Do not comb wet hair
Do not comb wet hair

गीले बालों में कंघी करने से हो सकते हैं ये नुकसान: Combing Wet Hair

Combing Wet Hair : गीले बालों में कंघी करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं गीले बालों में कंघी क्यों नहीं करना चाहिए?

Combing Wet Hair : कंघी का इस्तेमाल अक्सर हम अपने उलझे बालों को सुलझाने के लिए करते हैं या फिर बालों को स्टाइलिश का लुक देने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही तरीके से कंघी करते हैं, तो इससे बालों के टेक्चर में सुधार किया जा सकता है। जी हां, कंघी आपके बालों की परेशानी को कम करने में प्रभावी हो सकता है। वहीं, अगर आप इसका प्रयोग गलत तरीके से करते हैं, तो इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए हमें सही तरीके से कंघी करना चाहिए। हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो जल्दबाजी की वजह से गीले बालों में अपने बालों को कंघी की मदद से सुलझाने लग जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपके बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं गीले बालों में कंघी करने से क्या नुकसान हो सकता है?

Also Read : सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है अखरोट का तेल

Combing Wet Hair Effects
Combing Wet Hair Effects on Hair Fall

दरअसल, जब आप गीले बालों में कंघी करते हैं, तो इससे स्कैल्प पर जोर पड़ता है। क्योंकि इस दौरान स्कैल्प के रोमछिद्र खुले हुए होते हैं, जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं। साथ ही इसकी वजह से आपके बाल जड़ से भी टूट सकते हैं।

अगर आप रोजाना गीले बालों में कंघी करते हैं, तो इससे आपके बालों का वॉल्यूम कम हो सकता है। साथ ही बाल काफी ज्यादा डैमेज हो सकता है। इसलिए हमेशा जब बाल अच्छे से सूख जाए, तभी कंघी करने की सलाह दी जाती है। सबसे बेहतर है कि आप बाल धोने के करीब 1 से 2 घंटे बाल ही अपने बालों में कंघी करें।

गीले बालों में कभी भी कंघी नहीं करना चाहिए। बेहतर है कि जब आपके बाल पूरी तरह से सूख जाए, तभी आप कंघी का इस्तेमाल करें। कंघी करने से पहले अपने बालों में सीरम लगाएं, ताकि आपके बाल सॉफ्ट हो जाएं। इससे बालों पर कंघी करते समय ज्यादा जोर नहीं पड़ता है। साथ ही उलझे बालों की गांठे नहीं पड़ती हैं।

right way of combing
right way of combing

ध्यान रखें कि अगर आपके बालों में काफी ज्यादा गांठे बनी है, तो इसे कंघी के बजाय अपने हाथों की उंगलियों से सुलझाने की कोशिश करें। इसके बाद ही अपने बालों में स्कैल्प से लेकर सिरे तक कंघी करें। इससे आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। साथ ही बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

कंघी करते समय अगर आप अपने बालों को दो हिस्सों में बांटकर कंघी करते हैं, तो इससे कंघी करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। कोशिश करें कि कंघी करने के दौरान बालों के छोटे-छोटे हिस्से लें। इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं।

Frizzy hair
Frizzy hair

बालों में कंघी करते समय अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपके बाल काफी हद तक हेल्दी हो सकते हैं। हालांकि, अगर आपके बाल काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अपने हेयर केयर एक्सपर्ट की मदद लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...