रजत और दिग्विजय में हुआ झगड़ा, फिर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर लग सकता है झटका!: New Time God of BB 18
New Time God of BB 18

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क हुआ, जिसमें रजत दलाल ने अहम भूमिका निभाई। टॉस्क के अनुसार, रजत दलाल को घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के हाथों से कुछ खाना था, और जिस कंटेस्टेंट के हाथ से वह खा लेते थे, उस कंटेस्टेंट को किसी अन्य कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का मौका मिलता था। इस दौरान रजत दलाल ने एक अहम फैसला लिया और विवियन डिसेना के हाथ से कुछ भी खाने से इंकार कर दिया, जिसके कारण विवियन को नॉमिनेशन का हक नहीं मिला। इस निर्णय ने शो में एक दिलचस्प मोड़ लाया, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 से बाहर होगा। नॉमिनेशन के बाद, दर्शकों की पसंद और वोटिंग से यह तय होगा कि किसे घर से बाहर जाना पड़ेगा।

Also read: 20 दिन में ही ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हुई ये टीवी एक्ट्रेस, रोहित शेट्टी ने सुनाई बैड न्यूज: Bigg Boss 18 Nomination

बिग बॉस 18 एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क के बाद कई कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे, रजत दलाल (टाइम गॉड) ने इस हफ्ते उन कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिनके नाम पहले से पक्के थे। रजत दलाल ने अपनी भूमिका निभाते हुए इन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया है:
1. Vivian Dsena
2. Avinash Mishra
3. Alice Kaushik
4. Digvijay Rathee
5. Chahat Pandey
6. Kashish Kapoor
7. Karanveer Mehra

अब, इन कंटेस्टेंट्स के बीच से कौन घर से बेघर होगा, यह दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करेगा। इस नॉमिनेशन टॉस्क ने बिग बॉस 18 को और भी रोमांचक बना दिया है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस हफ्ते घर से बाहर जाएगा।

शो में इस हफ़्ते होगा डबल एविक्शन

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है, और इसके साथ ही मिड वीक एविक्शन की भी संभावना है। जैसा कि पिछले हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ था, इस हफ्ते घर से दो कंटेस्टेंट्स को बाहर किया जा सकता है। सबसे पहले, जिन कंटेस्टेंट्स के नाम नॉमिनेशन में थे, उनमें विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, और एलिश कौशिक के नाम पहले से ही चर्चा में थे। इन कंटेस्टेंट्स को यह भी अंदाजा था कि इस हफ्ते वे नॉमिनेट हो सकते हैं। मिड वीक एविक्शन में एलिश कौशिक का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। अगर वे एविक्ट होती हैं, तो कशिश कपूर के भी वीकेंड के वॉर पर एविक्ट होने के पूरे चांस हैं। इसके अलावा, इस हफ्ते घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आए हैं, जिनकी वजह से उन कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा बढ़ गया है, जो कम कंटेंट दे रहे हैं। हालांकि, इस हफ्ते बग्गा जी का नाम नॉमिनेट नहीं हुआ है, लेकिन अगर उन्हें नॉमिनेट किया जाता, तो उनके भी एविक्ट होने के पूरे चांस थे। इस हफ्ते का एविक्शन दर्शकों के वोट्स पर निर्भर करेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन घर से बाहर जाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...