Blouse for Chubby Women
Blouse for Chubby Women Credit: Instagram/Vidya Balan

Blouse for Chubby Women: विद्या बालन ने शानदार तरीके से वेट लॉस किया है और अब वह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और फिट नजर आने लगी हैं। विद्या को हमेशा एक ऐसी एक्ट्रेस के रूप में देखा गया है, जिनके साड़ी ब्लाउज की तारीफ़ें होती रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम विद्या बालन के 7 ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जो चबी महिलाओं के लिए बिल्कुल सही हैं। 

विद्या का यह चोली कट ब्लाउज बेहद खूबसूरत है, जिसकी स्लीव्स शॉर्ट हैं। बढ़िया फिटिंग वाला यह ब्लाउज प्लेन ब्लैक कलर में है लेकिन आप इसे प्रिन्ट फैब्रिक में भी बनवा सकती हैं। यह काफी खूबसूरत दिखेगा और आपकी साड़ी को परफेक्ट लुक भी देगा। 

यह ब्लाउज फुल स्लीव में होने की वजह से आपको स्लिम लुक देगा। इसकी नेकलाइन भी बहुत खूबसूरत है, जिसका डिजाइन बर्फ़ी शेप में है। यूं तो विद्या ने इसे भी प्लेन ब्लैक कलर फैब्रिक में बनवाया है और स्लीव्स पर आगे की ओर सीक्विन वर्क है। आप इसे प्रिंटेड फैब्रिक में भी बनवा सकती हैं लेकिन यह प्लेन फैब्रिक में ही ज्यादा सुंदर दिखेगा। 

स्कैलप बॉर्डर वाला यह ब्लाउज बहुत सुंदर है। इस ब्लाउज पर आइवरी कलर में खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी की गई है, साथ ही मिरर वर्क भी है। इसकी स्लीव्स एलबो तक है, जिसकी वजह से स्लिम लुक मिल रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी तरह के फैब्रिक पर बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज साड़ी के साथ ही, लहंगे पर भी बेहद खूबसूरत दिखता है। 

रेड कलर का यह ब्लाउज स्ट्राइप्ड डिजाइन में है, जिस पर बीच बीच में छोटे फूल भी बने हुए हैं। एलबो स्लीव्स वाला यह ब्लाउज बेहद ग्रेसफुल लुक में है, जसीके साथ विद्या ने मैचिंग रेड गोल्ड साड़ी पहनी है। यह एक सोबर ब्लाउज डिजाइन है, जिसे आप साड़ी के साथ पहनेंगी तो आपको शानदार लुक मिलेगा। हालांकि, इसे लहंगा के साथ भी पहना जा सकता है। 

विद्या का यह ओवरलैप ब्लाउज श्रग के साथ है, लेकिन आप इसे अकेले भी बनवा कर पहन सकती हैं। यह खूबसूरत है और हटके लुक देता है। साड़ी के साथ भले ही इसका लुक छिप जाएगा, आप इसे लहंगे के साथ बनवायेंगी तो इसका लुक खुलकर सामने आएगा। 

यह शीयर फैब्रिक में बना फुल स्लीव ब्लाउज है, जिसके आगे चूड़ियां बनी हुई हैं। यह ब्लाउज सुंदर है और आप इसे शीयर फबरी कमें बनवायेंगी तो ही ऐसा लुक आएगा। बाकी आप चाहें तो इसे शिफॉन या जॉर्जेट जैसे सॉफ्ट फैब्रिक में भी बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को सर्दियों में साड़ी और ब्लाउज के साथ पहनने से वॉर्म फीलिंग आएगी। 

विद्या का यह डबल ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में छाया हुआ है। इसके लिए आपको एक स्लीवलेस ब्लाउज और अलग से एक कोटी स्टाइल का फुल स्लीव ब्लाउज बनवाने की जरूरत पड़ेगी। तभी इसका लुक ऐसा आएगा। इसे आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...