जैकलीन फर्नांडिस के इन हॉट लुक्स ने मचा दिया तहलका, देखिए तस्वीरें: Jacqueline Hot Looks
Jacqueline Hot Looks

Jacqueline Hot Looks: बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने लुक्स और ब्यूटी के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। 11 अगस्त को इस खूबसूरत एक्ट्रेस का बर्थडे है और 38 साल की उम्र में भी वे बेहद गॉर्जियस नजर आती हैं। अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही सचेत रहने वाली जैकलीन की ग्लैमरस फोटोज उनके फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है। चलिए देखते हैं इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस के सबसे हॉट लुक्स, जिन्होंने वायरल होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

इंफिनिटी टॉप में जैकी

जैकलीन अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं। पिछले दिनों उन्होंने इंफिनिटी टॉप में अपनी सिजलिंग पिक्चर्स शेयर कीं। ब्लू डेनिम जींस के साथ वियर किया गया ब्लैक इंफिनिटी टॉप उन्हें हॉट लुक दे रहा था। इसके साथ उन्होंने कमर में चेन पहनी जो उनके लुक को बढ़ा रही थी।

सतरंगी रे….

आईफा 2023 में जैकलीन बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं। उन्होंने पेस्टल शेड्स की शिमर ड्रेस वियर ​की। इस वन शोल्डर ड्रेस की थाई हाई स्लिट, कमर की नॉट, डीप नेक इसे और भी शानदार बना रहे थे। इसके साथ जैकी ने शिमरी मेकअप किया। यह चैनलिंग मरमेड कोर ड्रेस स्टाइलिश नमीता अलेक्जेंडर ने स्टाइल​ किया था।

लाल परी लुक में जैकलीन

जैकलीन को यह अच्छे से पता है कि लोगों की नजरों को खुद पर कैसे रोकना है। फिल्मफेयर अवार्ड नाइट में जैकलीन ऐसा करने पर एक बार फिर कामयाब हुईं। उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर भावना रॉय का डिजाइन किया यह खूबसूरत स्टारलेट रेड गाउन वियर किया।

पर्पल ड्रेस पर फिदा फैंस

जैकलीन रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं हटती। उन्हें बेल्जियम के फैशन फोटोग्राफर डिर्क अलेक्जेंडर के साथ यह फोटोशूट करवाया। जिसमें वह पर्पल साटन ड्रेस में नजर आईं। इस नॉट ड्रेस की थाई हाई स्लिट और ऑफ शोल्डर टॉप पैटर्न ने जैकलीन को शानदार लुक दिया। जैकलीन की इन तस्वीरों को उनके फैंस का भी भरपूर प्यार मिला।

सोबर्नेस में स्टाइल का तड़का  

प्री ऑस्कर डिनर पार्टी में जैकलीन सोबर लेकिन स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। इस पार्टी के लिए उन्होंने फॉर्मल सूट चुना, लेकिन इसमें ग्लैमर का तड़का लगाना वह नहीं भूलीं। इस इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के सूट के साथ उन्होंने फॉर्मल शर्ट या टॉप की जगह ब्रालेट पहना। मशहूर फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक के इस आउटफिट को काफी समझदारी से डिजाइन किया गया। इसका कोट जैकेट स्टाइल में डिजाइन किया गया था।  

पार्टी ऑल नाइट

जैकलीन ने एक मशहूर ईकॉमर्स साइट के लिए यह फोटोशूट करवाया। जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की यह ड्रेस पहनी। मिनी बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ हॉटलर नेक टॉप में जैकलीन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स वियर की, बोल्ड मेकअप किया। एक्ट्रेस का यह लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

एनिमल प्रिंट है बेस्ट

एनिमल प्रिंट हर सीजन में ट्रेंडिंग रहते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। जैकलीन भी इस प्रिंट के इफेक्ट से दूर नहीं रह पाईं। उन्होंने दानमे पेरिस की डिजाइन की यह लैपर्ड प्रिंट येलो ड्रेस वियर की। जिसकी नूडल्स स्ट्रेप्स और थाई हाई कट ने इसे ग्लैमरस बनाया। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...