Sex Issue
Sex Before Marriage Credit: Istock

Sex Issue: शादी से पहले सेक्‍स करना मान्‍य है या अमान्‍य ये व्‍यक्तिगत इच्‍छा पर निर्भर करता है। आजकल शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाना बेहद सामान्‍य हो गया है। खासकर मेट्रो सिटीज में अधिकांश लड़के-लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं। ऐसे में दोनों का शादी से पहले करीब आना स्‍वाभाविक है। कई मामलों में फिजिकल इंटीमेसी ही जीवनसाथी का चुनाव करने में मदद करती है। हालांकि अभी भी कई लोग इसे गलत मानते हैं। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो शादी के पहले किया गया सेक्‍स पाप माना जाता है लेकिन युवाओं की बदलती सोच ने इस धारणा को बदल दिया है। शादी के पहले सेक्‍स करने के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

शादी से पहले सेक्‍स करने के फायदे

Sex Issue
Benefits of having sex before marriage

किसी भी रिश्‍ते में खुला संवाद, समझ और आपसी सहमति आवश्‍यक होती है। शादी से पहले सेक्‍स करना एक रिश्‍ते को विभिन्‍न तरीकों से प्रभावित कर सकता है।

भावनात्‍मक निकटता: शादी से पहले सेक्‍स करने से कपल्‍स के बीच भावनात्‍मक निकटता आती है। वह एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं जिससे रिश्‍ते में मजबूती आती है।

खुला संवाद: शादी से पहले सेक्‍स करने से पार्टनर के बीच खुला संवाद हो सकता है। वह किसी भी विषय पर बात कर गलतफहमियों को दूर कर सकते हैं। इससे व्‍यक्ति की सोच और विचारों के बारे में पता चल सकता है।   

पसंद-नापसंद को जानना: शादी से पहले सेक्‍स करने से पार्टनर्स की पसंद और नापसंद के बारे में आसानी से पता चल जाता है। वह आपकी पसंद को कितनी गंभीरता से लेता है, उसके जीवन में आपका क्‍या महत्‍व है या उसके रहने का ढंग ये सब आप आसानी से पता लगा सकते हैं।

फिजिकल कंपेटिबिलिटी: कपल्‍स के बीच यदि फिजिकल कंपेटिबिलिटी है तो उनका रिश्‍ता अधिक मजबूत और प्रभाव‍शाली बन सकता है। फिजिकली करीब आने से उन्‍हें इस बात का अंदाजा हो जाता है कि वह अपना जीवन एक-साथ निभा पाएंगे कि नहीं।

शादी से पहले सेक्‍स करने के नुकसान

शादी के पहले सेक्‍स करना कितना सही
Disadvantages of having sex before marriage

धोखे की गुंजाइश: कई लड़के लड़कियों से शादी का वादा करके उन्‍हें फिजिकली हर्ट कर सकते हैं। संबंध बनाने के नाम पर उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर सकते हैं।

सेक्‍सुअल प्रॉब्‍लम का पता: शादी से पहले सेक्‍स करने से पार्टनर की सेक्‍सुअल प्रॉब्‍लम का पता चल सकता है। जिससे उनका रिश्‍ता टूट सकता है।

छोड़ देने का डर: शादी से पहले सेक्‍स करना रिस्‍की हो सकता है। कई बार मेल पार्टनर सेक्‍स करने के बाद फीमेल पार्टनर को छोड़ देते हैं। कई लड़के अपनी सेक्‍स डिजायर को पूरी करने के लिए लड़कियों को जाल में फंसाते हैं और फिर छोड़ देते हैं।

पार्टनर के साथ धोखा: शादी से पहले सेक्‍स करने से आप अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं। जिसका पता शादी के बाद आपके पति को लग सकता है। ये एक प्रकार का धोखा है जो आपके रिश्‍ते में दरार की वजह बन सकता है।

प्रेग्‍नेंसी का खतरा: शादी से पहले सेक्‍स करने से प्रेग्‍नेंसी का खतरा हो सकता है। यदि पार्टनर वाइल्‍ड सेक्‍स करता है तो प्रेग्‍नेंसी की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए शादी से पहले सेक्‍स करना नुकसानदायक हो सकता है।