दादी मां के अनुसार कान में जरूर पहनें सोने की बाली, होंगे ये अद्भुत फायदे: Gold Earrings Benefits
Gold Earrings Benefits Credit: Istock

Gold Earrings Benefits: सोने के जेवर या आभूषण हमेशा ही महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं। इसे न केवल पवित्र माना जाता है बल्कि ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार इसे पहनना स्‍वास्‍थ्‍य और फाइनेंस की दृष्टि से लाभदायक भी होता है। यही वजह है कि हमारी दादी और नानी कान छिदवाने और सोने के आभूषणों को पहनने पर जोर दिया करती थीं। वैसे तो कान में कई प्रकार और डिजाइंस के इयररिंग्‍स पहने जाते हैं लेकिन सोने की बाली पहनने के अपने लाभ हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं सोने की बाली पहनने के विभिन्‍न लाभों के बारे में।

फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी

Gold Earrings Benefits
financial security

सोने के आभूषण जिसमें बालियां या झुमके भी शामिल हैं। शास्‍त्रों के अनुसार इसे फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी के रूप में भी उपयोगी माना जाता है। आपके पास जितनी अधिक सोने की बालियां होंगी आप उतना अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे क्‍योंकि पैसों की आवश्‍यकता के समय ये आपकी मदद कर सकती हैं। इसलिए हमेशा प्‍योर गोल्‍ड और हॉलमार्क ज्‍वेलरी की ही खरीदारी करें।

हीलिंग प्रॉपर्टीज

ये एक आम धारणा है कि कान में सोने की बालियां पहनने से किसी प्रकार के सं‍क्रमण या घाव को भरा यानी कि हील किया जा सकता है। सोने से कंपन और गर्म ऊर्जा निकलती है जो चोट को ठीक करने का काम बखूबी कर सकती है। सोने की बाली का उपयोग यूरोप और रोमन के लोग चोट को भरने के लिए करते थे। ये एक एक्‍यूपंक्‍चर के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें। ये 4 समस्याएं देती हैं किडनी की भयंकर बीमारी के संकेत: Kidney Disease Problem

कैंसर में लाभदायक

सोना शरीर की घातक कोशिकाओं के प्रसार को धीमा करने में मदद कर सकता है। डॉक्‍टर इसे ओवेरियन और प्रोस्‍टेट कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज के वैकल्पिक तरीके के रूप में भी उपयोग करते हैं। अमेरिका में कुछ मेडिकेशन में कैंसर विरोधी दवा के लिए सोने के नैनोपार्टिकल्‍स का उपयोग किया जाता है।

मेंटल हेल्‍थ में सुधार

Improvement in mental health
Improvement in mental health

दादी-नानी हमेशा ही बार-बार सोने की बालियां और आभूषणों को पहनने की सलाह देती हैं क्‍योंकि इससे आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने में मदद मिलती है। दादी के नुस्‍खों के अनुसार कान छिदवाने से मस्तिष्‍क की कोई ऐसी नस पर प्रभाव पड़ता है जो तनाव और एग्‍जाइटी को कम करने में सहायक होती है। सोने की बालियों में सकारात्‍मक ऊर्जा पाई जाती है जो आंतरिक मन और आत्‍मा को मजबूत बनाती है।

फिजिकल हेल्‍थ पर प्रभाव

ध्‍यान और योग के अलावा सोने की बालियां भी फिजिकल हेल्‍थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं। सोना हाइपोए‍लर्जेनिक होता है जिससे शरीर को किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती बल्कि ये मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में सहायक भूमिका निभाता है। सोने की बालियां शरीर के उन हिस्‍सों को आराम देती हैं जहां आप उन्‍हें पहनते हैं। यही वजह है कि शाही शासक सोने के मुकुट, बैंड, कंगन, हार और झुमके पहनते थे।

यंग आकर्षक स्किन

सोने की बालियां पहनने का सबसे अहम कारण है कि ये सुंदर दिखने के अलावा स्किन की ब्राइटनेस को बढ़ाने में मदद करती हैं। यंग और आकर्षक स्किन के लिए प्रतिदिन सोने की बालियों को पहना जा सकता है। ये चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्‍स को कम कर सकती हैं।