anupama new promo
anupama new promo

Overview:

स्टार प्लस का फ्लैगशिप शो अनुपमा लगातार अपने दर्शकों को बांधे हुए है। शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, इमोशनल कनेक्शन और कनेक्ट करने वाले पारिवारिक रिश्ते इसे खास बनाते हैं। सालों से यह सीरियल दर्शकों के दिलों को छूता आ रहा है।

anupama new promo : स्टार प्लस का फ्लैगशिप शो अनुपमा लगातार अपने दर्शकों को बांधे हुए है। शो की दमदार स्टोरी टेलिंग, इमोशनल कनेक्शन और कनेक्ट करने वाले पारिवारिक रिश्ते इसे खास बनाते हैं। सालों से यह सीरियल दर्शकों के दिलों को छूता आ रहा है। क्योंकि इसमें भावनाओं से भरे पलों के साथ-साथ हाई-ड्रामा का भी मेल है। ऐसे में, शो का हर एपिसोड कुछ नया और मायने रखने वाला लेकर आता है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

मां और बेटी के बीच मुकाबला

हाल ही में आए प्रोमो में कहानी एक नया मोड़ लेती है, जहां सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला डांस कंपीटिशन का आगाज होता है। इस बार, यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि मां और बेटी के बीच की टक्कर भी है। अनुपमा अपनी बेटी राही के सामने उससे मुकाबला करती नजर आती है।

जीत के लिए नई जंग

अनुपमा की टीम ‘डांस रानी’ और राही की टीम ‘अनुज डांस एकेडमी’ है। दोनों टीमें कड़ी मेहनत और तैयारी कर रही हैं। यह मुकाबला शानदार डांस परफॉर्मेंस के साथ-साथ गहरी भावनाएं और जबरदस्त ड्रामा भी लेकर आएगा। ऐसे में कहना होगा कि इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। क्योंकि दोनों टीमें जीत के लिए लड़ रही हैं।

बेहद खास और इमोशनल पल

शो में राहि का किरदार निभा रही अद्रिजा रॉय ने आने वाले एपिसोड्स को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया। उन्होंने कहा, राहि के रूप में यह मेरे लिए बेहद खास और इमोशनल पल है। क्योंकि जिस दिन का हमें इंतजार था, वो आखिरकार आ गया है। अपनी मां अनुपमा के साथ एक ही स्टेज पर खड़े होकर उनके खिलाफ डांस कंपटीशन में उतरना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। हम दोनों ने दिन-रात मेहनत की है और दोनों टीमों की तैयारी बहुत इंटेंस रही है।

खुद को साबित करने का मौका

अद्रिजा रॉय का कहना है कि इस एपिसोड में एनर्जी, पैशन और इमोशन्स अब अपने पीक पर हैं। जिससे यह सिर्फ एक कंपटीशन नहीं, बल्कि हमारी जर्नी का टर्निंग पॉइंट बन गया है। मेरे लिए यह जीत या हार से ज्यादा अपने दिल से डांस करने और अपनी मां के साथ खुद को साबित करने का मौका है।

नजर आएगा एक ट्विस्ट भी

प्रोमो में दिखाया गया है कि यह डांस कंपटीशन के दौरान एक शानदार ट्विस्ट भी दर्शकों को नजर आएगा। क्योंकि इस दौरान अचानक से अनुपमा की नजरें धुंधली होने लगेगी। वह मंच के सामने बैठे दर्शकों को ठीक से देख नहीं पाती है। अचानक से सारे रंग उसकी आंखों के सामने से ओझल हो जाते हैं। अनु की आंखों में कोई परेशानी हुई है। या​ फिर ये किसी साजिश का हिस्सा है यह ट्विस्ट भी दर्शकों के लिए खास होगा। हालांकि कंपटीशन अपने पीक पर है और अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि जीत किसकी होगी। टीम डांस रानी या फिर अनुज डांस एकेडमी की।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...