Na Umra ki Seema ho Update: स्टार भारत पर आने वाले सीरियल ना उम्र की सीमा हो लोगों को उसकी कहानी की वजह से बहुत पसंद आता है। इसमें एक भोली- भाली सी मासूम सी लड़की विधी और बिजनेस टायकून देवव्रत रायचंद की लव कैमिस्ट्री दिखाई गई हे। हालांकि दोनों के बीच उम्र का काफी फासला है लेकिन उम्र की वजह से प्रेम में कोई बाधा नहीं आती। इस सीरियल के फिलहाल के एपिसोड में हमने देखा कि जय विधी से पूछता है कि क्या देव का दिल जीतने और अपने करिअर में आगे बढ़ने के लिए उसने देव के कुछ राज लिए हैं। इस पर विधी कहती है मुझे अपने करिअर में आगे बढ़ना है लेकिन इस तरह की हरकते मैं देव क्या किसी दुश्मन के साथ भी करना नहीं पसंद करुंगी। उसकी बात सुनकर जय खुश होता है और सोचता है कि वो विधी और देव को किस तरह अलग करे।
विधि को मिल जाता है टेंडर
हमने अब तब देखा कि विधी जय के साथ मीटिंग में जाती है वो हैरान हो जाती है जब वो देखती है कि देव भी अपनी फैमिली के साथ आया है। खैर टेंडर विधी को मिलता है लेकिन जय उसे कहता है देव ने जानबूझकर टेंडर उसे दिलवाया। इस पर विधी बहुत कुछ सोचने को मजबूर हो जाती है। देव उसे उसे उसके अचीवमेंट के लिए बधाई देता है।
क्या स्वीकार करेगी तोहफे को
सभी जानते हैं कि देव विधी पर कितनी जान छिड़कता है। उसे उसकी ईमानदारी और सादगी बहुत भाती है। बेशक टेंडर भरने में वे दोनों कंपटीटर होते हैं लेकिन एक स्पोर्ट स्परिट रखते हुए देव विधी की कामयाबी पर उसकी जीत के मौके पर उसके लिए तोहफा लेकर जाता है लेकिन अफसोस की बात है विधी इस तोहफे को लेने से इंकार कर देती है और कहती है कि आपने जान-बूझकर मुझे टेंडर दिलवाया है। इस पर देव कहता है ऐसा कुछ नहीं है जय तुम्हारे अंदर गलतफहमी डालने की कोशिश कर रहा है।
अब आगे क्या होगा
अब देखना यह है कि जय की वजह से दोनों के बीच में गलतफहमी बढ़ेगी या विधी देव की बात पर विश्वास करेगी लकिन पलड़ा देव का भारी है क्योंकि जय को इस बात का अंदाजा नहीं है कि दोनों की कैमिस्ट्री कितनी स्ट्रॉन्ग है। दूसरी ओर देव इस बात को समझ पा रहा है कि जय जबरदस्ती रिश्ते में जहर घोलने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हम देखेंगे कि जय पूरी कोशिश करेगा कि देव और विधी छोटी-छोटी गलतफहमियों के चलते एक दूसरे से अलग हो जाएं। इस एपिसोड में अंबा का भी एक ट्वीस्ट देखने को मिलेगा। देखते हैं कि क्या अंबा विधी से बदला ले पाएगी। या विधी सभी के सामने अंबा की हकीकत को ला पाएगी।