छावा-द ग्रेट वॉरियर (Chhaava The Great Warrior)
Chhaava The Great Warrior

Chhaava The Great Warrior: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की एतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ शुक्रवार, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित छत्रपति संभाजी महाराज पर बनने वाली यह फिल्म छावा: द ग्रेट वॉरियर डॉक्टर जय सिंग राव पवार की किताब छत्रपती संभाजी स्मारक पर आधारित है। फिल्म को वैभव भोर व सनी रजानी द्वारा निर्मित किया जा रहा है और इसे मल्हार पिक्चर कंपनी ने प्रस्तुत किया है।

The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)

Rating: 3.5 out of 5.

फिल्म पूरी तरह विक्की कौशल की है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने इस मुख्य किरदार के लिए अपना खून, पसीना और आंसू बहा दिए हैं। वह अपने भीतर की आग को बाहर लाते हैं, अपने रुद्र अवतार को हावी होने देते हैं और हर दृश्य में शेर की तरह दहाड़ते हैं, जिससे आपकी नज़रें उनसे हट ही नहीं पातीं। यह उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है, और इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। “छावा” की उत्कृष्टता इसके जबरदस्त क्लाइमैक्स में है। काश फिल्म रहमान के संगीत पर कम और अपनी मजबूत कहानी पर ज्यादा भरोसा करती, क्योंकि संगीत ज्यादातर जगहों पर असंगत लगता है।

NDTV (एनडीटीवी)

Rating: 2.5 out of 5.

एक्टिंग की बात करें तो विक्की कौशल ने अपना सबकुछ इस फिल्म में झोंक दिया है। अब फिल्म उनकी है, बड़ा बजट है और प्रोड्यूसर्स ने इतना बड़ा दांव खेला है तो यह उनके लिए करना जरूरी भी था। उनका काम अच्छा है, लेकिन उनका डायलॉग डिलिवरी एक दो मौकों को छोड़कर रोंगटे खड़े नहीं करती है। औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना छा गए हैं। रश्मिका मंदाना का काम ठीक-ठाक है।

इंडिया टुडे (India Today)

Rating: 3 out of 5.

निर्देशक लक्ष्मण उटेकर इस बेहद महत्वाकांक्षी यात्रा पर पूरी ईमानदारी के साथ निकलते हैं, लेकिन फिल्म में जो कमी महसूस होती है, वह है भावनात्मक जुड़ाव। बैकग्राउंड म्यूजिक इतना लाउड है कि यह फ्रेम में कैरेक्टर्स की भावनाओं को व्यक्त करने के प्रयास को दबा देता है। क्लाइमैक्स बड़े पर्दे पर देखे जाने वाले सबसे विचलित करने वाले और हिंसक अंत में से एक है। इसे विक्की की परफॉर्मेंस के लिए देखें। उनके कला के प्रति समर्पण की कोई तुलना नहीं।

कोईमोई (Koimoi)

Rating: 3.5 out of 5.

विक्की कौशल की शानदार प्रस्तुति, रौंगटे खड़े कर देने वाले संवाद, दमदार बैकग्राउंड स्कोर, भव्य युद्ध दृश्य, प्रभावशाली कॉस्ट्यूम, मेकअप, प्रोडक्शन डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी—ये सभी मिलकर छत्रपति संभाजी महाराज को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि देने के फिल्म के मूल संदेश को सशक्त बनाते हैं। अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने अपने प्रदर्शन में काफी मेहनत की है, लेकिन उनके किरदारों में वह प्रभावशाली आभा नहीं है जो विक्की की भव्यता के साथ मेल खा सके।

गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)

Rating: 3 out of 5.

अगर आप विक्की कौशल के फैन हैं, तो इसे बड़े पर्दे पर मिस नहीं किया जा सकता। विक्की कौशल के प्रशंसकों के लिए यह किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। जब आपको लगा कि ‘सैम बहादुर’ के बाद विक्की कौशल किसी बायोपिक में और अधिक न्याय नहीं कर सकते, तभी ‘छावा’ आ जाती है। छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में उनका अभिनय एकदम परिपूर्ण है। क्लाइमैक्स के यातना वाले दृश्य में विक्की का अभिनय निश्चित रूप से कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। निःसंदेह, वह इस फिल्म की आत्मा हैं।

ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)

जल सा प्रबल, सैलाब सा उठा, वो हिंदवी स्वराज्य का रक्षक, छावा था! कुछ इस तरह लिखते हुए विक्की कौशल ने एक नया प्रोमो शेयर किया है।

ए आर रहमान का यह गाया रोंगटे खड़े करता है। इस गाने में फिल्म की आत्मा बसती है। विक्की कौशल का इस गाने पर अभिनय बेहतरीन है।

मैड्डोक ने यह शेयर करते हुए वीडियो शेयर किया है कि ‘छाव की दहाड़, शत्रु पे गरजेगी, वो तलवार बनके बरसेगा, वो शेर शिव का अंश है, आंधी की तरह आया है!’

इस गाने के ज़रिए छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई है। इसे बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसे विक्की ने यह कहते हुए शेयर किया , ‘कुछ बंधन समय से परे, शब्दों से परे होते हैं, जो इतिहास में हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावी है और खूबसूरती के साथ पेश किया है।

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का पावरफुल टीजर रिलीज हो गया है। इस मूवी में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी दिखाती ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।छावा के टीजर में विक्की इंटेंस वॉर सीन्स परफॉर्म करते दिख रहे हैं। टीजर छत्रपति संभाजी महाराज के इंट्रोडक्शन के साथ शुरू होता है। जिसकी पावरफुल लाइन है- छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा। टीजर में विक्की एक बहादुर सैनिक की तरह लड़ते नजर आ रहे हैं।हजारों सैनिकों से वो अकेले शेर की तरह लड़ रहे हैं। खून से लथपथ विक्की को दुश्मनों पर वार करता देख एक बार को आपकी आंखें फटी रह जाएंगी।

फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग हुई शुरू

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा: द ग्रेट वॉरियर’ अपने एलान के बाद से ही लाइमलाइट में है। फिल्म की कहानी महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। वहीं, अब मूवी के शूटिंग शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने इसे हेडलाइंस में ला दिया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना महज तीन दिन बाद यानी 16 अक्तूबर से मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

Chhaava Bollywood Movie

निर्देशकलक्ष्मण उतेकर
निर्मातादिनेश विजन
अभिनेताविक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना
संगीतकारएआर रहमान
स्टूडियोमैडॉक फिल्म्स
प्रदर्शन तिथि(याँ)6 दिसंबर 2024
बजट₹100 crore
भाषाहिन्दी
CHAVA Bollywood Hindi Movie


छावा Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

chhaava News

औरंगजेब पर साउथ एक्टर का बयान: “मन कर रहा है दो-तीन लगा दूं!”: Vijay Deverakonda On Aurangzeb

Vijay Deverakonda On Aurangzeb: हैदराबाद में सूर्या की आने वाली फिल्म ‘रेट्रो’ के वीकेंड प्री-रिलीज इवेंट में एक्टर विजय देवरकोंडा चीफ गेस्ट थे। इवेंट में विजय ने बताया कि हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ देखी और यह…

‘छावा’ का काम तमाम करेंगी ये दो बड़ी फ़िल्में, एडवांस बुकिंग में मची होड़: Upcoming Movies 2025

Upcoming Movies 2025: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए 13 दिनों में 385 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे यह भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐतिहासिक फिल्म बन गई है। फिल्म ने ‘बाहुबली 2’…

छावा के सेट पर एक दूसरे से बात नहीं करते थे विक्की कौशल-अक्षय खन्ना, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!: Chhaava Details

Chhaava Details: हाल ही में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला है। इसके ट्रेलर ने फैंस को हिला के रख दिया।अब लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर…

‘छावा’ के टीजर में वीर योद्धा के रूप में छा गए विकी कौशल: Chhaava Teaser Release

Chhaava Teaser Release: ‘उरी’, ‘उघमसिंह’ और ‘सैम बहादुर’ में बेमिसाल अदाकारी से किरदारों को जीवंत करने वाले विकी कौशल एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार हैं। इस बार वे एक पीरियॉडिक फिल्‍म में वीर योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं।…

छावा अन्य विवरण

लिखितऋषि विरमानी
कहानीलक्ष्मण उतेकर
छायांकन
संपादित
वितरितमैडॉक फिल्म्स
देशभारत
छावा अन्य विवरण

छावा स्टार कास्ट

छावा वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video


छावा तस्वीरें

FAQ | छावा

विक्की कौशल की नई फिल्म कौन सी है?

विक्की कौशल जल्द एतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं।

‘छावा’ फिल्म में हीरोइन कौन है?

‘छावा’ फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना हैं।

‘छावा’ फिल्म किसकी जिंदगी पर आधारित है?

फिल्म की कहानी महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।

‘छावा’ फिल्म को किसने डायरेक्ट किया है?

फिल्म को राहुल जर्नादन ने डायरेक्ट किया है।