अनन्या ने गौरी खान से करवाया अपना घर डेकोरेट, यहां देखें वीडियो: Ananya Pandey Home
Ananya Pandey Home

Ananya Pandey Home: शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के लक्जरी घर सजा चुकी हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर आलिया भट्ट तक, गौरी बॉलीवुड की फेवरेट इंटीरियर डिजाइनर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने नए घर को सजाने के लिए गौरी को चुना।

अनन्या पांडे ने फिलहाल 25 साल की है और इस छोटी उम्र में उन्होंने अपना नया आशियाना बना लिया है। अपनी मेहनत के पैसों से एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही धनतेरस पर अपना नया घर खरीदा। इस घर के इंटीरियर के लिए अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान की मॉम गौरी खान को चुना। गौरी ने घर को वैसा ही सजाया है, जैसा अनन्या चाहती हमेशा से चाहती थीं।

Read Also : इन बड़े सितारों के घरों को सजा चुकी हैं गौरी खान, कमाल के इंटीरियर डिज़ाइन से कर देती हैं हैरान: Gauri Khan Interior

गौरी खान के इंटीरियर डिजाइन से अनन्या पांडे काफी खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए होम की फोटो पोस्ट करते हुए गौरी खान को थैक्यू कहा। अनन्या ने गौरी के साथ अपने नए होम के लिविंग रूम से दो फोटो शेयर की हैं। गौरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट और येलो जैकेट में कूल लग रही हैं, जबकि अनन्या लैवेंडर कलर की ड्रेस में क्लासी दिख रही हैं।

फोटोज शेयर कर अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला घर… मेरे सपनों का घर… थैक्यूं गौरी खान। आपसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता था कि मैं अपने घर मे क्या चाहती थी और इसे मेरे लिए इतना स्पेशल बना दिया है। आप परफेक्ट हैं। लव यू।”

गौरी खान ने अनन्या पांडे के घर को  एलिगेंट, क्लासी और सिंपल ही रखा है। दीवारों से लेकर फर्श, काउच और टेबल तक, अनन्या पांडे के घर को एलिगेंट और क्लासी रखने के लिए गौरी ने बेज कलर का प्रयोग किया गया है। लिविंग एरिया में पौधे भी रखे हुए हैं। अनन्या के घर के लिविंग एरिया का सबसे बड़ा आकर्षण दीवार है, जिस पर एक मैसेज लिखा हुआ है और फूल बना हुआ है।