America’s popular singer Taylor Swift has gotten engaged to her long-time boyfriend Travis Kelce and has shared pictures of her beautiful ring on social media

Summary: टेलर स्विफ्ट ने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से की सगाई, जानें अंगूठी की कीमत

अमेरिका की पॉपुलर सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत अंगूठी की तस्वीरें शेयर की हैं।

Taylor Swift Engagement Ring: शादी और सगाई एक ऐसी रस्म है जो हर लड़की के लिए बेहद खास होती है, और वह अपने इस दिन को पूरी तरह से जीना चाहती है। कुछ ऐसा ही हाल अमेरिका की पॉपुलर सिंगर टेलर स्विफ्ट का है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत रिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि टेलर स्विफ्ट ने अपनी सगाई की खबर फैंस को किस खास और दिलचस्प अंदाज में दी।

टेलर स्विफ्ट ने इस खुशी की खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए साझा की। पोस्ट में उन्होंने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए मजाक में लिखा, “आपका इंग्लिश टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं।” इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। फैंस दोनों की सगाई की तस्वीरों और रिंग की खूबसूरती के बारे में लगातार गॉसिप कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने टेलर और ट्रैविस को बधाई दी और दोनों के लिए शुभकामनाएं भेजी। 

Taylor Swift has shared pictures of her beautiful ring on social media
Taylor Swift engagement ring price

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इंगेजमेंट फोटोज में टेलर ने अपनी डायमंड रिंग की भी पिक्स भी दिखाई। इस रिंग ने फैंस और जूलरी एक्सपर्ट्स का ध्यान तुरंत खींच लिया। यह रिंग 8-10 कैरेट की डायमंड से बनी है। जूलरी इन्फ्लुएंसर जूलिया शाफ के मुताबिक, इस रिंग में मौजूद कुशन कट डायमंड की कीमत लगभग 2 करोड़ 19 लाख रुपये है, जबकि पूरी अंगूठी की कीमत लगभग 4 करोड़ 38 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

टेलर और ट्रैविस की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात 2023 में टेलर के एराज़ टूर के दौरान हुई थी। ट्रैविस उस कॉन्सर्ट का हिस्सा बने थे। हालांकि, पहले ही कॉन्सर्ट में दोनों की बातचीत नहीं हो पाई थी, जिससे ट्रैविस थोड़ा निराश हुआ था। उन्होंने न्यू हाइट्स पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने टेलर के लिए एक स्पेशल ब्रेसलेट भी लाया था, लेकिन उस समय उसे दे नहीं सके। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ा और लगभग 2 सालों के डेटिंग के बाद उन्होंने सगाई करने का फैसला किया और अब मंगलवार को उन्होंने सगाई करके फोटो भी शेयर कर दी।

टेलर स्विफ्ट को सबसे अमीर और सफल फीमेल सिंगर्स में गिना जाता है। उनकी गिनती पॉप म्यूजिक की सबसे बड़े सितारों में होती है। वहीं, ट्रैविस केल्सी भी अपने क्षेत्र के स्टार हैं। वे रिकॉर्ड बनाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 बार प्रो बॉलर का खिताब और 7 बार ऑल प्रो का खिताब जीता है। उनके नाम 1,000 रिसीविंग यार्ड्स हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...