करीना कपूर जैसा करेंगी मेकअप, तो 45 में भी दिखेंगी 30 की, पतिदेव भी हो जाएंगे खूबसूरती पर फिदा: Kareena Makeup Look
Kareena Makeup Look

Kareena Makeup Look: बॉलीवुड की बेबो 43 साल की हो चुकी हैं, इसके बाद भी उनका चार्म आज भी कायम है। उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी को भी उनका फैन बना सकता है। करीना की उम्र का सही अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। उनका मेकअप इतना परफेक्ट होता है कि वो अपनी उम्र से छोटी नजर आती हैं। अगर आपको भी 40 की उम्र में 30 का दिखना है, तो खास ओकेजन्स पर आप भी करीना कपूर के मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए देखें करीना के लेटेस्ट और स्टाइलिश मेकअप लुक्स-

Also read:1 महीने बालों पर लगाएं ये देसी हेयर पैक, जुल्फों की लंबाई को संभालना होगा मुश्किल: Long Hair Remedies

ग्लॉसी पीची मेकअप लुक

अगर आप अपने मेकअप को नेचुरल रखना चाहती हैं, तो आपको करीना के इस पीची मेकअप लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। ये मेकअप लुक आपको खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। पीच कलर के ब्लश और एक ग्लॉसी बेस के साथ इस मेकअप लुक के साथ आप हर ओकेजन में सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करना काफी आसान है। इससे आपका लुक बहुत ही नेचुरल लगेगा।

सिंपल बेस विद आई मस्कारा

अगर आप अपने मेकअप को बहुत ज्यादा सिंपल और ग्लोइंग रखना चाहती है, तो आपको इस तरह के मेकअप लुक को रिक्रिएट करना चाहिए। इस तरह से आंखों पर मस्कारा लगाकर आपकी आंखें बोल्ड दिखेंगी। इस मेकअप लुक को आप मिनटों में रिक्रिएट कर सकती हैं। लास्ट मिनट के लिए ये परफेक्ट रहेगा। डे ओकेजन के लिए इस तरह के मेकअप लुक को ही रिक्रिएट करें।

न्यूड मेकअप लुक

आजकल न्यूड मेकअफ काफी ट्रेंड में है। अगर आपको भी न्यूड शेड लिपस्टिक्स से प्यार है, तो इस मेकअप से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसके लिए आपको एक सलट बेस के साथ न्यूड शेड लिपस्टिक और ब्लश लगाना है। आईज पर भी न्यूड शेड आईशैडो का इस्तेमाल करें। इस तरह का मेकअप नाइट पार्टी या नाइट डेट के लिए परफेक्ट है। बेबो के इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करेंगी, तो आपका पार्टनर आपसे नजरे हटा ही नहीं पाएगा।

स्मज्ड आई मेकअप

अगर आपको स्मोकी आई मेकअप पसंद है, लेकिन कुछ लाइट मेकअप करना चाहती हैं, तो आपको स्मज्ड आई मेकअप ट्राई करना चाहिए। ये आपके लुक को बोल्ड और सेक्सी बनाएगा। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा और आपकी आंखें बातें करेंगी। इस लुक को आप किसी खास ओकेजन के अलावा अपने किसी भी एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मेकअप लुक काफी क्लासी लुक देते हैं।

न्यूड मेकअप बेस विद स्मोकी आई

इस मेकअप लुक के लिए करीना ने पूरे फेस को काफी न्यूड रखा है। एक सिंपल बेस के साथ आप अपनी आंखों को बोल्ड लुक दे सकते हैं। इस तरह का मेकअप लुक हर उम्र की महिला पर काफी अच्छा लगता है। इसे आप डे और नाइट किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

आपको भी करीना के इन मेकअप लुक्स को रिक्रिएट करना चाहिए। इसे तरह से मेकअप करके आप भी अपनी उम्र से छोटी दिख सकती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment