Overview: Janmashtami पर पहनें साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइन
Best saree for janmashtami 2024: जन्माष्टामी के खास मौके पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको आज ही से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को है। इस साल कान्हा जी के जन्मदिन पर आपको सबसे खूबसूरत दिखना है, तो आपको साड़ी के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए।
Best Saree for Janmashtami 2024: जन्माष्टामी के खास मौके पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको आज ही से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को है। इस साल कान्हा जी के जन्मदिन पर आपको सबसे खूबसूरत दिखना है, तो आपको साड़ी के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए।
साड़ी के इन डिजाइन्स को पहनकर आप सबसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल नजर आएंगी। आज हम आपको जन्माष्टमी के खास दिन के लिए लेटेस्ट साड़ी के डिजाइन्स दिखाएंगे।
येलो बनारसी साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
फेस्टिवल के मौके पर बनारसी साड़ी पहनने का अपना अलग ही मजा है। जन्माष्टमी पर आप भी एक्ट्रेस के इस बनारसी साड़ी लुक से इंस्पीरेशन ले सकते हैं। पीली रंग की फ्लोरल बनारसी साड़ी के साथ स्लीवलेस रेड ब्लाउज और गजरा बन लुक को ट्रेडिशनल बना रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हैवी स्टोनवर्क झुमका स्टाइल किया है। इस जन्माष्टमी के त्योहार पर आप भी इस तरह से रेडी हो सकती है।
रेड पोल्का डॉट बॉर्डर साड़ी
सिल्वर वर्क वाली लाल पोल्का डॉट साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने इंब्रायड्री वर्क स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। इस साड़ी को अगर आप कान्हा के जन्मोत्सव पर पहनेंगी, तो कान्हा जी आपसे खूब प्रसन्न होंगे। साथ में कुंदन वर्क जूलरी लुक को कंप्लीट कर रही है। इस तरह के साड़ी पहनकर निकलेंगी, तो आपकी तारीफों के पुल बंध जाएंगे।
प्लेन ऑरेंज साड़ी
अगर आप सिंपल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो आपको प्लेन ऑरेंज साड़ी का ये डिजाइन इस जन्माष्टमी पर अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ स्लीवलेस शेल डिजाइन वर्क लेस वाला ब्लाउज गजब का लग रहा है। इसके साथ मिनिमल जूलरी और बोल्ड मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
व्हाइट साड़ी विद फ्लोरल वर्क
अगर आप अपनी सादगी से सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस की इस सिंपल लाइटवेट फ्लोरल साड़ी से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। इसे पहनकर आप जन्माष्टमी के मेले में जाएंगी, तो सभी का दिल जीत लेंगी।
ग्रीन कॉटन प्रिंटेड साड़ी
आजकल कॉटन साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप अपने लुक को सिंपल-सोबर और प्रोफेशनल रखना चाहती हैं, तो आप जन्माष्टमी के मौके पर ये साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज आपको गजब का लुक देगा। इसे आपको अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
राजस्थानी रेड साड़ी विद गोल्डन लेस
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए लाल साड़ी का ये क्लासी और ट्रेडिशनल डिजाइन बहुत ही प्यारा है। इसके साथ ग्रीन कलर का फुल स्लीव ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। इसे आप लाइटवेट जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनकर जन्माष्टमी की पूजा में जाएंगी, तो हर कोई मुड़-मुड़कर आपको देखेगा।
डिजाइनर ऑरेंज ब्लू साड़ी
इस डिजाइनर प्रिंट साड़ी को पहनकर आप इस जन्माष्टमी पर सबसे अलग दिखने वाली हैं। इसे पहनकर आपकी खूबसूरती और स्टाइल दोनों में चार-चांद लग जाएंगे। इस साड़ी को आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
