फिर मुसीबत में पड़ेगा तोशू,अनु को कॉल करेगी आध्या: Anupama Upcoming Update
Anupama Upcoming Update

Anupama Upcoming Update: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा की कहानी इन दिनों दर्शकों को हैरान करती हुई दिखाई दे रही है। शो में रोजाना कोई ना कोई ट्विस्ट आ रहा है और एक के बाद एक धमाके देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर धमाल होने वाला है क्योंकि अनूप के स्टॉल पर कुछ लोग हमला कर देंगे। तभी अनु की आंख खुल जाएगी और वह बोलेगी कि शुक्र है कि यह सिर्फ सपना है।

Also read: रूपाली गांगुली ने इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन: Rupali Ganguly Birthday

अनु और आशा भवन के लोग ठेले पर काम करेंगे और अनु, अनुज को होम डिलीवरी का काम देगी। सभी उस सवाल करेंगे कि उसने ऐसा काम क्यों दिया तो वह बोलेगी कि अनुज को उसने दिन-रात काम करते हुए देखा है लेकिन अब वह पूरा समय खाली रहता है। दूसरी तरफ शाह परिवार में चीज खराब होगी और किंजल को पता चल जाएगा कि तोषु ने अपने दोस्त से लाखों रुपए उधार लिए हैं।

वनराज के पास जब तोशू के दोस्त का पैसों के लिए कॉल आएगा तो वह गुस्सा हो जाएंगे और सबके सामने उसकी क्लास लगाएंगे। वो तोशू से सवाल करेंगे तो जवाब में वो कहेगा कि शाह निवास बेचकर जो पैसे मिले थे उसमें मेरा भी हिस्सा था। आप इस पैसे से यह कर्ज चुका दीजिए। पाखी भी अपना हिस्सा मांगने लगेगी और वनराज बोलेगा कि यह मेरे पिता का पैसा है किसी को कुछ भी नहीं मिलेगा।

आध्या हैरान हो जाएगी क्योंकि उसे रसोई के डस्टबिन में अनु की रसोई के नाम का पंपलेट मिलेगा। वह उसे उठाने की कोशिश करेगी लेकिन नहीं कर पाएगी। वह मेघा के आने पर अपने पिता से बाहर का खाना ऑर्डर करने के लिए बोलेगी। वह उसे खुद ही कॉल करके आर्डर करने को बोलेंगे। अनु कॉल पिक नहीं करेगी क्योंकि सारा सामान खत्म हो गया है। ऐसे में दोनों की बात होती है या नहीं आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...