Kumkum Bhagya Episode Update
Kumkum Bhagya Episode Update

Kumkum Bhagya Episode Update: कुमकुम भाग्‍य जी टीवी के बेहतरीन सीरियल्‍स में से एक है। सीरियल में पूर्वी और आरवी के जीवन में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं। इन दोनों के बीच दूरी बढाने के लिए खुशी और मोनिशा अपनी चालें चल रही हैं। पूर्वी की जान लेने की कोशिश के बीच मोनिशा घर में आग लगाकर खुद बच निकलती है। वहीं आरवी, पूर्वी की जान बचाने के लिए अंदर चला जाता है। जिसके बाद खुशी भी आग से उन दोनों को बचाने के लिए अंदर आ जाती है। घर की आग के बीच खुशी पूर्वी और आरवी की जान बचाने की आड़ में उनके रिश्‍ते में दूरी बढाने का काम करती है।

पूर्वी को पता चलेगा खुशी और आरवी के अतीत के बारे में

YouTube video

पूरे घर में आग लगने के बावजूद आरवी खुशी के लिए अंदर जाता है। उसे बचाने के लिए वो अपनी जान जोखिम में डाल देता है। ये जानने के बाद खुशी भी उन दोनो को बचाने के लिए अंदर चली जाती है। खुशी उन दोनों को बाहर निकालने के लिए रास्‍ता दिखाती है। आग इस हद तक बढ चुकी है कि बाहर जाने का कोई रास्‍ता नहीं दिखता। ऐसे में खुशी आरवी को पुरानी बात याद दिलाती है कि उनके आफिस में कैसे ऐसी सिचुएशन से निपटने की बात हुई थी। आग को बुझाने के लिए पानी न मिलने पर रेत काम आ सकती है और वो भी न हो तो सारे वेंटिलेशन बंद करने से ऑक्‍सीजन की कमी से आग बुझ जाएगी।
ये बात सुन पूर्वी चौंक जाती है। वो कहती है तुम दोनो एक साथ काम करते थे। ये मुझे पता ही नहीं है। किसी ने बताया भी नहीं कि तुम एक दूसरे को जानते हो। पूर्वी के सामने खुशी नादान बनने की कोशिश करती है। वो ऐसे जताती है कि जैसे ये बात यूं ही सामने आ गई।

मोनिशा को आईना दिखाएगा आरवी

पूर्वी के सामने मोनिशा की सच्‍चाई आ चुकी है। लेकिन घरवाले अभी भी इस बात से अनजान हैं। वो बाहर निकलकर घरवालों के सामने अच्‍छा बनने का नाटक करती है। सबको ये जताती है कि उसे पूर्वी की फिक्र है। घरवालों का उसपर विश्‍वास देख वो भी आरवी और पूर्वी को बचाने का नाटक कर घर के अंदर आ जाती है। वो खुशी और आरवी के पास पहुंच जाती है। पूर्वी को बचाने के लिए आरवी आग में अकेले जाने को तैयार है। ऐसे में मोनिशा उसे अपनी कसम देकर रोकने की कोशिश करती है। आरवी उसे कहता है आज ऐसा किया दोबारा मत करना। मैं पूर्वी को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं। जब बात पूर्वी की सुरक्षा की हो तो मैं किसी की नहीं सुनूंगा। मोनिशा जो शादी के सपने सजो रही है उसे आरवी के दिल में पूर्वी की जगह समझाने के लिए ये कदम काफी है।

क्‍या बच पाएगी पूर्वी

आग की वजह से पूर्वी को बहुत खांसी आती है। उसे धुएं से दिक्‍कत न हो इसलिए पूर्वी पानी लेने जाती है। मोनिशा घर में दोबारा सिर्फ पूर्वी को मारने के उद्देश्‍य से आई है। वो पूर्वी को कमरे में पानी लेने के लिए जाते हुए देख लेती है। कमरे में पूर्वी के जाते ही वो बाहर से दरवाजा बंद कर देती है। पूर्वी घबराकर आरवी को मदद के लिए आवाज लगाती है। आरवी को भ पता चल गया है कि पूर्वी एक बार फिर खतरे में है। अब वो क्‍या पूर्वी को बचाने में कामयाब हो पाएगा। क्‍या आरवी की जिंदगी से पूर्वी को दूर करने की साजिशें नाकामयाब होंगी। जानने के लिए देखें जीटीवी पर ‘कुमकुम भाग्‍य’ सोम-शनि रात 9:00 बजे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...