अपने असिस्टेंट अशोक से इमोशनल बॉन्ड रखती हैं कैटरीना कैफ, सोशल मीडिया पर लिखी मन की बात: Katrina Personal Assistant
Katrina Personal Assistant

Katrina Personal Assistant: कहते हैं कि आप जीवन में कितना भी कामयाब क्यों न हो जाए लेकिन अगर आप एक अच्छे इंसान नहीं बन पाए तो उस कामयाबी का कोई मोल नहीं रह जाता। खासकर आपको हमेशा उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने आपके कामयाब होने में आपकी मदद की है। अगर हम बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बात करें तो वह वो इंसान जो अपने मेकअप टीम, पर्सनल एसिस्टेंट और दूसरे स्टाफ के साथ एक पर्सनल बॉन्ड शेअर करती हैं। उनके पर्सनल अस्सिटेंट अशोक को उनके साथ काम करते हुए 20 साल हो गए हैं। अपने और अशोक के इस सफर को बहुत खूबसूरती के साथ इंस्टाग्राम पर शेअर किया है।

क्या लिखा है पोस्ट में

अशोक के साथ अपना फोटोग्राफ शेअर करते हुए उन्होंने लिखा है कि आज बीस साल पूरे हो गए, मिस्टर अशोक शर्मा। ये वो इंसान हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में मेरे साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताया है। हम दोनों बहुत बातचीत करते हैं। चाहे वो हंसी-मजाक हो या मुझे मोटिवेट करना हो। यहां तक कि वो मुझसे मेरे लिए झगड़ भी लेते हैं। अगर सैट पर मैं किसी वजह से परेशान हुई हों तो वो मेरी परेशानी में परेशान हुए।

शेयर की मन की बात

कैटरीना ने अपनी पोस्ट में यह स्पष्ट कर दिया कि वो अशोक जी को कहीं नहीं जाने देंगे। वो कहती हैं वो मुझे इतने अच्छे से जान गए हैं कि मेरे कहने से पहले उन्हें पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। मेरे लिए वो बहुत सतर्क रहते हैं। हमारा यह बॉन्ड आने वाले 20 साल तक और बना रहेगा।

टाइगर 3 के साथ हैं तैयार

पर्सनल लाइफ में कैटरीना एक बहुत ही प्यारी इंसान हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर वो कम नहीं है। वो सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में अपनी अदायगी दिखाने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म मैरी क्रिसमस का भी उनके फैंस को इंतजार है। विक्की कौशल से शादी करने के बाद भी उनकी फिल्मों में सक्रियता कम नहीं हुई है।