Samyuktha Menon Hairstyles: मलयालम ब्यूटी और सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस सम्युक्ता मेनन का जबरदस्त फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। सुपरहिट फिल्म पॉपकॉर्न से साल 2015 में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सम्युक्ता मेनन इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में देने के साथ आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। सम्युक्ता मेनन अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ साथ अपने स्टाइलिश एप्रोच और फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सम्युक्ता मेनन इंस्पायर्ड कुछ बेहद खूबसूरत एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आइए इस वेडिंग सीजन सम्युक्ता के लेटेस्ट लुक्स से ट्रेंडी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज लेकर आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं।
मलयालम ब्यूटी सम्युक्ता मेनन के सुपर ट्रेंडी और खूबसूरत हेयर स्टाइल देख लें इंस्पिरेशन
स्टाइलिश बिची वेव्स हेयर स्टाइल
वेडिंग सीजन में ब्राइट, वाइब्रेंट और सुपर हॉट आउटफिट्स को खूबसूरत फिनिश देने के लिए सुपर ईजी और ट्रेंडी बिची वेव्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में सम्युक्ता मेनन ने अपने सुपर हॉट और स्टाइलिश साड़ी लुक को सटल बिची वेव्स हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। आप भी इस तरह के स्टाइलिश साड़ी लुक्स के साथ बिची वेव्स हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।
ट्रेंडी स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल
वेडिंग सीजन में स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट्स के साथ अधिकतर सेलिब्रिटीज स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई करती नजर आती हैं। ऐसे में सम्युक्ता के इस लुक की बात करें तो उन्होंने स्टाइलिश एथेनिक आउटफिट के साथ स्लीक पोनीटेल टाय की है। जो आपको जीरो एफर्ट्स में स्टाइलिश लुक दे सकती है। आप भी सम्युक्ता की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए सुपर ईजी स्लीक पोनीटेल हेयर ट्राई कर सकती हैं।
क्लासिक सेंटर हॉफ पफ्ड हेयर स्टाइल
किसी भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इस तरह का सेंटर हॉफ पफ्ड हेयर स्टाइल सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इस लुक में संयुक्ता ने बेहद खूबसूरत आउटफिट को क्लासिक लुक देने के लिए ये हेयर स्टाइल टाय किया है। आप भी इसे वेडिंग फंक्शंस में एथेनिक साड़ी, सूट और इंडोवेस्टर्न सभी आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल लो बन विद फ्रेश व्हाइट गजरा
किसी भी खास इवेंट पर खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट को स्टाइल करने और खूबसूरत लुक देने के लिए सम्युक्ता का ये ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। इस लुक में एक्ट्रेस ने एथेनिक आउटफिट को क्लासिक इंडियन लुक देने के लिए बालों को लो बन हेयर स्टाइल में टाय करके फ्रेश व्हाइट गजरे के साथ एक्सेसराइज किया है। आप भी पार्टी फंक्शन में इंडियन और ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
ब्यूटीफुल मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल
इंडियन और वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ एफर्टलेस लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस सम्युक्ता का ये बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी हेयर स्टाइल किसी भी एथेनिक आउटफिट के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। ऐसे में आप भी इस वेडिंग फंक्शन सम्युक्ता के लुक से इंस्पिरेशन लेकर ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
