गर्मियों में बगल की बदबू को दूर करेगा घर में मौजूद एलोवेरा जेल, जानिए इस्तेमाल का तरीका: Aloe-Vera Gel For Armpit Odour
Aloe-Vera Gel For Armpit Odour

Aloe-Vera Gel For Armpit Odour: समर सीजन में तपती गर्मी के कारण पसीना आना एकदम आम बात है। लेकिन आपने कई लोगों को देखा होगा जिन्हें अन्य लोगों से मुकाबले ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण उनके शरीर से हर समय बदबू आती रहती है। ज्यादा पसीना आना कई बार व्यक्ति के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। क्योंकि गर्मियों में पसीने की बदबू के साथ पसीने के दाग भी देखने में बहुत भद्दे नजर आते हैं। ऐसे में ऑफिस या कॉलेज जैसी जगहों पर दूसरे लोगों के बीच खुद ही शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। यूं तो ज्यादा पसीना आना या पसीने से बदबू आना किसी बड़ी चिंता का विषय नहीं है। लेकिन अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल से बनी ये मैजिकल होम रेमेडीज अपना सकते हैं। आइए जानते हैं

Also read : समर्स में रेडिएंट स्किन के लिए मैजिकल है पपाया, जानिए शानदार फायदे: Papaya for Skin In Summer

एलोवेरा जेल से गर्मियों में बगल की बदबू को दूर करने के साथ-साथ मिलते हैं, कई फायदे: Aloe-Vera Gel For Armpit Odour

हम सभी जानते हैं, एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक औषधि है। जो स्किन की अनगिनत समस्याओं के लिए ये मैजिकल रेमेडी के तौर पर काम आती है। एलोवेरा जेल में जीवाणुरोधी गुण मौजूद होते हैं, जो इसे पसीने के कारण होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ बदबू को दूर करने का बेहतरीन उपाय बनाते हैं। इसके अलावा एलोवेरा जेल बगल में पसीने के कारण होने वाली जलन और रेडनेस को खत्म करने का काम बखूबी करता है।

समर्स में बगल की बदबू से निजात पाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

Aloe-Vera Gel For Armpit Odour
Use aloe vera gel like this to get rid of armpit odor in summers.

एलोवेरा जेल

बगल की बदबू को दूर करने के लिए आपको एक फ्रेश एलोवेरा का पत्ता लेकर उसे काटने के बाद साफ करके जेल निकाल लेना है। और जेल निकालने के बाद हर रोज साबुन से नहाने के बाद
बगल को अच्छे से तोलिए से सुखाएं और उसके बाद एलोवेरा जेल को सीधा अपनी बगल में अप्लाई कर लेना है। तेजी से इफेक्ट देखने के लिए आप दिन में दो बार भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आप बगल की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू और एलोवेरा जेल

इस रेमेडी के लिए आपको तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल और लगभग आधा नींबू का रस चाहिए। इसके लिए आपको नींबू और एलोवेरा जेल लेकर इन्हें एक साथ अच्छे से मिला लेना है। इस जेल को तैयार करने के बाद अंडरआर्म्स को वाइप्स से अच्छे से साफ कर लें या साबुन से नहा लें। नहाने के बाद बगल को अच्छे से सुखा लें और सूखाने के बाद मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक बगल में लगा रहने दें। और 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। नींबू और एलोवेरा जेल बगल की बदबू को दूर करने का काम करते हैं। ध्यान रखें आपको ये रेमेडी
इस्तेमाल करते समय वैक्सिंग या शेविंग नही करनी है।

एसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जेल

अगर आप हर रोज काम के सिलसिले में घर से बाहर जाते हैं और आपके पास ज्यादा समय नहीं हैं। तो ये रेमेडी आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में कोई भी अच्छा एसेंशियल ऑयल जैसे टी ट्री ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। और इस मिक्सचर को हर रोज नहाने के बाद बगल को पोंछकर अप्लाई करना है। एसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जेल बगल से बदबू को खत्म कर आपको दिनभर फ्रेश रखने में मदद करते हैं। आप कम समय में भी इस आसान रेमेडी को आजमा सकते हैं।