डिवॉर्स लेना नहीं है समझदारी, इन उपायों से रिश्‍ते को दें स्‍पार्क: Solutions of Divorce
Solutions of Divorce Credit: IstockDivorce

Overview:

Women Wants Divorce after 40 days of marriage :  महिला ने शादी के 40 दिन बाद तलाक की मांग की। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

Viral Divorce Case: पति-पत्नी के बीच तलाक के मामले आपके कई बार सुने होंगे, ये बड़े-बड़े कारणों से होते हैं। लेकिन क्या आपने किसी ऐसे कपल को देखा है, जो सिर्फ नहाने या बदबू आने की वजह से तलाक ले रहा हो। जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें छोटी-छोटी बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है, तो यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। यह घटना उत्तर प्रदेश की है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के न नहाने और शरीर के गंध आने से परेशान होकर शादी के सिर्फ 40 दिन के अंदर तलाक ले रही है। आइए जानते हैं कपल के बीच का पूरा मामला-

महिला ने शिकायत दर्ज की है कि वे अपने पति के साफ-सफाई न करने की आदत से परेशान हो गई है। बता दें कि शादी के सिर्फ 40 दिन के अंदर ही पत्नी ने तलाक का मुकदमा डाला है। महिला का कहना है कि उसका पति महीने में सिर्फ 2 बार ही नहाता है, जिसकी वजह से उसके शरीर से काफी गंद आती है। इसी वजह से वह अपने पति से छुटकारा पाना चाहती है। 

Viral Divorce Case
Divorce

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली महिला ने शादी के 40 दिन बाद परिवार परामर्श केंद्र से संपर्क किया। यहां उसने कहा कि वह अपने पति की खराब स्वच्छता की वजह से काफी ज्यादा परेशान है। 

इस दौरान जब पूछताछ की गई, तो महिला के पति ने अपनी इस गंदी आदत को स्वीकार भी किया। उसने कहा कि वह पूरे महीने में सिर्फ एक या दो ही बार नहाता है। इसके साथ ही सप्ताह में एक बार खुद पर गंगाजल छिड़ककर खुद को शुद्ध करता है। 

खबरों के मुताबिक, पति ने अपनी 40 दिनों की शादी के दौरान पत्नी के कहने पर छह बार नहाने का दावा भी किया। हालांकि, शादी के कुछ ही सप्ताह बाद कपल में स्वच्छता को लेकर काफी बहस होने लगी, जिसके बाद महिला ने घर छोड़ दिया और अपने मायके में रहने लगी। इसके बाद महिला के परिवार ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई और तलाक की मांग की।

खबरों के अनुसार, जब पुलिस ने पति से बातचीत की है, तो वह रोजाना नहाने के लिए तैयार हो गया है। इसके बावजूद भी पत्नी पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है, वे साथ रहने से इनकार कर रही है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...