डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं अक्षरा सिंह के ये कैजुअल आउटफिट्स, पहनकर दिखेंगी क्लासी और मॉर्डन: Akshara Singh Outfits
Akshara Singh Outfits

Overview: Daily Wear के लिए परफेक्ट हैं Akshara Singh के ये कैजुअल आउटफिट्स

अक्षरा सिंह अपने कैजुअल लुक्स का भी काफी ख्याल रखती हैं। उनके डेली वियर्स को आप भी रिक्रिएट करके कहर मचा सकती हैं। अगर आप एक यंग गर्ल हैं, तो आपको भी अक्षरा के लेटेस्ट कैजुअल लुक्स से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। आइए देखें अक्षरा के लेटेस्ट डेली वियर आउटफिट्स….

Akshara Singh Outfits: भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली अक्षरा सिंह अपने स्टाइल और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अक्षरा भोजपुरी की मोस्ट ब्यूटीफुल और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। उनका स्टाइल हिंदी टीवी एक्ट्रेसेस को भी मात देता है। अक्षरा अपनी एक्टिंग के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा टीवी की दुनिया में भी काफी काम कर चुकी हैं। अपने लटके-झटकों से सभी का दिल जीतने वाली अक्षरा का स्टाइल सबसे अलग है।

वो अपने कैजुअल लुक्स का भी काफी ख्याल रखती हैं। उनके डेली वियर्स को आप भी रिक्रिएट करके कहर मचा सकती हैं। अगर आप एक यंग गर्ल हैं, तो आपको भी अक्षरा के लेटेस्ट कैजुअल लुक्स से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। आइए देखें अक्षरा के लेटेस्ट डेली वियर आउटफिट्स….

Also read:सफेद ड्रेस पहनकर समंदर किनारे आग लगाती दिखीं Chetna Pande, बोल्ड अदाओं से जीता फैंस का दिल: Chetna Pande Photos

पर्पल फ्लोरल क्रॉप टॉप विद मैचिंग कारगो

अगर आप अपनी सादगी के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको अक्षरा के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहिए। सिंपल फ्लोरल पर्पल कलर के फुल स्लीव क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के मैचिंग कारगो पैंट्स कैरी किए हैं। उनका ये लुक काफी क्लासी और ट्रेंडी है। इसके साथ उन्होंने फ्लैट स्लीपर्स कैरी किया हैं, जो लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।

व्हाइट एडं ग्रीन प्रिंटेड शर्ट विद ब्लैक पैंट्स

अगर आप एक कॉलेज या ऑफिस गर्ल हैं, तो आपके लिए अक्षरा का ये लुक बेस्ट रहेगा। प्रिंटेड शर्ट को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ ब्लैक इनर और पैंट्स के साथ स्टाइल किया है। साथ में स्पोर्ट्स शूज एक्ट्रेस के लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।

लाइमग्रीन शॉर्ट ड्रेस

अगर आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं, तो आप इस तरह की लाइम ग्रीन ओवरसाइज ड्रेस को अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप सुपरहॉट और स्टाइलिश दिखने वाली हैं। साथ में व्हाइट शूज आपके लुक को जानदार बना देंगे।

वीनेक फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

क्यूट दिखना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस की इस ड्रेस से इंस्पीरेशन जरूर लेनी चाहिए। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी। हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा। इस प्यारी सी मैक्सी ड्रेस को आप व्हाइट शूज के साथ पेयर करके कॉलेज में भी सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं।

ऑरेंज वनहैंड स्लीव शॉर्ट जंपसूट

लीफ डिजाइन वाली ये ऑरेज शॉर्ट ड्रेस अक्षरा पर बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इसमें एक्ट्रेस कमाल की दिख रही हैं। इसके साथ उनका क्यूट सा हेयरस्टाइल भी खूब जच रहा है। कॉलेज या फिर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए ड्रेस ढूंढ़ रही हैं, तो आपको अक्षरा की इस ड्रेस को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।

शॉर्ट पिंक मैक्सी ड्रेस

अगर आप भी बॉर्बी डॉल जैसी क्यूट दिखना चाहती हैं और कॉलेज में सभी की अंटेंशन पाना चाहती हैं, तो आपको अक्षरा सिंह का ये आउटफिट अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ व्हाउट शूज बहुत ही क्लासी लुक दे रहे हैं।

फ्लोरल ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस

कॉटन फैब्रिक वाली ये ऑरेंज ड्रेस भी अक्षरा पर बहुत ही प्यारी लग रही है। इसे पहनने के बाद आप भी बहुत प्यारी दिखेंगी। साथ में स्ट्रेट हेयर आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...