Athiya Shetty Quits Bollywood: सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके पिता सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है कि अथिया ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है, और इसके पीछे कुछ खास वजहें बताई हैं।
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड से दूरी बनाई
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। इस खबर की पुष्टि खुद उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने की है। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अथिया अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं और उन्होंने अपने करियर की एक नई राह चुन ली है।
क्यों छोड़ी अथिया ने एक्टिंग? पिता सुनील शेट्टी ने बताई वजह
सुनील शेट्टी ने टाइम्स नाउ के साथ हुई बातचीत में खुलासा किया कि अथिया ने फिल्मों से दूरी बना ली है क्योंकि अब वह अपनी मां की जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहती हैं। अथिया और उनके पति, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने मार्च 2025 में अपनी पहली संतान (एक बेटी, जिसका नाम इवारा रखा गया है) का स्वागत किया था।
सुनील शेट्टी ने कहा, “आज वह अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन रोल निभा रही है। वह सबसे अच्छी फिल्म में काम कर रही है और यही उसकी जिंदगी है, उसकी मां की भूमिका है और उसे यह बहुत पसंद आ रही है।”
सुनील शेट्टी ने यह भी बताया कि अथिया ने खुद उनसे कहा था, “बाबा, मैं अब और काम नहीं करना चाहती हूं।” सुनील ने अपनी बेटी के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि अथिया ने खुद के मन की सुनी, न कि समाज की उम्मीदों की।
उन्होंने बताया कि ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के बाद अथिया को कई ऑफर्स आए थे, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट को हाँ नहीं कहा, क्योंकि वह अब फिल्में नहीं करना चाह रही थीं।
अथिया का फिल्मी करियर
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सूरज पंचोली भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।
इसके बाद अथिया 2017 में ‘मुबारकां’ और 2018 में ‘नवाबजादे’ (एक कैमियो रोल) में नजर आईं। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ थी। इस फिल्म में अथिया के काम को सराहा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रही। अथिया ने अपने छोटे से करियर में कुल मिलाकर केवल 4 फिल्में कीं।
अपनी कुछ फिल्मों के बाद ही अथिया फिल्मों से गायब सी हो गई थीं। उनके फैंस लगातार यह सवाल कर रहे थे कि अथिया कहां हैं और क्या वह फिल्मों से ब्रेक पर हैं। अब सुनील शेट्टी के इस बयान से सब कुछ साफ हो गया है। अथिया ने अपने व्यक्तिगत जीवन, विशेषकर मातृत्व को प्राथमिकता देने का फैसला किया है।
कुल मिलाकर, अथिया शेट्टी का बॉलीवुड से संन्यास का फैसला उनके मातृत्व को प्राथमिकता देने, अपने करियर में अपेक्षित सफलता न मिलने और अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीने की इच्छा का परिणाम प्रतीत होता है।
