Shahrukh Khan Look
Shahrukh Khan Look

Shahrukh Khan Look: फिल्म स्टार्स के पीछे हमेशा एक टीम रहती है जो उनके आउटफिट्स और लुक पर काम करती हैं। बॉलीवुड के किंग खान के साथ भी ऐसा ही है। शाहरुख खान वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं कभी अपनी फिल्म या किसी बयान को लेकर या तो अपने आउटफिट को लेकर। शाहरुख खान का ड्रेसिंग सेंस भी काफी कमाल का है और उनके इस ड्रेसिंग सेंस से उनके फैंस भी उन्हें फॉलो करते हैं। फिल्म पठान में ‘झूमे जो पठान’ गाने में शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी शर्ट के बटन खोल कर एक बार फिर लाखों दिलों को धड़का दिया है। उनके एब्स देखकर फैंस का दिल खुशी से फूले नहीं समा रहे। सोशल मीडिया पर शाहरुख के लुक की जमकर तारीफ की जा रही है।

Shahrukh Khan Look: धोती कुर्ता लुक

Shahrukh Khan Look in Dhoti Kurta
Dhoti Kurta Look

शाहरुख खान का धोती कुर्ता पहने हुए यह लुक काफी अट्रैक्टिव है। इस कुर्ते की प्रिंट सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है। कुर्ते पर चौखट प्रिंट हैं और उसमें फूल पत्ती की डिजाइन बनी हैं और कुर्ते के नीचे बेल बूटे बने हुए हैं। यह कुर्ता देखने में जितना अट्रैक्टिव लग रहा है उतना ही इसकी कारीगिरी और इस कपड़े की फिनिशिंग भी कमाल की है। इस तरह के कुर्ते को सफेद धोती और ब्लैक जूते के साथ कैरी कर सकते हैं। अगर आप इस तरह का कुर्ता कैरी करते हैं तो आप कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं करें क्योंकि यह इसके बिना ही बहुत खूबसूरत लुक देता है।

ग्रीन शर्ट और ब्लू पेंट

Shahrukh Khan Look
SRK in Green Shirt Look

ग्रीन शर्ट और ब्लू पेंट पहने शाहरुख खान के इस लुक से यंग फैंस काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस लुक को केरी करना काफी आसान और कंफर्टेबल होता है। इस लुक के साथ आप ग्रीन गॉगल, ग्रीन शर्ट के साथ अटैच ओपन शर्ट पहनते हैं तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देता है। इसके साथ ही अगर आप हाथ में कोई ब्रेसलेट या वॉच भी कैरी कर सकते हैं। इस लुक के साथ आप ब्लू जींस पहनें और ब्लैक शूज, वाइट शूज या सैंडल भी पहन सकते हैं।

प्रोफेशनल लुक

Profeesional Shahrukh Khan Look
Professional Look of SRK

अगर आप ऑफिस या फिर कोई मीटिंग में जाते हैं तो आप प्रोफेशनल लुक ही कैरी करें। हालांकि आज शादी पार्टी में भी इस लुक की डिमांड ज्यादा है तो आप इसे किसी फंक्शन में भी पहन सकते हैं। स्टैंड पट्टी के व्हाइट कलर के शर्ट के साथ क्रीम कलर के ब्लेजर को कैरी करें और क्रीम कलर के ही ट्राउजर के साथ आप इस लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। इसके साथ ब्लैक कलर के शूज और ब्लैक गॉगल पहनें और हाथ में वॉच के साथ आपका यह लुक प्रॉपर तैयार हो जाता है। यह लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल लगता है।

डेनिम जैकेट लुक

व्हाइट टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और लूज पेंट के साथ यह कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगता है। इसे आप और भी कलर के साथ पेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो हाथ में वॉच या ब्रेसलेट भी पहन सकते हैं और गले में कोई लॉकेट भी डाल सकते हैं और गॉगल भी जरूर पहनें । इस लुक के साथ आप व्हाइट कलर के शूज पहनते हैं तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।