Nargis Fakhri New Look: हाउसफुल 5 के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंची बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने स्टनिंग लुक से सभी को चौंका दिया। इस इवेंट में उन्होंने एक स्टाइलिश रेड लेदर को आर्ड सेट पहना था, जो काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक दे रहा था। नरगिस का यह लुक एक ट्रेंड सेटर के साथ-साथ उनके पर्सनालिटी को डिफाइन करता है। रेड लेदर को आर्ड सेट के इस लुक ने फैशन को एक नया एंगल दिया। नरगिस फाखरी अक्सर किसी भी ट्रेंड को अपने अंदाज में ढाल देती हैं। क्लास और कॉन्फिडेंस का मिक्स यह रेड लेदर को आर्ड लुक उनके लिए परफेक्ट था।
प्रमोशनल इवेंट में दिखा फैशन का नया तड़का
हाउसफुल 5 मूवी के प्रमोशनल इवेंट में जब रेड लेदर आउटफिट में नरगिस फाखरी पहुंची तो उनका यह बोल्ड स्टाइलिश और अंदाजलेदर दैसे फैब्रिक के साथ ऐड कर दिया जाए तो इसका रिजल्ट जबरदस्त ही होगा, जिसका पूरा फायदा नरगिस फाखरी ने उठाया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सटल मेकअप किया था और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट कि सभी के ध्यान को अपनी और खींच रहा था। वैसे भी रेड कलर कॉन्फिडेंस और एनर्जी का प्रतीक होता है और अगर इसे या था।
फीयरलेस ओर फेमिनिन
नरगिस फाखरी के आउटफिट में एक ब्राइट रेड कलर लेदर को आर्ड सेट था, जिसमें एक क्राफ्ट ब्लेजर जैकेट भी शामिल था। ब्राइट रेड कलर पावर कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस का साइन है ।फार्म फिटिंग सिलुएट्स ने नरगिस फाखरी के टोंड फिगर को बेहतरीन ढंग से हाईलाइट किया। स्ट्रक्चर्ड और बॉक्सी फील्ड के साथ ब्लेजर को नॉटेड बेल्ट से वेस्ट लाइन के लिए डिजाइन किया गया था। इस आउटफिट में एक हाई वेस्टेड फिटेड पैंट शामिल थी, जो काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाउसफुल 5 के प्रमोशनल इवेंट में नरगिस का यह स्टाइलिश अंदाज और फैशन सेंस फैंस के लिए इंस्पिरेशन बन गया। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका यह लुक काफी वायरल हो रहा है। उनका रेड हॉट बोल्ड अवतार हर किसी को भा रहा है। इवेंट के दौरान हर किसी की नजर जैसे उनके लुक पर ही ठहर गई। उनके रेड बोल्ड लुक ने काफी वाहवाही बटोरी।
मिनिमल एसेसरीज
नरगिस ने इस बोल्ड आउटफिट के साथ मिनिमल एसेसरीज का इस्तेमाल करके अपने लुक को सिंपल रखा और ओवरडन दिखाने से बचाया। उन्होंने सिल्वर हूप इयररिंग्स पहने थे, जो रेड लेदर के साथ कंट्रास्ट लुक दे रहा था। उन्होंने एक छोटा हैंडबैग ब्लैक क्लच भी कैरी किया। फुटवियर के लिए एक्ट्रेस ने पॉइंटेड टो स्टेलेटोज़ चुना था। इसके साथ ही उनके हील्स का चुनाव उनके पर्सनालिटी में काफी स्ट्रांग और पावरफुल लुक जोड़ रहा था।
हाउसफुल 5 में नरगिस फाखरी का रोल
हाउसफुल 5 जैसी कॉमेडी फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसमें रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, कृति सेनन और पूजा हेगड़े जैसे टॉप स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही नरगिस फाखरी भी इस फिल्म में मौजूद होंगी, जो फैंस के दिल के धड़कनों को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके फैशन लुक्स प्रमोशन में चार चांद लगा रहे हैं। इस इंवेट में उनके रेड लुक को देखने बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी उत्साहित होंगे कि आखिर फिल्म में उनका रोल किस तरीके का होगा और ऑन स्क्रीन नरगिस फाखरी किस स्टाइल में नजर आने वाली हैं।
