दिल्ली में ये जगह है बेहद डरावनी, यहां जाने से डरती हैं महिलाएं: Haunted Place in Delhi
Haunted Place in Delhi

Haunted Place in Delhi: हर शहर में कुछ ऐसी जगह होती है जो कि बेहद डरावनी होती हैं लोग खासकर महिलाएं वहां जाने से डरती है। दिन में तो फिर भी ठीक है पर रात में यह जगह बेहद ही डरावनी और सुनसान हो जाती हैं। कुछ-कुछ तो ऐसी सड़कें भी होती हैं जो देखने में बहुत डरावनी और खतरनाक लगती हैं। कभी-कभी हम इन रास्तों पर भटक जाते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच नहीं पाते हैं।

अगर दिल्ली शहर की बात करें तो वहां की कंटोनमेंट रोड (Haunted Place in Delhi) कुछ ऐसी ही डरावनी है। यह रोड इतनी डरावनी और रहस्यमई है कि यहां पर बहुत सी अजीबोगरीब घटनाएं घटित हो चुकी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह घटनाएं भूतिया है तो कुछ का मानना है कि यह सब हमारे मस्तिष्क का एक वहम है। इस रोड पर जो घटनाएं हुई है में दिल्ली (Haunted Place in Delhi) की किसी और सड़क पर नहीं होती।

सफेद साड़ी में नजर आती है औरत

दिल्ली के लोगों की माने तो यह रोड दिल्ली (Haunted Place in Delhi) की सबसे भूतिया जगह मानी जाती है। बहुत से लोगों ने बताया है कि रात के समय इस रोड पर एक औरत सफेद साड़ी में आती है। कई लोगों ने खुद इस बात की पुष्टि भी करी है। बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि इस महिला की मृत्यु इसी रोड पर किसी सड़क दुर्घटना में हो गई होगी। और अल्प मृत्यु की वजह से इस औरत को मुक्ति नहीं मिल पाई और अब यह इस रोड पर रोज रात में भटकती है। लोगों का यह भी कहना है कि वह मदद की तलाश में है जिससे कि उसे मुक्ति मिल सके।

Haunted Place in Delhi
Witches

यह सफेद साड़ी वाली महिला इस रोड से (Haunted Place in Delhi) गुजरने वाले मोटरसाइकिल, कार सवार और अन्य वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है लोगों का यह भी कहना है कि आज तक जिस किसी ने भी इस महिला को लिफ्ट दी है वह कभी लौट कर नहीं आया। उसका कभी कोई नामोनिशान नहीं मिला। मानव जैसे वह कहीं गायब हो गया हो। गायब हुए 1 लोगों के परिवारजनों ने पुलिस स्टेशन में इसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई है। कई सालों से जांच जारी होने के पता नहीं चल पाया है। बावजूद भी गायब हुए लोगों का कोई पता नही चल सका।

दिन के उजाले में भी डरते हैं लोग

कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो दिन के भरे उजाले में भी इस जगह पर जाने से डरते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दिन हो या रात वहां पर भूतिया शक्तियां मौजूद रहती है। पुरुष तो फिर भी इस रोड से सफर कर लेते हैं पर महिलाएं और बच्चे इस रोड पर जाना भी पसंद नहीं करते। माता-पिता खास ध्यान रखते हैं कि उनके बच्चे कहीं भूल कर इस रोड पर ना चले जाएं।

लोगों का (Haunted Place in Delhi) यह भी कहना है कि जो व्यक्ति इस औरत को लिफ्ट नहीं देता है वह उसके क्रोध का शिकार बनता है उस औरत को गुस्सा आ जाता है और फिर वह गाड़ी की रफ्तार से उस शख्स का पीछा करती है और उसे गिरा देती है।

इसलिए दिल्ली (Haunted Place in Delhi) के लोग कोशिश करते हैं कि वह शाम होने के बाद किसी भी स्थिति में इस रोड से ना गुजरे। ताकि उन्हें भी किसी ऐसी भूतिया घटना का शिकार ना होना पड़े। सूत्रों की माने तो शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरा हो जिस दिन इस कंटोनमेंट रोड पर कोई अजीबोगरीब घटना न देखी गई हो।

दिन ढलते ही सुनसान हो जाता है इलाका

बहुत से लोगों (Haunted Place in Delhi) का यह भी कहना है क्या सफेद साड़ी वाली औरत दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 में भी कई बार भटकती हुई देखी गई है। कुछ ऐसे भी लोग हैं- जो इस बात को नहीं मानते और इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए वह रात में जगह पर गए। उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं मिला है। भूत प्रेत होते हैं या नहीं यह कहना बेहद मुश्किल है लेकिन इन घटनाओं को झूठला देना भी गलत होगा। इन घटनाओं को देखकर यह साफ है कि कुछ तो गड़बड़ है जो कि हमारी आपकी समझ के परे हैं। गायब होने वाले लोगों में महिलाएं बहुत कम है क्योंकि महिलाएं ही सबसे ज्यादा भूत प्रेत से डरती है।

इस सड़क (Haunted Place in Delhi) पर बहुत ज्यादा ही अंधेरा रहता है। यहां पर ज्यादा स्ट्रीटलाइट्स भी मौजूद नहीं है। इसके आसपास रहने वाले लोग शाम के बाद इधर जाना बंद कर देते हैं। आमतौर पर बच्चे शाम को साइकिलिंग पर खेलना पसंद करते हैं लेकिन यह सड़क एकदम सुनसान रहती है कि कोई भी अपने बच्चे को यहां पर भेजने की गलती नहीं करता। शाम के बाद जानवर और पक्षियों भी इस जगह को खाली कर देती हैं। रात में यहां पर से सिर्फ बिल्ली और कौवे की आवाज सुनाई देती है। इस पूरी सड़क पर कोई कैमरा नहीं लगा हुआ है जिससे यह पता लगाया जा सके असल में यहां पर क्या होता है।

अब लोग बेहद सचेत और सतर्क रहने लगे हैं। हर दिन होती घटनाओं को देखकर वे समझ गए हैं की भलाई सावधानी रखने में ही है। तो यह थी दो ऐसी जगह जो कि दिल्ली शहर (Haunted Place in Delhi) में सबसे ज्यादा डरावनी और रहस्यमई मानी जाती है। क्योंकि हर दिन यहां पर कुछ ना कुछ बुरी घटना देखी गई है जिसका कारण भी तक पता नहीं लगाया जा सका है। यहां पर गायब हुए लोगों की तलाश जारी है लेकिन किसी को नहीं पता कि यह तलाश कब पूरी होगी। इसलिए किसी और पर निर्भर होने के बजाय लोगों ने खुद से ही इस रोड पर जाना बंद कर दिया है। कम ही लोग ऐसे हैं जो इस पर जाने का जोखिम उठाते हैं।