Disha Patani’s Glamorous Ethnic Closet : बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत, ग्लैमरस और सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस दिशा पाटनी बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और फिटनेस के साथ-साथ अपने वर्सेटाइल फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल के लिए बेहद पसंद की जाती हैं। दिशा पाटनी वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ एथेनिक लुक्स को भी अपने स्टाइल में एलिवेट करना बखूबी जानती हैं। और हर एथेनिक आउटफिट में किसी शोस्टॉपर से कम नजर नहीं आती हैं। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन दिशा के खास एथेनिक क्लोसेट की बात करें तो आप भी इस दिवाली पार्टी के लिए ग्लैमरस लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फेस्टिवल सीजन की स्पेशल दिवाली पार्टीज अब शुरू होने होने वाली हैं। जिसके लिए आप दिशा के वार्डरोब से ट्रेंडी ट्रेडिशनल लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Also read: फेस्टिवल सीजन के लिए पंजाबी क्वीन सोनम बाजवा से लें, स्टाइलिश सूट इंस्पिरेशन: Sonam Bajwa Suits
दिशा पाटनी के सुपर स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट्स देख करें दिवाली पार्टी लुक रीक्रिएट: Disha Patani’s Glamorous Ethnic Closet
परफेक्ट येलो नेट साड़ी विद स्ट्रैपी ब्लाउज
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इस लुक में येलो कलर की बेहद खूबसूरत सिक्विन नेट साड़ी को सुपर स्टाइलिश और हॉट स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप भी खास दिवाली पार्टी पर हॉट साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं। तो दिशा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर लाइट पेस्टल कलर की सिक्विन साड़ी को हॉट स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन के साथ पेयर कर सकती हैं। और पार्टी में स्पॉटलाइट चुरा सकती हैं।
दिशा का स्टनिंग स्काई ब्लू लहंगा लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने यूनिक, स्टाइलिश और बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में दिशा के इस हॉट लुक की बात करें तो दिशा ने बेहद खूबसूरत और स्टनिंग स्काई ब्लू सिक्विन लहंगे को सुपर ट्रेंडी कॉरसेट ब्लाउज और लाइट वेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। ये खास फेस्टिव रेडी शाइनी आउटफिट दिशा के स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। ऐसे में आप भी दिशा के इस लुक से फेस्टिव आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्राई करें दिशा का ग्लिटरी गोल्डन शरारा सेट
ये बेहद खूबसूरत गोल्डन शिमरी शरारा सेट बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के एथेनिक वार्डरोब का एक और खूबसूरत मास्टरपीस है। जो किसी भी खास फेस्टिवल और पार्टी में आपको सुपर हॉट और रॉयल लुक दे सकता है। इस लुक में दिशा ने मस्तानी स्टाइल खूबसूरत शरारा सेट को स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। आप भी दिवाली के लिए दिशा की तरह ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं। तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
प्लेन ग्रीन साटन साड़ी में वाइब्रेंट लुक
किसी भी खास पार्टी को फेस्टिव वाइब देने के लिए साड़ी के बढ़िया आउटफिट ऑप्शन भला क्या हो सकता है। इस लुक में दिशा ने बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट ग्रीन प्लेन साटन साड़ी को हॉट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस लुक में प्लेन साड़ी पर दी गई गोल्ड लेस डिटेलिंग इसे फेस्टिव स्पेशल लुक दे रही है। आप भी दिवाली पार्टी पर एफर्टलेस ड्रेप चाहती हैं, तो दिशा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
