fifty shades freed novel in Hindi
fifty shades freed novel in Hindi

fifty shades freed novel in Hindi: “मैं तो तुम्हें सारा दिन चूमना पसंद करता पर तुम्हारा नाश्ता ठंडा हो रहा है।” वह मेरे होठों के पास आकर बोला। ओह यह तो फिर से तैयार है।

“खाओ।” मैंने उसकी वासना से भरी निगाहों के तले उसांस भरी और अपनी आई वी को संभालते हुए उठ कर बैठ गई। उसने मेरे सामने मेरा नाश्ता सजा दिया।

“पता है…ब्लिप एक लड़की भी हो सकती है।”

उसने बालों में हाथ फेरा। “ओह दो औरतें! ” उसके चेहरे पर भय के साए लहरा गए।

“सत्यानाश! क्या तुम बेटी नहीं चाहते?”

“नहीं ऐसा नहीं। बस उसे स्वस्थ होना चाहिए। खाओ।” उसने बात बदलते हुए कहा

“मैं खा रही हूं। मैं खा रही हूं। ग्रे!! ” आज उसकी आंखों के कोने में चिंता की लकीरें हैं। वह अभी इस खबर से उबर नहीं पाया। उसने आरामकुर्सी पर बैठ कर अखबार ले लिया।

मैं नाश्ता करती रही और वह मुझे अखबार पढ़कर सुनाता रहा। इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता था कि मैं क्या सुन रही थी। मुझे उसकी आवाज सुनना अच्छा लग रहा था। बेशक सभी सुरक्षित हैं और मैं अपने पति के पास हूं। इससे बड़ा सुकून और क्या होगा।

मैं समझती हूं कि बच्चे को लेकर उसके मन में डर है। पर इतना डर क्यों है? मैं उससे इस बारे में और बात करना चाहती थी ताकि उसका डर कुछ कम हो जाए। हो सकता है कि उस औरत ने इसके दिमाग में कुछ और भर दिया हो। उसे ग्रेस व कैरिक के रूप में इतने अच्छे मां-बाप मिले हैं। फिर समझ नहीं आता कि वह इतना डरा क्यों हुआ है।

मैं कुछ और बात करना ही चाहती थी कि कमरे में क्लार्क जासूस ने कदम रखा। मेरे पति ने उसका खास स्वागत नहीं किया पर उसे तो अपना काम करना ही था।

क्रिस्टियन ने उसे यह कहकर टालना चाहा कि मुझे आराम करना चाहिए पर उसका कहना था कि वह जितनी जल्दी रूटीन की पूछताछ कर लेगा बात खत्म हो जाएगी। मैंने करीब आधे घंटे में उस दिन की सारी कारवाई सुना दी और इस दौरान मेरे पति के चेहरे पर गुस्से और बेबसी के मिले-जुले भाव आते रहे।

क्रिस्टियन ने जानना चाहा कि हाइड की जमानत किसने दी थी परंतु जासूस ने नहीं बताया। उसके जाने के बाद डॉक्टर आए और मुझे देखने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी।

“मिसेज ग्रे! अगर आपका सिर चकराए या कुछ धुंधला दिखे तो आपको फौरन अस्पताल आना होगा।” उन्होंने कहा

मैंने वहां से छुट्टी पाते ही अपने डैड से मिलना चाहा।

“क्या उन्हें बेबी के बारे में पता है?” मैंने अपने पति से पूछा

“नहीं मुझे लगा था कि शायद तुम उन्हें ये बताना चाहो। मैंने तो तुम्हारी मॉम को भी नहीं बताया।”

थैंक्स!!!

“मेरी मॉम जानती हैं। उन्होंने तुम्हारा चार्ट देख लिया था। मैंने सिर्फ डैड को बताया था। मॉम कहती हैं कि लोग अक्सर बारह सप्ताह के बाद ही दूसरों को बताते हैं।”

“मुझे नहीं लगता कि मैं अभी रे से यह बात करने के लिए तैयार हूं।” मैंने कहा

“वैसे बता दूं। वे बहुत गुस्से में हैं और उनका कहना है कि मुझे तुम्हारी ठुकाई लगानी चाहिए।”

ओह!

“टेलर कुछ कपड़े ले आएगा। तुम कपड़े बदल कर चलना।”

रे के पास पहुंची तो उनका गुस्सा देखने लायक था। मैंने उन्हें कभी इतने गुस्से में नहीं देखा। मेरे पति ने हमें कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया।

रे ने ऐसे फटकार लगाई मानो मैं बारह साल की हो गई हूं।

“ओह डैड! प्लीज शांत हो जाओ।”

“डैड सॉरी”

“सॉरी!!!! मैं और क्रिस्टियन पिछले दो दिनों में जाने कितने साल बुढ़ा गए हैं।”

“सॉरी”

“मॉम भी तुम्हारे फोन के इंतजार में है।”

मैंने उनके गाल चूमे और उन्हें शांत किया।

“मैं बात करती हूं पर मुझे शूटिंग सिखाने के लिए थैंक्स”

यह सुन कर उन्हें अच्छा लगा।

मैंने उन्हें वादा किया कि मैं फिर कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करूंगी।

घर जाते समय मैंने स्वेयर को अनदेखा क्योंकि मैंने उसे पिछली बार बैंक के गेट पर गच्चा दिया था। मॉम के फोन पर सुबकियां ही सुबकियां सुनने को मिलीं। उन्हें निश्चिंत करना पड़ा कि मैं जल्दी ही मिलने आऊंगी।

अचानक ही मेरा पति परेशान दिखा।

“क्या हुआ?”

“वेल्क मुझसे मिलना चाहता है।”

“उसे हाइड के बारे में ऐसी जानकारी मिली है जो वह फोन पर नहीं बताना चाहता।”

बातें करते-करते हम घर आ गए। उस माहौल में आते ही पिछली बातें याद आ गईं और मैं रोने लगी। एक-एक वाक्य दिमाग में गूंजने लगा।

वह मुझे सीधा बाथरूम में ले गया। उसने मेरे कपड़े उतारे और गर्म पानी तैयार कर दिया। मैं भी नहाना चाहती हूं। बीते दिनों की एक-एक गंध को देह से दूर कर देना चाहती हूं। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उसने अपने भी कपड़े उतारे और मुझे छाती से लगा लिया। हम दोनों गर्म पानी के फव्वारे के नीचे मग्न खड़े हैं और मैं रोते-रोते सोच रही हूं कि अगर उस दिन वह मुझसे रूठ जाता तो? अभी के लिए तो मेरे लिए यही सबसे बड़ी तसल्ली है कि वह मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है।

उसने मेरे शरीर पर लगे घावों व चोटों को साबुन से धोया और उन्हें प्यार से चूमने लगा। मेरे नितंबों पर बहुत गहरे निशान थे। उन्हें देख कर तो उसका गुस्सा और भी बढ़ गया। मेरे एक-एक घाव को अपने होठों से सहलाने के बाद उसने बालों में शैंपू किया और नहाने के बाद मुझे बहुत चैन आ गया।

मैंने शरीर को पोंछते समय पूछा।

“मुझे तो यह समझ नहीं आया कि एलिजाबेथ ने उसका साथ क्यों दिया।”

“मैं जानता हूं।”

“क्या? तुम्हें किसने बताया।”

“क्लार्क से हिंट मिला था।”

ओह! जब मैं बेहोश थी तो वह मेरे कमरे में आया था पर मुझे उसकी कोई बात याद नहीं है।

“मुझे क्लार्क से पता चला था कि वह एलिजाबेथ को ब्लैकमेल कर रहा था। उसके पास अपनी सभी सहायिकाओं के साथ संबंध बनात
े हुए खींचे गए वीडियो हैं।”

“ओह।”

“उसे यह सब इसी तरह करना पसंद है।” अचानक ही उसका चेहरा पीला पड़ गया। दरअसल वह यह समझता है कि उसके और हाइड में बहुत सी समानताएं हैं।

मैंने उसे समझाना चाहा कि कुछ बुनियादी बातों के अलावा उनमें कोई समानता नहीं है। भला उसकी हाइड से तुलना कैसे हो सकती है पर वह मन ही मन यही समझता है। फिर उसने कहा

“चलो! हमें वेल्क से और जानकारी मिलेगी। अभी के लिए यही काफी है।”

मैंने उसे समझाया।

“तुम दोनों का अतीत उलझा हुआ था। इसके सिवा और कोई बात नहीं है।”

“एना! मैं तुम्हारे इस भरोसे को देख कर हैरान हूं। मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए थैंक्स! ”

फिर वह मुझे कपड़े पहनाकर किसी छोटे बच्चे की तरह पलंग पर ले गया और बाल सुखाने लगा। उसने बताया कि जब मैं बेहाश थी तो केट भी मिलने आई थी और वह भी बहुत गुस्से में थी। उसने बातों ही बातों में मुझे फिर से लताड़ा कि मैंने फिर कभी अपनी जान के साथ खिलवाड़ किया तो उसे मेरी पिटाई लगाने में कोई शर्मिंदगी नहीं होगी। मैं उसकी बाजुओं का तकिया बना कर लेट गई।

कुछ ही देर में मेरा मन उसके साथ के लिए मचलने लगा पर मेरी आंखों के डोरे देखते ही उसने लताड़ा

“बिल्कुल नहीं एना। मैं तुम्हारे शरीर पर खरोंचों के निशान देख चुका हूं। मेरा जवाब है, नहीं।”

मेरे लाख बहलाने के बावजूद वह मेरी बातों में नहीं आया और मेरे लिए लंच लेने जाने लगा। मिसेज जोंस ने हमारे लिए चिकन स्ट्यू बनाया था। वह बहुत ही स्वादिष्ट था। हम दोनों ने साथ बैठकर खाया परंतु खाते ही जाने क्या हुआ कि मुझे थकान-सी महसूस हो कर नींद आने लगी। शायद अभी शरीर में कमजोरी बहुत थी। उसने मुझे बिस्तर पर लिटाया और वहीं काम करने लगा।

दिन ढले आंख खुली तो वह वहीं आरामकुर्सी पर बैठा दिखा। उसके चेहरे का रंग स्याह था और हाथ में कुछ कागज थामे हुए थे। मैं समझ गई कि कुछ न कुछ तो हुआ ही है। उसने कहा

“अभी वेल्क आकर गया है। उसने कहा कि मैं उस कमीने से संबंध रखता था।”

“क्या हाइड तुम्हारा रिश्तेदार था?”

“नहीं..ऐसा नहीं था।”

“पहले तुम मेरे पास आओ”

मैंने उसे अपने पास बिस्तर में बुलाया। वह जूते और जुराबेंं उतार कर आ गया।

“मैं कुछ समझी नहीं। अब आराम से बताओ।”

“जब मैं अपनी मरी मॉम के साथ पाया गया तो ग्रेस के गोद लेने से पहले मुझे मिशीगन स्टेट की देख रेख में रखा गया था। मैं एक बालगृह में रहता था पर मैं उस समय को याद नहीं कर सकता।”

“तुम वहां कितने समय रहे?”

“शायद दो माह”

“कुछ कह नहीं सकते।”

“क्या मॉम डैड से पूछा”

“नहीं”

“शायद वे कुछ बता सकें।”

उसने मुझे दो तस्वीरें दिखाईं। मैंने लैंप जला लिया ताकि उन्हें देखा जा सके। एक तस्वीर में पुराना-सा घर दिखाया गया था और दूसरी तस्वीर में एक परिवार था। एक मां-बाप ने बच्ची को गोद में ले रखा था। दो बारह के करीब उम्र के लड़के थे और एक छोटा-सा तांबई बालों वाला लड़का दिखा। यह तो क्रिस्टियन है। मैंने उसे पहचान लिया।

“हां, मैं ही हूं।” वह बोला।

“वेल्क इन्हें लाया?”

“हां मुझे तो इनके बारे में कुछ याद नहीं था। मुझे मॉम और डैड का साथ तो याद है पर यह नहीं याद कि कभी मैं फॉस्टर माता-पिता के साथ भी रहा था।”

ओह मेरा पति अपनी ही जिंदगी की पहेली में किस कदर उलझ गया था। तस्वीर वाला एक लड़का जैक था। जो अपने चेहरे की कड़वाहट के पीछे अपने भावों को छिपाने की कोशिश में था।

जब जैक ने ईया के लिए मुझे फोन किया था तो यही कहा था कि अगर हालात कुछ और होते तो वह ग्रे की जगह होता।

कमीना कहीं का।

“क्या तुम्हें लगता है कि हाइड ने यह सब इसलिए किया क्योंकि ग्रे ने उसकी बजाए तुम्हें गोद लिया था?”

“कौन जाने। मैं उसकी परवाह नहीं करता।”

“शायद जब मैं इंटरव्यू के लिए गई तो वह जानता था कि हम एक-दूसरे से मिल रहे थे। तभी उसने मुझे फुसलाने की योजना भी बनाई।”

“मुझे नहीं लगता। वैसे हम उसकी कारवाई जानने के लिए देख सकते हैं कि उसने ये सब कबसे किया होगा। बार्नी के पास सारी तारीखें हैं। एना! उसने अपनी सारी सहायिकाओं के साथ यौन संबंध बनाए और उन्हें टेप कर लिया ताकि उनसे फायदा उठा सके।”

मैंने याद किया कि कैसे ऑफिस में मुझे बार-बार लगता था कि वह सही आदमी नहीं था। मेरे पति का कहना सही है। मैं अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं करती। ओह मैं उसके साथ न्यूयार्क जाना चाहती थी। अगर मेरे पति ने चाल न चली तो शायद मेरा भी कोई टेप तैयार होता। यह सोच कर ही रूह कांप गई।

“ओह शिट्! हम दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।”

“नहीं क्रिस्टियन! तुम उसके जैसे नहीं हो। तुम्हें अपने मॉम-डैड से बात करनेे जाना चाहिए।”

“हम उन्हें बुला लेते हैं।”

“नहीं हम जा सकते हैं।”

“तुम कार में नहीं जा सकोगी।”

नहीं मैं जा सकती हूं।

“तुम्हें आराम करना चाहिए।”

“वैसे आज शनिवार है। वे कहीं गए होंगे।”

“उन्हें फोन करो।” मैंने कड़ाई से कहा

शाम के सात बज रहे थे।

“डैड। एना ठीक है। हम घर आ गए हैं। वेल्क अभी गया है। उसने मेरा और डैट्रायट के फॉस्टर होम का कोई संबंध खोजा है। मुझे तो कुछ याद नहीं है।”

“हां…अच्छा आप आओगे। आ जाओ।”

उसने फोन रख दिया।

“गुड! मैं कपड़े बदल लेती हूं।”

“तुम कहीं नहीं जाओगी।”

अच्छा। मैंने उसे प्यार से सहलाया। उसने कुछ ही क्षण पहले मुझे अपने जीवन के सबसे अंधेरे कोने को दिखाने की हिम्मत दिखाई है।

जब हम बड़े कमरे में आए तो ग्रेस ने मुझे गले से लगा लिया। “एना डार्लिंग! मेरे दो-दो बच्चों की जान बचा ली। तुम्हें कैसे धन्यवाद दूं।”

मैं शरमा गई। कैरिक ने भी मेरा माथा चूम लिया।

तभी ईया आगे आ गई।

“मुझे उन गधों से बचाने के लिए बहुत-बहुत मेहरबानी।”

“ओह! ईया संभल कर! उसे दर्द हो रहा है।”

“ओह सॉरी!! ”

वह बहुत प्यारी दिख रही है। मैं भी आरामदेह कपड़ों में हूं।

ईया ने आगे जाकर भाई के कमर में हाथ डाल दिया।

क्रिस्टियन ने तस्वीर को मां के हाथों में दे दिया।

उन्होंने झट से अपने बेटे को पहचान लिया। कैरिक उन्हें संभालने आगे आ गए।

तभी टेलर आ गया। “मि. ग्रे! मिस कावना, उनके भाई और आपके भाई आ रहे हैं।”

“थैंक्स टेलर”

क्रिस्टियन हैरान रह गया।

ईया बोली। “ये वैलकम होम पार्टी है। मैंने उन्हें बुलाया है।”

“हम एक साथ खाना खाएंगे। ईया मेरी मदद करो।”

मैं उसे रसोई में ले गई और मेरा पति अपने मां-बाप को स्टडी में ले गया।

केट का गुस्सा देखने वाला था

“तू अपने-आप को समझती क्या है?”

“केट प्लीज! सारे मुझे यही लैक्चर दे रहे हैं।” उसने एक ही पल में मुझे अपनी बांहों में ले लिया।

“क्या तेरे पास अक्ल नहीं है। स्टील! पता है मुझे तेरी कितनी चिंता हो रही थी।” उसी आंखों से आंसू बहने लगे।

“केट! रोना बंद कर। मैं भी रो दूंगी।”

उसने कहा

“चल एक बात बताती हूं। हमने अगली मई में शादी की डेट रख ली है। तू ही मेरी सखी बनेगी।”

ओह शिट

मुझे तो अभी यह भी नहीं पता कि ब्लिप कब आने वाला है। शायद मई में ही आएगा। केट तो कुछ नहीं जानती।

मैंने उसे बधाई दे कर बांह से घेरा। तभी इलियट ने मुझे शैंपेन थमा दी

मेरा पति स्याह चेहरा लिए अपने मां-बाप के साथ बाहर आया।

“केट! ” उसने केट को औपचारिक अभिवादन किया।

केट ने वही जवाब दिया।

पति ने मुझे शैंपेन के लिए घूरा पर ग्रेस ने बचाव किया और कहा कि थोड़े सिप ले सकती हूं।

वे सब प्यार से एक साथ जा बैठे। कैरिक मेरे साथ रसोई में थे। मैंने पास जाकर पूछा कि क्या हुआ।

“वह बुरी तरह से दहल गया है। वह अपनी पिछली जिंदगी की बहुत सी बातें याद रखे हुए है। मेरे हिसाब से उसे याद नहीं होनी चाहिए थी। अच्छा लगा कि उसने हमें फोन किया। उसने बताया कि तुमने ऐसा करने को कहा था।”

“वह केवल तुम्हारी बात सुनता है।”

“एना। चलो बैठ जाओ। तुम थक रही हो। हम सब अचानक आ गए हैं।”

“आप सबको देख कर अच्छा लगा।”

मेरे एक और सिप लेने से पहले मेरे पति ने हाथों से गिलास छीन लिया।

सबके जाने के बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या कोई पता चला।

उसने बताया कि जब उसके मॉम डैड ने उसे गोद लेने की कारवाई शुरू की तो वह दो माह उन लोगों के साथ रह रहा था। उस दौरान यह जांच हो रही थी कि उसका कोई जीवित रिश्तेदार था या नहीं।

तभी उसे कुछ याद आया।

“ओह मैं जिनके साथ रहता था। वे मि. कोलियर मुझे बेबी बर्ड कहते थे।”

“तो?”

“वह नोट?”

“क्या ? मुझे समझ नहीं आया।”

उस फिरौती वाले नोट में लिखा था:

“क्या तुम जानते हो कि मैं कौन हूं? क्योंकि मैं जानता हूं कि तुम कौन हो? बेबी बर्ड”

“यह बच्चों की एक किताब से था। जो कोलियर के घर थी। वे पढ़ कर सुनाते थे।”

मेरा बेचारा फिफ्टी।

“वह हरामी जानता था।…”

“तुम पुलिस को बताओगे”

“हां पर समझ नहीं आता कि जासूस इस सूचना से क्या करेगा।”

“वैसे तुम्हारा थैंक्स”

“किसलिए? ”

“तुमने आज शाम को कितने कम समय में सबके लिए खाने का प्रबंध कर दिया”

“नहीं, मैंने नहीं, ईया और मिसेज जोंस ने संभाला।”

“मिसेज ग्रे! आप कैसा महसूस कर रही हैं?”

“हां बेहतर और मैं चाहती हूं…”

“जी नहीं। अपने बदन पर घाव देखे हैं।”

“नहीं, मैं नहीं मानती।” मैं ठुनकी

“जिद मत करो। आज मैं तुम्हें कहानी सुनाने जा रहा हूं। जो किसी ने कभी नहीं सुनी।”

मेरे बदन के रोंगटे खड़े हो गए

“एक किशोर की कल्पना करो जो चोरी-छिपे पीने की आदत बरकरार रखने के लिए कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहता है।

तो मैं मि. लिंकन के घर के पिछवाड़े बने बाग की सफाई करने गया।”

हाय….ये सब मुझे क्यों बता रहा है।