समर के कातिल को मिलेगी बेल, भड़क जाएगा वनराज, क्या करेगी अनुपमा: Anupama Today Episode
Anupama Today Episode

Anupama Today Update: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है। समर के जाने के बाद परिवार में काफी कुछ बदल गया है लेकिन फिर भी अनुपम तमाम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने परिवार को आगे लेकर बढ़ रही है। समर की मौत से सभी उबरने की कोशिश कर रहे हैं और अब काव्या की गोद भराई की तैयारी की जा रही है। मालती देवी को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और उनका मानना है कि अनुपमा अनुज के सारे पैसे शाह परिवार पर लूटा रही है। इतना ही नहीं बीते एपिसोड में अनुपमा बा को अपने सोने के कंगन दे देती है, जिस पर जबरदस्त ड्रामा मचने वाला है।

भिड़ेंगे बा और मालती देवी

आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि मालती देवी और लीला बहन यानी कि बा एक दूसरे से भीड़ जाएंगे। दरअसल मालती देवी अनुपमा के कंगन लीला देवी के पास देखकर बोलेगी कि यह तो अनुपम के जैसे कंगन है। तब वह बोलेंगी कि उसने मुझे एक कंगन दिए हैं इस पर मालती देवी रहेगी कि अपनी एक्स बहू के कंगन लेना आपको इस तरह से शोभा देता है तब बा तपाक से जवाब देंगी और बोलेंगी कि जिस अनुपमा को आप बर्बाद करने की कोशिश कर रही थी, उसी के घर में रहना आपको शोभा दे रहा है। बा की बातों को सुनकर मालती देवी को काफी बुरा लगेगा और वह कहेंगी कि यह अनुज और उनका दोनों का घर है। इस बहस बाजी के बीच अनुपमा आ जाएगी और उसे देखकर दोनों शांत हो जाएंगे लेकिन अनुपमा सब कुछ समझ जाएगी और टेंशन करने लगेगी।

Also read : रूपा के जाल में फंस जाएगी सवि, गुस्से में क्या कदम उठाएगा ईशान: GHKKPM Today Update

काव्या की गोदभराई

सीरियल में आगे अनुपमा और अनुज को क्वालिटी टाइम बताते हुए देखा जाएगा। इधर काव्या और डिंपी तय करते हैं कि समर ने गोद भराई को लेकर जो सपने देखे थे वह दोनों उसे पूरा करेंगे। तभी पाखी वहां पर पहुंच जाती है। इसके बाद अनुपमा आती है और काव्या को अच्छी मां होने की बात कहती है और उसे बताती है की मां से गलतियां होती है इसलिए यह कभी मत सोचना कि तुम बुरी हो। तभी काव्या को वनराज की याद आती है, तब अनुपमा उसे समझता है कि सास ने बच्चे को मान लिया है तो पति भी मान ही जाएगा।

मालती देवी को बा का ताना

आगे आने वाले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा की काव्या की गोद भराई के बाद सभी लोग गेम खेलेंग, जिससे यह तय होता है कि बच्चे सबसे ज्यादा किसे पसंद करने वाला है। यह गेम कोई नहीं जीतता जिसके बाद काव्य हैरान रह जाती है। तभी मालती देवी को ताना मारते हुए बा कहती हैं कि जिसे बच्चे से एलर्जी है उसे बच्चे कैसे पसंद कर सकते हैं। आखिर में वनराज पहुंचता है और इस गेम को जीत जाता है। इसके बाद काव्या वनराज के साथ ढेर सारे गेम खेलती है और घर में खूब नाच गाना होता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...