latest-toe-ring-bichiya-designs-for-festive-season
latest-toe-ring-bichiya-designs-for-festive-season

Overview: त्योहारों के सीजन में पैरों की शोभा बढ़ा देंगे बिछिया के ये डिजाइन

Latest Toe Ring Designs In Silver: हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का खास महत्व है। इसी का एक हिस्सा है बिछिया। हिंदू विवाहित महिलाओं में बिछिया पहनना अनिवार्य माना गया है। इससे ना केवल श्रृंगार पूरा होता है बल्कि इससे पैरों की शोभा भी बढ़ती है। आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइन वाली बिछिया ट्रेंड में हैं। अगर आप भी वहीं बोरिंग चांदी के डिजाइन वाली बिछिया पहनकर थक चुकी हैं, तो आपको ट्रेंडी डिजाइन्स पर एक नजर डालनी चाहिए।

Latest Toe Ring Designs In Silver: हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का खास महत्व है। इसी का एक हिस्सा है बिछिया। हिंदू विवाहित महिलाओं में बिछिया पहनना अनिवार्य माना गया है। इससे ना केवल श्रृंगार पूरा होता है बल्कि इससे पैरों की शोभा भी बढ़ती है। आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइन वाली बिछिया ट्रेंड में हैं। अगर आप भी वहीं बोरिंग चांदी के डिजाइन वाली बिछिया पहनकर थक चुकी हैं, तो आपको ट्रेंडी डिजाइन्स पर एक नजर डालनी चाहिए।

आइए आज हम आपको बिछिया के कुछ ऐसे डिजाइन्स दिखाएंगे, जो आपके पैरों की शोभा बढ़ा देंगे।

Also read: रात को बल्ब के पास लग जाता है कीड़ों का ढेर, इन उपायों से करें खात्मा: Tiny Flying Bugs in House

ट्रेंडी चेन डिजाइन बिछिया

आपने अब तक रिंग शेप वाली बिछिया ही पहनी होगी, लेकिन आजकल चेन डिजाइन वाली बिछिया भी खूब ट्रेंड में हैं। इसे पहनने के बाद आपके पैर किसी राजकुमारी जैसे लगेंगे। ये बिछिया पायल डिजाइन के साथ आती है। इसमें पायल के लिए भी चेन होती है। इसे ना केवल महिलाएं बल्कि यंग लड़कियां भी कैरी कर सकती हैं। इसे आप एथनिक के अलावा वेस्टर्न के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

मल्टीलेयर चेन मोती डिजाइन बिछिया

बिछिया का ये डिजाइन आपने आज से पहले शायद ही कभी देखा होगा। इसमें मोतियों का काम है। साथ ही इसमें मल्टीलेयर हैं। इसे पहनने के बाद आपके पैर बहुत ही प्यारे लगेंगे। अगर आप एक होने वाली दुल्हन हैं, तो आपके लिए ये बेस्ट रहेगा। त्योहारों के सीजन के लिए ऐसी बिछिया परफेक्ट रहेगी।

चांदी नग बिछिया डिजाइन

चांदी वाले डिजाइन की बिछिया को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है। अगर आप ट्रेडिशन और स्टाइल को ब्लेंड करना चाहती हैं, तो आपके लिए चांदी वाली बिछिया का ये डिजाइन बेस्ट रहेगा। ये बिछिया हर पैर की 4 उंगलियों के लिए आती है। ये पैरों पर भरी-भरी सी लगती है।

मिनिमल डिजाइन बिछिया

अगर आप लाइटवेट जूलरी पहनना पसंद करती हैं और ऑफिस गोइंग विमेन हैं, तो आपके लिए मिनिमल डिजाइन वाली ये बिछिया परफेक्ट रहेगी। इसे पहनकर आप ऑफिस भी जा सकती हैं। कॉटन की साड़ियों और सूट के साथ ये बहुत अच्छी लगेंगी।

फ्लोरल 4 फिंगर बिछिया

अगर आप अपने पैरों की सारी उंगलियों में बिछिया पहनना पसंद करती हैं, तो आपको फ्लोरल डिजाइन वाली ये बिछिया ट्राई करनी चाहिए। त्योहारों के सीजन में ये आपके पैरों पर बहुत ही प्यारी लगने वाली है। इसे आप सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

ग्रीन स्टोन सिल्वर बिछिया

ग्रीन स्टोन जूलरी हर तरह के और हर कलर के आउटफिट के साथ मैच करती है। इसी तरह से ग्रीन स्टोन बिछिया भी आपके हर आउटफिट के साथ प्यारी लगेगी। फेस्टिव सीजन में लाइटवेट बिछिया पसंद करने वालों के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।

हार्ट शेप फुल फिंगर सिल्वर बिछिया

जिन लोगों को दुल्हन की तरह सजना पसंद है और पैरों की सभी उंगलियों में बिछिया पहनने का शौक है, उनके लिए ये वाला हार्ट शेप चांदी डिजाइन बिछिया परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आपके पैर किसी अप्सरा जैसे दिखेंगी। ये आपकी सासू मां से लेकर पड़ोसनों तक सभी को बहुत पसंद आने वाला है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...