Diamond Jewellery
Diamond Jewellery

Diamond Jewellery:अगर आप अपने लुक में रिचनेस और रीगल टच चाहती हैं, तो आपको डायमंड ज्वेलरी कैरी करना चाहिए। आइए नजर डालते हैं ट्रेंडी डायमंड ज्वेलरी डिजाइन पर।

यह नेकलेस सेट व्हील डिजाइन में है और काफी स्लीक भी, जिसे पहनकर सटल लेकिन खूबसूरत लुक
मिलेगा। इस तरह की ज्वेलरी आप नाईट पार्टी में पहनें।

लेयर्ड लुक वाला यह नेकलेस सेट चंकी पेंडेंट और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कमाल का दिख रहा है। इसे आप
वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।

यह सॉलिटेयर रिंग जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रिच लुक भी दे रही है। इसे पहनने के बाद हाथ में
कुछ और पहनने की जरूरत नहीं रहती। इसका लुक क्लासी है।

इस तरह के नेकलेस ऑफ शोल्डर गाउन पर बहुत खूबसूरत नजर आते हैं। इसे पहनकर आप पार्टी की जान
बन सकती हैं। तो इस बार इसे जरूर पहनें और पार्टी की रौनक बन जाएं।

Diamond Jewellery
Double Layer Jewellery

डबल लेयर वाला यह हार बेहद सुंदर है और उतना ही ग्लैमरस भी दिख रहा है। इस तरह की ज्वेलरी
वेस्टर्न ड्रेस और इंडियन ड्रेस पर सुंदर लगती है।ं

यह नेकलेस और ब्रेसलेट सेट मैचिंग स्टड्स के साथ है और काफी एलीगेंट दिख रहा है। इसे आप
ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनो तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये ज्वेलरी आपके लुक को पूरा
करती है।

यह चंकी रिंग एलीगेंट और सटल लुक में होने की वजह से क्लासी दिख रही है। इस तरह की रिंग अगर
आप पहन रही हैं तो आपको अन्य किसी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लीफ डिजाइन वाला यह इयररिंग्स बहुत ह्रश्वयारा है, जिसे आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की
ड्रेसेज के साथ पहन सकती हैं। आप इस तरह के इयररिंग्स ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं।

मैट गोल्ड टच वाला यह नेकलेस सेट मैचिंग इयररिंगस के साथ साड़ी और लहंगे पर खूब जंचेगा। इस तरह
के नेकलेस सेट आपको रॉयल लुक देते हैं।

रूबी स्टोन के साथ यह नेकलेस सेट महारानियों वाला लुक दे रहा है, जिसे आप हर तरह की ड्रेस के साथ
पहन सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी पहनकर आप पार्टी में जान डाल देंगी।

ruby Necklace Set
ruby Necklace Set

पत्तियों के डिजाइन वाला यह ब्रेसलेट बहुत सुंदर और उतना ही ह्रश्वयारा भी दिख रहा है। यह वेस्टर्न और
ट्रेडिशनल दोनों ड्रेसेज के साथ मैच कर जाएगा। इसे पहनकर आप रिच लुक पा सकती हैं।