चुपचाप मेघा के घर में घूसेगी अनु,शो में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट: Anupama Latest Update
Anupama Latest Update

Anupama Latest Update: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में अनु यह देखकर परेशान हो जाएगी कि आखिरकार उसकी बेटी आध्या मेघा के घर में क्या कर रही है। इधर आध्या के दिमाग में तमाम तरह के सवाल चल रहे हैं और वह यह भी सोच रही है कि उसकी मां उसे ले जाएगी। मेघा को ऐसा लगेगा कि कुछ बुरा ना हो जाए इसलिए वह अपने पति से फार्म हाउस चलने को कहेगी लेकिन वह काम का बहाना बनाकर मना कर देगा।

Also read: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच भारत लौटीं कैटरीना कैफ: Katrina Kaif

आध्या को देखने के बाद अनु घर जाकर अनुज को गुड न्यूज़ सुनाएगी। यह सुनकर वह पूछेगा कि वह उसे अपने साथ लेकर क्यों नहीं आई है तो वह जवाब नहीं दे पाएगी और अनुज झल्लाने लगेगा। वह अपना बर्थडे मनाने से मना कर देगा और बोलेगा कि अनु झूठ बोलती है और उसे उसकी बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। अनु तय करती है कि वह मेघा और डीन से बात कर कोई हल निकालेगी और आध्या को उसके पॉप्स से मिलवा कर रहेगी। उधर शाह हाउस में लीला और वनराज मीनू के प्यार के दुश्मन बन चुके हैं।

लीला अपने बेटे की बात मानकर मीनू पर शादी करने का दबाव बनाएगी। मीनू शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर देगी। किंजल बीच में आएगी और बोलेगी कि उसे पर शादी के लिए दबाव बनाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यहां तो मीनू बच जाएगी लेकिन लीला रहेगी कि वह किसी भी तरह से मीनू को शादी के लिए मना लेगी। उधर पाखी को शक हो गया है कि मीनू किंजल का सपोर्ट कर रही है।

अनुपमा डीन के घर का जायजा लेने के लिए वहां पहुंचेगी। वहां उसे पता चलेगा कि मेघा और डीन आध्या को अकेला छोड़कर कहीं गए हैं। वह चुपके से घर में घुसेगी और वहां लगी तस्वीर देखकर हैरान हो जाएगी। उधर मीनू सागर को बताएगी कि घरवाले उसे शादी के लिए फोर्स कर रहे हैं। इस पर सागर फर्क ना पड़ने का दिखावा करेगा लेकिन अकेले में रोएगा। इधर मीनू का दिल टूट जाएगा और वह शादी के लिए हां कर देगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...