when shatrughan sinha and sanjay khan had fight in party police took them to police station
when shatrughan sinha and sanjay khan had fight in party police took them to police station

Overview: जब शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई थी पार्टी में मारपीट

Shatrughan Sinha-Sanjay Khan Fight Story: शत्रुघ्न सिन्हा अपने समय के सबसे दिग्गज एक्टर्स में से एक रहे हैं। सत्तर और 80 के दशक के फेमस विलेन एक्टर रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में त्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई चौंका देने वाली एक लड़ाई का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच गोलियां तक चल गई थी। पुलिस तक बात पहुंची और रातभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस पार्टी में जीनत अमान जैसे कई बड़े कलाकर शामिल थे। आइए जानें, आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच आखिर क्यों लड़ाई हुई थी? 

Shatrughan and Sanjay Khan Fight: शत्रुघ्न सिन्हा अपने समय के सबसे दिग्गज एक्टर्स में से एक रहे हैं। सत्तर और 80 के दशक के फेमस विलेन एक्टर रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में त्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई चौंका देने वाली एक लड़ाई का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच गोलियां तक चल गई थी। पुलिस तक बात पहुंची और रातभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस पार्टी में जीनत अमान जैसे कई बड़े कलाकर शामिल थे। आइए जानें, आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच आखिर क्यों लड़ाई हुई थी? 

शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान का हुआ था झगड़ा

Shatrughan and Sanjay Khan Fight-Shatrughan Sinha and Sanjay Khan had a fight
Shatrughan Sinha and Sanjay Khan had a fight

उस रात पार्टी में सभी लोग शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान को लड़ता हुआ देख हैरान रह गए थे। रंजीत ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस लड़ाई को लेकर खुलासा किया है। विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “लड़ाई तब स्टार्ट हुई जब शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय के गाल पर हाथ लगाया। मुझे जब झगड़े के बारे में पता लगा, तब मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पर था।”

क्यों हुआ था झगड़ा

रंजीत ने आगे बताया, “शत्रुघ्न, संजय, प्रकाश और बाकी के लोग शूट खत्म होने के बाद मेरे घर आया करते थे। शत्रुघ्न ने उस वक्त संजय के गाल पर हाथ लगा दिया था। उनका यही जेस्चर उन्हें रास नहीं आया। संजय ने इस बात पर शत्रुध्न को थप्पड़ मार दिया। दोनों के बीच बात बहुत ज्यादा बढ़ गई। इस पर रीना रॉय चिल्ला पड़ीं की तूने उसे मारा। रीना ने इस मामले को संजय और उसके दोस्त बॉब क्रिस्टो से बाहर सेटल करने कहा था।” 

शत्रुघ्न के दोस्तों ने चलाई थी गोलियां

Shatrughan's friends fired bullets
Shatrughan’s friends fired bullets

रंजीत ने आगे बताया, “जब शत्रुघ्न के ग्रुप के लड़कों को थप्पड़ के बारे में पता लगा, तो वो सारे मेरे घर की तरफ दौड़े। मैं उस वक्त घर पर ही था और मैं नहीं चाहता था कि वो लोग मेरे दोस्ते को देखे। इसी कारण मैं अंदर ही था। तभी मेरे इंटरकॉम की घंटी बजी। मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि यार वो लोग तो गोलियां चला रहे हैं।”

पिस्तौल हवा में लहराई

लड़ाई इतनी बढ़ गई कि शत्रुघ्न के साथ चौधरी और बिपिन देसी पिस्तौल लेकर संजय के घर तक पहुंच गए थे। रंजीत ने बताया कि वो लोग किसी पर भी निशाना नहीं साध रहे थे। वो लोग तो हवा में ही गोलियां चलाए जा रहे थे और चिल्ला रहे थे, “ओए बाहर आ।”

रंजीत ने दी थी संजय खान को शरण

Ranjit had given shelter to Sanjay Khan
Ranjit had given shelter to Sanjay Khan

संजय खान ने बचाव के लिए रंजीत के घर में शरण ली थी। रंजीत ने आगे बताया, “जब मैंने उसे अपने घर में देखा, तो मैंने पूछा तुम यहां कैसे आए? उसने कहा, अरे वो लोग 21वीं सदी में भी हम पर गोलीबारी कर रहे हैं। मुझे गोली का खोखा मिला है।” बाद में पुलिस भी मामले में घुसी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...