googlenews
नोएडा सेक्टर 104
Many cafes of Noida in Sector 104 Credit: istock

Chinese Biryani: आजकल बाजार में जहाँ एक तरफ कई अलग-अलग तरह के फूड आइटम्स आने लगे हैं तो वहीं सभी के मनपसंद व्यंजनों को भी रिवेम्प किया जाने लगा है. अभी कुछ दिन पहली ही स्टिक में लगी इडली खूब वायरल हुई थी और उसके अगले दिन चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी वाले समोसे. आपको जानकार हैरानी नहीं होगी कि लोग बिरयानी की भी एक नई वैरायटी ले आए हैं.

ट्विटर यूजर्स ने जताई प्रतिक्रिया

ट्विटर पर एक यूजर ने चाइनीज बिरयानी की एक साल पुरानी इस viral वीडियो को अपलोड किया और कैप्शन लिखा “मैंने अब सबकुछ देख लिया है.” अन्य यूजर्स भी यह देखकर सन्न रह गए और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.  एक यूजर ने ट्वीट पर रिप्लाई किया, “अब जबकि आपने यह देख लिया है तो आपके लिए चीजें आपके मनपसंद चाइनीज रेस्टोरेंट में सामान नहीं रहेंगी. यह पीड़ा आपने खुद ली है.” वहीं दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी, “हे भगवान, आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.”

यूट्यूब पर है विडियो हिट

ये वीडियो  सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड हुई थी और इसपर 80 लाख से ज्यादा व्यूज हैं. वीडियो  के डिस्क्रिप्शन में इस चाइनीज बिरयानी की रेसिपी भी लिखी हुई है. वीडियो  पर 1,935 कमेंट्स हैं और ज्यादातर यूजर्स को ये रेसिपी बहुत अच्छी लगी है. एक यूजर ने लिखा, “मैंने अपनी पत्नी को ये दिश बनाने के लिए कहा और यह बहुत अच्छी बनी.” दुसरे ने लिखा, “ये तो बहुत टेस्टी है.”

अब आप इस वीडियो को देखिये और बताइए कि आप को यह चाइनीज बिरयानी कैसी लगी.

Leave a comment