लीवर डिजीज
Liver Disease In Women Credit: Istock

Cause Of Liver Disease In Women- हमारे शरीर में सबसे बड़ा अंग यानी ऑर्गेन लीवर होता है। लीवर मुख्‍य रूप से ब्‍लड को फिल्‍टर करके शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। अधिक काम करने के कारण कई बार लीवर संवेदनशील हो जाता है और आसानी से क्षतिग्रस्‍त हो जाता है। खासकर पुरुषों की तुलना में महिलाओं का लीवर अधिक संवेदनशील होता है और कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। लीवर के डैमेज या कमजोर होने पर महिलाओं को ऑटोइम्‍यून बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। लीवर डिजीज होने के कई कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं जिसका सही समय पर ट्रीटमेंट आवश्‍यक होता है, लेकिन इससे पहले जानते हैं महिलाओं में लीवर डिजीज के कारणों के बारे में।

मोटापा

obesity
obesity

ऐसा माना जाता है कि मोटापा या ओबेसिटी NAFLD यानी नॉन-अल्‍कोहॉलिक फैटी लीवर डिजीज के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। NAFLD तब होता है जब लीवर सेल्‍स में बहुत अधिक फैट जमा हो जाता है। हालांकि इस स्थिति का कारण मेटाबॉलिक सिंड्रोम, हाई बीपी, हाई ट्राइग्लिसराइड लेवल और मोटापा हो सकता है। लीवर में अधिक फैट जमा होने से सिरोसिस और लीवर फेलियर की समस्‍या हो सकती है।

हेपेटाइटिस

लीवर कैंसर के अधिकांश मामलों के लिए क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी जिम्‍मेदार होता है। हेपेटाइटिस सी होने का आम कारण है इंफेक्‍टेड ब्‍लड, असुरक्षित यौन संबंध और अनहाइजीनिक सुई का इस्‍तेमाल। क्रोनिक हेपेटाइटिस सी इंफेक्‍शन को आमतौर पर दवाओं से ठीक किया जा सकता है। इस बीमारी को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।

जेनेटिक डिजीज

जेनेटि‍क समस्‍याएं भी लीवर हेल्‍थ को प्रभावित कर सकती है जो लीवर डिजीज का कारण बन सकती हैं। जेनेटिक डिजीज हेमोक्रोमैटोसिस शरीर में आयरन के निर्माण का कारण बनता है जिससे सिरोसिस और लीवर फेलियर हो सकता है। खासकर महिलाओं में जेनेटिक समस्‍या अधिक देखी जा सकती हैं।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

ऑटोइम्‍यून डिजीज

कुछ ऑटोइम्‍यून डिजीज भी लीवर के कार्य को प्रभावित कर सकती हैं। जब शरीर का इम्‍यून सिस्‍टम लीवर पर हमला करने लगता है तो इसे ऑटोइम्‍यून हेपेटाइटिस कहा जाता है। माना जाता है कि अनुवांशिक कारण इस स्थिति को बढ़ावा दे सकते हैं। प्राइमरी बिलीअरी सिरोसिस एक सामान्‍य ऑटोइम्‍यून डिजीज है जो आमतौर पर जन्‍म के समय म‍हिलाओं को प्रभावित कर सकती है। यदि इसका सही इलाज न कराया जाए तो सिरोसिस और लीवर फेलियर हो सकता है।

अल्‍कोहल

Alcohol
Alcohol

जो महिलाएं अधिक मात्रा में अल्‍कोहल का सेवन करती हैं उन्‍हें सिरोसिस और लीवर फेलियर की समस्‍याएं हो सकती हैं। खासकर जिन महिलाओं का लीवर पहले से खराब है उन्‍हें अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल भूल कर भी नहीं करना चाहिए। अल्‍कोहल न केवल लीवर बल्कि हार्ट पर भी नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकती है।

शुगरी बेवरेजेज

चीनीयुक्‍त सोडा वजन बढ़ने का मुख्‍य कारण है जिसे लीवर डैमेज के लिए भी जिम्‍मेदार माना जा सकता है। अधिक शुगरी बेवरेजेज का सेवन करने से फैटी लीवर की समस्‍या हो सकती है साथ ही ये मोटापे का भी कारण बन सकता है। अध्‍ययनों के मुताबिक जो लोग दिन में दो बार शुगरी बेवरेजेज का सेवन करते हैं उनमें लीवर डिजीज होने की संभावना अन्‍य लोगों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है।