मारपीट तक पहुंचेगा बिग बॉस हाउस में झगड़ा, ऐश्वर्या और खानजादी की होगी बहस: Fight in Bigg Boss 17
Fight in Bigg Boss House

Fight in Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर हर रोज शो को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। अब तक इस शो में मुंह जुबानी लड़ाइयां हो रही थी लेकिन अब मारपीट तक पहुंच चुकी है। आज के एपिसोड में जो सीन दिखाए जाने वाला है उसके मुताबिक सनी और अभिषेक की भयानक लड़ाई होने वाली है। जिसमें तहलका गुस्से में अभिषेक की गर्दन पकड़ लेंगे।

Also read : रोमांस की चलेगी फिर हवा,’आईना’ सीरियल में नजर आएगी मोहब्बत की एक नई कहानी: Dangal TV Upcoming Serial

घर में होगा भयंकर झगड़ा

खबरों के मुताबिक ईशा और अरुण में झगड़ा चल रहा होगा। जिसमें अभिषेक एंट्री लेंगे और अरुण को समझने की कोशिश करने लगेंगे। अरुण और अभिषेक को बहस बाजी करता हुआ देखकर तहलका गुस्से में आ जाएंगे और सीधा अभिषेक की गर्दन पकड़ लेंगे। दोनों के बीच यह झगड़ा किस लेवल तक जाने वाला है यह एपिसोड सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

खाने पर होगी लड़ाई

लेटेस्ट एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा और खानजादी के पीछे जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। ऐश्वर्या चिल्लाते हुए “कहेंगी कि निकल जा यहां से तुझे खाना नहीं मिलेगा। बात समझ में आई तुझे, जा यहां से।” यह सुनकर खानजादी को गुस्सा आ जाएगा और वह भड़कते हुए पलटवार करेंगी और कहेंगी कि “मैं किसी का भी खाना चुरा कर खा लूंगी।” दोनों के बीच हुई इस लड़ाई को नील भट्ट सुलझाते हुए दिखाई देंगे। इधर, खानजादी अपने दम के कमरे वाले लोगों पर जाकर भड़कने लगेंगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...