शोभिता के स्टाइलिश आउटफिट्स
Sobhita Dhulipala Hot looks

Sobhita Dhulipala Hot looks : मेड इन हेवन” से लेकर “द नाइट मैनेजर” तक हर ओटीटी शोज से दर्शकों के मन को मोह लेने वाली एक्ट्रेस शोभिता अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेहद खूबसूरत और बोल्ड लुक्स से अपने फैंस की तारीफें बटोरती नजर आती हैं। शोभिता अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ काफी स्टाइलिश भी हैं, जो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक को बड़ी खूबसूरती और स्टाइलिश तरीके से कैरी करना बखूबी जानती हैं। आज हम सोशल मीडिया पर शोभिता के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कुछ ट्रेडिशनल लुक्स लेकर आए हैं। आप भी इन लुक्स को देख शोभिता के जबरदस्त फैशन सेंस का अंदाजा लगा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

Also read : करीना कपूर की शादी की ज्वेलरी से लेकर ट्रेंडी लुक्स ने साबित किया कि वो हैं ट्रेंड सेटर: Kareena Trendy Looks

“मेड इन हेवन” की एक्ट्रेस शोभिता के हॉट लुक्स सोशल मीडिया पर बटोर रहे हैं, खूब तारीफें : Sobhita Dhulipala Hot looks

सुपर स्टाइलिश मेटैलिक साड़ी

इस ट्रेडिशनल साड़ी लुक में शोभिता काफी बोल्ड, खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं। शोभिता ने इस लुक में ‘मनीष मल्होत्रा’ की सुपर हॉट डिजाइनर साड़ी को सुपर हॉट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इस लुक में शोभिता ने मिनिमल ज्वेलरी और ग्लोसी मेकअप किया है। जो इस लुक को खूबसूरती से कंप्लीमेंट कर रहा है।

खूबसूरत अप्सरा वाला लुक

शोभिता का ये यूनिक और सबसे खास लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शोभिता ने इस लुक में पीली बनारसी साड़ी को बहुत ही यूनिक तरीके से स्टाइल किया है। इस लुक में उनकी ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र है, शोभिता ने शीश पट्टी के साथ-साथ गोल्डन झुमकियाँ, चूड़ियां, अंगूठी और गले में डबल लेयर नेक पीस को कैरी किया है। शोभिता का ये लुक फैंस की खूब तारीफें बटोर रहा है।

नियोन साड़ी और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी

एक्ट्रेस शोभिता अपने हर साड़ी लुक से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। शोभिता ने इस लुक में नियोन साड़ी को बड़े ही स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया है। शोभिता ने नियोन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और लॉन्ग केप के साथ कैरी किया है। इस लुक में न्यूड बेस स्मोकी आई मेकअप, सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड हैंड ज्वेलरी, रिंग और खूबसूरत बन के साथ कंप्लीट किया है।

डीप वी नेक अनारकली

शोभिता का यह पिंकिंश टोन अनारकली उन्हें काफी खूबसूरत और सेक्सी लुक दे रहा है। इस लुक में शोभिता ने फ्लावर प्रिंटेड न्यूड पिक अनारकली को मैचिंग हाई हील्स और कंट्रास्ट कलर खूबसूरत नेक चोकर के साथ स्टाइल किया है। इस आउटफिट में शोभिता का बोल्ड डीप वी नेक उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

एंबेलिश्ड ऑफ-व्हाइट साड़ी

शोभिता का इस सुपर हॉट और क्लासी साड़ी लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक को शोभिता ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया है। शोभिता इस लुक में काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। आजकल इस तरह की साड़ियां मार्केट में काफी ट्रेंड कर रही हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...