हल्दी फंक्शन में स्पेशल लुक के लिए दुपट्टे के साथ स्टाइल करें ये स्लीवलेस कुर्ती: Sleeveless Kurti Designs
Sleeveless Kurti Designs

Overview:हल्दी फंक्शन में स्पेशल लुक के लिए दुपट्टे के साथ स्टाइल करें ये स्लीवलेस कुर्ती : Sleeveless kurti designs

हम आपके लिए हल्दी फंक्शन में खास दिखने के लिए कुछ स्लीवलेस कुर्ती और दुपट्टे के आप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

Sleeveless Kurti Designs: हल्दी फंक्शन में आमतौर पर सभी लोग पीले रंग के आउटफिट पहनते हैं, खासतौर पर महिलाएं पीली साड़ी या सूट में नजर आती हैं। लेकिन अगर आप खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहती हैं या कुछ नया आज़माना चाहती हैं, तो दुपट्टे के साथ स्लीवलेस कुर्ती पहन सकती हैं। यहां हम आपके लिए हल्दी फंक्शन में खास दिखने के लिए कुछ स्लीवलेस कुर्ती और दुपट्टे के आप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

Also read: चौड़े कंधों के लिए ब्लाउज के ये डिजाइंस को करें ट्राय ,दिखेंगी लाजवाब

स्लीवलेस सिल्क कुर्ती

Sleeveless Kurti Designs
picture credit – amazon

हल्दी फंक्शन में नया लुक पाने के लिए इस तरह की सिल्क कुर्ती एक बेहतरीन आप्शन हो सकती है। यह कुर्ती ऑरेंज रंग में है, जिसे डार्क और लाइट ऑरेंज शेड्स वाले दुपट्टे के साथ जोड़ा गया है। इसे पैंट स्टाइल सलवार के साथ पहनकर एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक पाया जा सकता है। यह आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर 2,000 रुपये से कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

ए लाइन स्लीवलेसकुर्ती

A line sleeveless kurti
picture credit – ajio

स्टाइलिश और नया लुक पाने के लिए आप इस तरह की कुर्ती को चुन सकती हैं। यह कुर्ती डार्क ऑरेंज रंग में है, जिसमें कुर्ती और दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया गया है। यह आउटफिट आपको भीड़ से अलग और खास दिखाएगा। इसे आप आसानी से 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

थ्रेड वर्कस्लीवलेसकुर्ती

thread work sleeveless kurti
picture credit – indiamart

यदि आप हल्दी फंक्शन के लिए पीले रंग में कुछ पहनना चाहती हैं, तो इस थ्रेड वर्क वाली खूबसूरत कुर्ती को चूज कर सकती हैं। कुर्ती पर किया गया थ्रेड वर्क इसे खास बनाता है। इसके साथ आने वाला प्लेन दुपट्टा, जिसके बॉर्डर पर थ्रेड वर्क किया गया है, आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा। इस तरह की कुर्ती आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगी।

वी-नेक डिज़ाइन वाली स्लीवलेस कुर्ती

V-neck design sleeveless kurti
picture credit – ajio

अगर आप कुछ नया आज़माना चाहती हैं, तो वी-नेक डिज़ाइन वाली स्लीवलेस कुर्ती को चूज कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देगा। इसको आप पेंट के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक बहुत ही खुबसूरत लगेगा। इसके साथ आप हेवी कान के बाले पहन सकते हैं और साथ ही अपने बालों को खुला रखें तो इससे आपका लुक बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगेगा।

अनारकली स्लीवलेस कुर्ती

Anarkali sleeveless kurti
picture credit – ethnic race

अगर आप हल्दी फंक्शन के लिए फ्लोई और एलिगेंट लुक को चाहती हैं, तो आपके लिए अनारकली सूट बेस्ट आप्शन है। हल्दी फंक्शन के लिए आप ब्राइट कलर्स और गोटा-पट्टी वर्क वाली अनारकली सूट को चूज कर सकते हैं। अनारकली सूट के साथ आप झुमके वाले कान के बाले कैरी करें और आप चाहें तो अपने बालों का बन बना सकते हैं, यह आपकी सुन्दरता को और ज्यादा बढ़ा देगा।

फ्रंट स्लिट स्लीवलेस कुर्ती

front slit sleeveless kurti
picture credit amazon

शादी के इस हल्दी फंक्शन में अगर आप अपने आप को सबसे अलग और खुबसुरत लुक देना चाहती हैं, तो आप फ्रंट स्लिट स्लीवलेस कुर्ती को चूज कर सकती हैं। इस डिज़ाइन में कुर्ती के फ्रंट में स्लिट होता है। इसे पलाज़ो या स्कर्ट के साथ भी कैरी किया जा सकता है। इसके साथ आप खुले हुए बाल रखें और हँगिंग कानों की बाली पहने।

तो ये हैं कुछ खास स्लीवलेस सूट जिन्हें आप हल्दी फंक्शन में दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...