिपा है हॉरर ट्विस्ट
Thama First Teaser Released: दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा को हॉरर-कॉमेडी का नया स्वाद दिया है। ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिया था। अब…
‘थामा’ का फर्स्ट लुक आउट, स्त्री-मुंज्या और भेड़िया को पीछे छोड़ धमाका करेगी ये हॉरर कॉमेडी
Thama First Look Out: हॉरर-कॉमेडी का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने वाला है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किए गए इस वीडियो ने दर्शकों में…
‘War 2’ के साथ होगा ‘Thama’ का टीजर रिलीज, पहली बार साथ दिखेंगे रश्मिका और आयुष्मान
Dinesh Vijan To Launch Thama Teaser With War 2: इस साल 2025 में बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक और बड़ा धमाका होने जा रहा है। ‘मुंझिया’ और ‘स्त्री 2’ के बाद डायरेक्टर दिनेश विजन एक बार फिर मेगा फिल्म ‘थमा’ लेकर आ रहे…
हॉरर फिल्म ‘थामा’ में हुई इस बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, वैम्पायर आयुष्मान खुराना का करेंगे सामना: Thama Movie Cast
Thama Movie Cast: मशहूर फिल्ममेकर दिनेश विजान भेड़िया, स्त्री और मुंज्या के बाद अपनी नई हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ ला रहे हैं। अब दिनेश अपनी इस नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर के किरदार…
थामा अन्य विवरण
| लिखित | अरुण फुलारा, निरेन भट्ट |
| कहानी | अरुण फुलारा |
| छायांकन | अभिनन्दन रामानुजम |
| संपादित | |
| वितरित | मैडॉक फिल्म |
| देश | भारत |
थामा स्टार कास्ट
- Ayushmann Khurrana
- Rashmika Mandanna as Heroine
- Nawazuddin Siddiqui
- Paresh Rawal
- Aparshakti Khurana
- Vinay Pathak
- Sapthami Gowda
- Aasif Khan
थामा वीडियो
थामा तस्वीरें








FAQ | थामा
थामा फिल्म कब रिलीज होगी?
थामा फिल्म में किन सितारों ने काम किया है?
थामा फिल्म के निर्देशक कौन है?
थामा फिल्म की कहानी क्या है?










