nora fatehi birthday
nora fatehi birthday

Overview:

गैंग्स ऑफ गोदावरी फेम कैनेडियन एक्ट्रेस नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी, 1992 को हुआ था। उनका लालन-पालन टोरंटो कनाडा में ही हुआ। यॉर्क यूनिवर्सिटी से अपनी स्टडी पूरी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। हिंदी के साथ ही नोरा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।

Nora Fatehi Birthday: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। गैंग्स ऑफ गोदावरी फेम इस कैनेडियन एक्ट्रेस का जन्म 6 फरवरी, 1992 को हुआ था। उनका लालन-पालन टोरंटो कनाडा में ही हुआ। यॉर्क यूनिवर्सिटी से अपनी स्टडी पूरी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। हिंदी के साथ ही नोरा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘रोर:टाइगर ऑफ द सुंदरवन्स’ से साल 2014 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। डांस और एक्टिंग के साथ ही नोरा अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के कारण भी चर्चा में रहती हैं।

ब्राउन-ब्लैक ट्वीड को-ऑर्ड सेट

32 साल की नोरा फतेही का यह ब्राउन और ब्लैक ट्वीड को-ऑर्ड सेट गुलाबी ठंड के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। इस को-ऑर्ड सेट के साथ नोरा ने ब्लैक लेगिंग वियर की है। यह आउटफिट लंच डेट और आउटिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। इससे आपको डीसेंट लुक मिलेगा। सिंपल मेकअप से आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।

शॉर्ट स्कर्ट विद हाई नेक स्वेटर

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हॉलीडे प्लान कर रही हैं या आउटिंग पर जा रही हैं तो यह ग्रे एंड व्हाइट आउटफिट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस सिंपल ड्रेस के साथ नोरा ने ब्लैक हाई जूट्स वियर किए हैं, जिससे उनके ओवरऑल लुक में ग्लैमर जुड़ गया है।

बॉडीकॉन लॉन्ग स्कर्ट विद टॉप

अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं तो आप नोरा की तरह यह ऑल व्हाइट बॉडीकॉन आउटफिट वियर कर सकती हैं। इस लुक में आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और इंप्रेसिव भी। व्हाइट और गोल्डन का यह कॉम्बिनेशन शानदार है। नोरा ने बॉडीकॉन लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट टॉप वियर किया है। यह लुक आपको डेट के लिए परफेक्ट लुक देगा।

रेड बॉडीकॉन आउटफिट

डिनर डेट के लिए रेड आउटफिट से बेहतर और क्या हो सकता है। अगर आप भी एक रोमांटिक डेट प्लान कर रही हैं तो इस आउटफिट से आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा। रेड कलर इन दिनों न सिर्फ ट्रेंड में है, बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। इस तरह का बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस लाउड ड्रेस के साथ आप अपना मेकअप बहुत ही सिंपल रखें। इससे बैलेंस बना रहेगा।

सिंपल, स्टाइलिश और गॉर्जियस

स्टाइलिश दिखने के लिए यह बिलकुल जरूरी नहीं है कि आप बहुत कुछ करने की कोशिश करें। कभी-कभी आपकी सादगी भी सभी को इंप्रेस कर सकती है। आप सिंपल लुक में भी गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो नोरा फतेही का यह अंदाज आप अपना सकती हैं। नोरा ने व्हाइट कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कैमल कलर का ओवरकोट वियर किया है। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग कैमल कलर के हाई बूट्स वियर किए हैं। नोरा का यह अंदाज सिंपल होते हुए भी सभी का ध्यान खींचने के लिए परफेक्ट है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...