पर्ल ज्वैलरी से दिखेंगी बेहद खूबसूरत: Pearl Jewellery
Pearl Jewellery

Pearl Jewellery: सिंपल से लुक को स्टाइलिश बनाने में ज्वैलरी का अहम रोल होता है। आप पर्ल ज्वैलरी पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

पर्ल नेकलेस विद पेंडेंट

अगर आप साड़ी या गाउन में एक रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह पर्ल नेकलेस के साथ पेंडेंट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

Read Also: पर्ल डिज़ाइनर आउटफिट में दिखें स्टाइलिश: Pearl Work Outfits

पर्ल ब्रेसलेट

Pearl Bracelet
Pearl Bracelet

यह पर्ल ब्रेसलेट आप एथनिक व वेस्टर्न वियर दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं।

पर्ल पेंडेंट विद इयररिंग्स

यह एक लाइटवेट पेंडेंट है, जिसके साथ मैचिंग इयररिंग्स और रिंग्स पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस

Multilayer Pearl Necklace
Multilayer Pearl Necklace

यह मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस आपके लुक को हैवी बनाता है। आप इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

पर्ल नेकपीस विद चूड़ियां

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो पर्ल नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पर्ल की चूड़ियों को स्टाइल करें।

थ्री लेयर पर्ल नेकलेस

Three Layer Pearl Necklace
Three Layer Pearl Necklace

यह थ्री लेयर पर्ल नेकलेस गाउन से लेकर साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है।

पर्ल ब्रोच

यह छोटा सा पर्ल ब्रोच आपके लुक को बेहद ही क्लासी दिखाता है। इसे आप साड़ी या गाउन के साथ कैरी कर सकती है।

पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स

Pearl Drop Earrings
Pearl Drop Earrings

अगर आप एसेसरीज में मिनिमल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स को स्टाइल करें।

फ्लोरल पर्ल पेंडेंट

गोल्डन टोन में फ्लोरल पर्ल पेंडेंट एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों के साथ अच्छे लगते हैं।

पर्ल ब्रेसलेट

Pearl  Bracelet
Pearl Bracelet

हाथों में चूड़ियां पहनने के बजाय इस पर्ल ब्रेसलेट को पहनकर आप सिंपल और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

पर्ल नेकपीस विद डैंगल इयररिंग्स

यह एक लाइटवेट पर्ल नेकपीस है, जिसके साथ डैंगल्स इयररिंग्स और मैचिंग रिंग्स आपके लुक को खास बनाएंगे।