wave summit mein celebs ka ethnic look
wave summit mein celebs ka ethnic look

Ethnic Look: पिछले महीने हुए वेव समिट में बॉलीवुड सेलेब्स को एथनिक लुक में देखा गया, जिसमें से कुछ शानदार लुक्स हम आपके लिए लाए हैं।

करीना की इस लोरल साड़ी लुक के हम दीवाने हो गए। यह साड़ी मार्केट में आपको आसानी
से मिल जाएगी, जिसे उन्होंने पर्ल स्टड्स और वॉच के साथ पेयर किया।

सोभिता ने डल गोल्ड कलर की लोरल वर्क वाली साड़ी को पोलकी जूलरी और गजरा
बन के साथ एक्सेसराइज किया।

आलिया भट्ट के इस लुक की खूब तारीफ हुई, जिसके लिए उन्होंने नौवारी साड़ी को मराठी
स्टाइल में पहना। इसके साथ उनका ब्लाउज बहुत खूबसूरत है।

Ethnic Look
Ethnic Look-Manushi Chillar

मानुषी ने लहरिया पैटर्न में पिंक कलर की साड़ी को पहना, जिसे उन्होंने स्लीवलेस
पिंक ब्लाउज और गजरा बन के साथ पूरा किया।

राशि खन्ना ने पाउडर पिंक कलर की प्लेन साड़ी को पाउडर ग्रीन कलर के ब्लाउज
के साथ पेयर किया। उनका यह साड़ी भरा लुक प्यारा है।

वाणी कपूर की गाजरी कलर की साड़ी प्लेन होने के बावजूद अपने सुंदर रंग की वजह से
प्यारी दिख रही है। यह पहनने में भी काफी हल्की है।

Celebrity Looks
Celebrity Looks

नुसरत ने रेड कलर का अनारकली सूट पहना, जिस पर जरी वर्क है। इसके साथ
स्कैलप बॉर्डर दुपट्टा सुंदर लग रहा है।

श्रेया ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी, जिस पर लोरल डिजाइन है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना। हैवी इंब्रॉयडरी होने पर भी यह लाइटवेट है।