Fashion Trends: कपड़ों की ऐसी डिजाइन जो आपने खुद पहनने की कल्पना भी न की हो… कुछ ऐसे ही डिजाइन पिछले दिनों लेक्मे फैशन वीक में डिसप्ले किए गए. इन डिजाइन में बिलकुल अनोखे पैटर्न और रंग हैं. इनको पहनकर आपको बिलकुल अलग सा फील आएगा. आप खुद को फैशनइस्टा भी फील कर सकती हैं. ये डिजाइन कम्फर्टेबल भी काफी हैं. इसमें हैंडवर्क भी किया गया है. ये सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि दूसरों को भी खूब भाएंगे ही. फैशन का ये रंग आप भी आजमाइएगा जरूर पर पहले इन पैटर्न को भी देख लीजिए, ये बेस्ट हैं-
सफेद स्कर्ट और मल्टीकलर टॉप-

इन दोनों ही ड्रेस में सफेद स्कर्ट पहनी गई है जिसे कई दूसरे टॉप के साथ भी पहना जा सकता है. इसकी एक ड्रेस में पहले ब्लैक टॉप पर मल्टीकलर दूसरा टॉप पहना गया है तो दूसरे में मल्टीकलर की जैकेट. इन स्कर्ट को कलरफुल श्रग और स्कार्फ के साथ पहनना भी अच्छा रहेगा.
सफेद. हरे और काले का कॉम्बो-

सफेद, हरे और काले, इन तीनों ही रंगों का गजब मेल इस ड्रेस में नजर आता है. ट्यूनिक स्टाइल इस ड्रेस में आपको बोहेमियम फील आएगा. इसको आप कॉलेज फंक्शन पर पहन सकती हैं. इस पर बालों का स्टाइल बंधा हुआ होना चाहिये ताकि ड्रेस का लुक खुल कर आ सके.
हाई स्लिट वाली सुंदर ड्रेस-

इस ड्रेस की स्कर्ट में हाई स्लिट है जो काफी स्टाइलिश ड्रेस लगती है. फिर इसका कोट इसमें थोड़ी और स्टाइल एड कर देता है. इसको पहनकर आपके फैशन को बिलकुल नया फील मिल जाएगा. इसको आप दोस्तों की पार्टी में पहनिए, सबलोग आपको ही पसंद करेंगे.
बादामी और पीला लगे बेस्ट-

इस ड्रेस में बादामी कलर का कोट ओवर साइज है. साथ में अंदर की ओर पीले रंग का ब्लाउज है और इसी रंग की स्कर्ट भी. आप चाहें तो कोट के साथ और इसके बिना दो ड्रेस की तरह इसे इस्तेमाल कर सकती हैं. ये ड्रेस आपको कई सारे फंक्शन की शान बना देगी.
मल्टीकलर ड्रेस लगे बेस्ट-

इस ड्रेस में अंदर की ओर एक शॉर्ट ड्रेस है जो अकेले पहनी जाए तो भी अच्छी लगेगी लेकिन फिर इसका कोट भी कम सुंदर बिलकुल नहीं है. इन दोनों को साथ में पहनकर आप हटकर लगेंगी. इसके कोट को बंद भी किया जा सकता है. तब भी ये एक और ड्रेस माना जा सकता है.
आपको हमारेब्यूटीटिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी–मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई–मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें-
जानें कैसे लेते हैं ऑक्सीमीटर से रीडिंग
आपको हमारेब्यूटीटिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी–मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई–मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें-