Shaifali Zariwala Died
Kannta Laga Girl Shefali Zariwala Dies at 42

Overview:

बिग बॉस 13 में लाखों दिलों को जीतने वाली 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शेफाली के निधन से पूरे परिवार और पति पराग त्यागी का बुरा हाल है।

Kaanta Laga Girl Shefali Zariwala Dies at 42: बिग बॉस के सबसे पॉपुलर सीजन 13 में लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का मुंबई में 27 जून 2025 को देर रात निधन हो गया। खबरों के अनुसार शेफाली को देर रात अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत “बेलव्यू मल्टी स्पेशियलिटी” हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन शेफाली को वहां जाते ही डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बेलव्यू मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बाद बॉडी को मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शेफाली के निधन के बाद अस्पताल पहुंचे हसबैंड पराग त्यागी और परिवार

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद देर रात उसके पति यानी एक्टर पराग त्यागी को हॉस्पिटल से निकलते स्पॉट किया गया। शेफाली की मौत के बाद पराग गाड़ी में शॉक्ड और परेशान नजर आ रहे थे। ऐसे में मीडिया को देखते ही उन्होंने अपना चेहरे को हाथ से ढक लिया। पराग त्यागी के अलावा अस्पलताल के बाहर शेफाली के परिवार को भी देखा गया। जिसमें शेफाली की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

शेफाली के जाने की खबर से इंडस्ट्री में सेलेब्स को लगा बड़ा झटका

शेफाली जरीवाला ने 2002 में पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग “कांटा लगा” से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। कांटा लगा के बाद फिल्में, म्यूजिक वीडियोज और कई पॉपुलर टेलीविजन शोज में भी शेफाली को काफी फेम मिला है। ऐसे में टेलीविजन सेलिब्रिटीज अली गोनी, मोनालिसा, राजीव अदातिया, पारस छाबरा और दिव्यांका त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिएक्ट करते नजर आए हैं।

अभी तक परिवार को नहीं मिली है, शेफाली की बॉडी

खबरों के अनुसार शेफाली जरीवाला को निधन के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पोस्टमार्टम के बाद भी अभी तक परिवार को बॉडी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम शेफाली के घर पर पूछताछ के लिए स्पॉट की गई है। जहां शेफाली जरीवाला के हाउस हेल्प और कुक से बातचीत की जा रही है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...