अनुपमा को आएगा पैनिक अटैक, वनराज की बातों से याद आएंगे पुराने दिन: Anupama Today Episode
Anupama Today Episode

Anupama Update: अनुपमा टेलीविजन पर आने वाला एक चर्चित शो है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो में फिलहाल काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वनराज अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में वह किंजल से बोलेगा कि तोषु को मम्मी से इतनी प्रॉब्लम थी। फिर भी उसने इसे अपने घर पर रखा। ऐसे में अनुपमा उसे मुंह तोड़ जवाब देने वाली है। वह कहेगी कि मैं यहां रहती नहीं हूं मेरे रहने की जगह है। मैं यहां आती हूं तो सिर्फ किंजल की मदद के लिए और परी के लिए, मैं इंडिपेंडेंट हूं। मैं किसी भी रिश्ते पर निर्भर नहीं हूं ना काम के लिए ना जीने के लिए और इतना कहकर वह चाय बनाने के लिए चली जाएगी।

read also: रूपाली गांगुली ने बताया क्यों जरूरी है पति का सपोर्टिंग होना: Rupali Ganguly Interview

यशदीप की तारीफ करेंगी बा

अनुपमा के जाने के बाद वनराज बा से बोलेगा कि देखा बा अमेरिका से आते ही इसके तेवर बदल गए हैं। इस पर बा कहेंगी कि तू तेरे तेवर कब बदलेगा। वह फिर से तुझे आपको क्या वाला डायलॉग चिपका कर चली गई। बाकी वह अनुपमा का बस एकदम स्मार्ट है बिल्कुल विनोद खन्ना की तरह दिखता है। अब बा की यह बातें सुनने के बाद वनराज को जलन होने लगेगी। उधर यशदीप वनराज की खूब बुराई करता हुआ दिखाई देगा।

तोशु और वनराज का मिलन

इधर जब तोशू लौटेगा तो वनराज और मां को देखकर इमोशनल हो जाएगा और रोते रोते वनराज को गले लगा लगा लेगा। वनराज आज भी 5 साल बाद अपने बेटे को देखकर भावुक हो जाएगा। लेकिन उसे जब पता चलेगा कि वह अनुज की कंपनी में काम कर रहा है तो उसे गुस्सा आ जाएगा। वह उसे अनुज की कंपनी को छोड़ अपनी कंपनी में काम करने का ऑफर देगा लेकिन तोशू इसके लिए मना कर देगा।

अनुज और अनुपमा का मिलन

इधर बातों बातों में वनराज को पता चलेगा कि अनुज के इवेंट में अनुपमा स्टॉल लगाने जा रही है। यह सुनकर वनराज हंसते हुए बोलेगा कि अहमदाबाद हो या फिर अमेरिका तुम्हारी लाइफ का ट्रायंगल खत्म ही नहीं होता। अनुज, वही तुम और वही मैं। वैसे तुम अनुज के पीछे गई थी या अनुज तुम्हारे पीछे आया था। यह सुनकर किंजल सफाई देगी और बोलेगी कि पापा मम्मी को नहीं पता था कि अनुज भी यहां पर है। वनराज इस बात को नहीं मानेगा और बोलेगा कि वाह क्या किस्मत है तुम ठीक उसी शहर में लेकर आई जहां पर अनुज रहता है।

अनुपमा वनराज की बातों का कोई जवाब नहीं देगी और अपने कमरे में चली जाएगी और उसे पुरानी बातें याद आने लगेगी। उसे पैनिक अटैक आ जाएगा और वह परेशान हो जाएगी। ऐसे में वह ईयर फोन में कृष्ण जी के भजन लगाएगी और सो जाएगी। इधर वनराज को अनुज की सगाई की बात पता चलेगी और वो खुश हो जाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...