Homemade Coffee Facial Kit: सुबह उठते ही जैसे फ्रेश होने के लिए आपको कॉफी की जरूरत होती है। उसी तरह आपकी स्किन भी फ्रेश हो जाती है जब आप कॉफी से बने फेशियल को अपने चेहरे पर लगाती है। कॉफी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है साथ ही सर्दियों में बेजान पड़ी त्वचा को ताजगी भरा बना देती है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करके त्वचा में कसाव रखती है। जिससे त्वचा हमेशा जवां महसूस होती है। कॉफी फेशियल को घर में करने के लिए घर में मौजूद घरेलू उत्पादों से इस फेशियल को आप कर सकते है। साथ ही आपकी स्किन ब्यूटीफुल नजर आएगी।
स्क्रबिंग

रूखी त्वचा के लिए कॉफी स्क्रबिंग
सामग्री :
- आधा टेबल स्पून कॉफी पाउडर
- एक टेबल स्पून दही
कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले दोनों सामग्री को मिलाएं।
- इसके बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इसको लगाएं।
- फिर दस मिनट तक चेहरे पर स्क्रबिंग करें।
- दो हफ्तों बाद आप अपने चेहरे की स्किन को देखें आपकी स्किन मुलायम और फ्रेश नजर आएगी।
- इसमें दोनों सामग्री कॉफी चेहरे पर से डेड स्किन को हटा देती है और दही चेहरे को मॉइश्चराइजर प्रदान करता है।
ऑयली स्किन के लिए स्क्रबिंग
सामग्री :
- एक चम्मच कॉफी पाउडर
- एक टेबलस्पून बेंटोनाइट क्ले
- आधा टेबल स्पून नारियल तेल
कैसे इस्तेमाल करें?
- सबसे पहले कॉफी और बेंटोनाइट क्ले को मिला लें
- फिर इसमें नारियल तेल को पिघला कर अच्छे से मिक्स करे लें
- अब अपने चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं
- 15 से 20 के लिए इस चेहरे पर स्क्रबिंग करें
- फिर चेहरे को गर्म पानी से धो लें
- हफ्ते में दो या तीन बार इसे लगाएं
- ऑयली स्किन में सबसे ज्यादा दिक्कत ब्लैकहेड्स और मुंहासों की दिक्कत आती है।
- कॉफी चेहरे पर से मिट्टी और ऑयल को कम करके चेहरे को नरिशिंग करती है।
मिली जुली त्वचा के लिए स्क्रब
सामग्री :
- आधा चम्मच कॉफी
- आधा चम्मच ओटमील
- एक चम्मच दूध
- आधा चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे इस्तेमाल करें?
- एक चम्मच कॉफी के साथ एक चम्मच ओटमील को मिलाएं।
- इसके बाद मिक्स करते हुए दूध को मिलाएं। साथ ही एलोवेरा जेल को भी इसमें मिक्स कर दें।
- मिक्स करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन पर इसे लगाएं साथ ही आंखों के आसपास वाले हिस्से में स्क्रबिंग करें।
- फिर 10 मिनट स्क्रबिंग करके चेहरा धो लें। आप तीन या चार हफ़्तों में इसका असर देख पाएंगे।
- ये स्क्रब आपके चेहरे पर से रोम छिद्रों को साफ करके चेहरे पर चमक ला देता है।
फेस मसाज

स्क्रबिंग करने के बाद बारी आती है फेस की मसाज की। चेहरे पर मसाज करने के लिए एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक छोटी चम्मच बादाम का तेल या नारियल का तेल लेकर सभी चीजों को अच्छी तरह से तब तक मिलाए जब तक क्रीम जैसा न हो जाए। उसके बाद थोड़ा-थोड़ा पेस्ट लेकर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें। आप चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
मास्क

स्क्रबिंग और मसाज करने के बाद फेशियल का अगला स्टेप मास्क लगाना होता है। तो जानिए कैसे कॉफी का मास्क चेहरे पर लगाएं।
कॉफी और शहद मास्क
कॉफी का काम होता है चेहरे पर से मृत पड़ी त्चचा को हटाना है। साथ ही चेहरे को चमक देना है। और शहद का कार्य होता है त्वचा को हाइड्रेट करके उसे मुलायम बनाना है। जब दोनों एक साथ मिल जाते है तो ये चेहरे को मुलायम बनाने के साथ त्वचा को चमक प्रदान करते है।
कैसे इस्तेमाल करें?
दो चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला लें और फिर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं। इसके बाद फिर चेहरा धो ले।
कॉफी और कद्दू
यदि आपकी त्वचा रूखी है तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हे। ये त्वचा पर को एक्सफोलिएट करता है और उसमें नई जान डाल देता है। साथ ही आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आती है।
कैसे इस्तेमाल करें?
इसके लिए दो चम्मच कॉफी में आधा कप कद्दू को मिला लें। फिर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल डालें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरा धो लें।
कॉफी,हल्दी और दही
अगर आपकी त्वचा ऑयली और मुहांसों वाली है तो हल्दी उस पर एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करती है जिससे मुहांसे हट जाते है और त्वचा मुलायम हो जाती है। साथ ही दही चेहरे पर से तेल को कम करता है। साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करता है। वहीँ कॉफी रोमछिद्रों को खोलती है।
कैसे इस्तेमाल करें?
दो चम्मच कॉफी मेें दो चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी अच्छी तरह मिला लें और फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। 10 मिनट पूरे होने पर चेहरे को धो लें।
कॉफी और मिल्क
ये मास्क चेहरे पर चमक लाकर उसमें कसाव लाता है। चेहरे पर से धूल मिट्टी को हटाकर त्वचा में ग्लो लाने का ये बहुत अच्छा विकल्प है। साथ ही आपकी पफी आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
कैसे इस्तेमाल करें?
इसके लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच दूध अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। और फिर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। चेहरे को धोते समय इसे धीरे-धीरे चेहरे पर से हटाएं।
कॉफी और नींबू
तैलीय त्वचा के लिए ये मास्क बेहतर ऑप्शन है। इसमें विटामिन-सी होता है जो चेहरे पर गंदगी हटाकर त्वचा को फ्रेश बनाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नींबू का जूस मिला लें और उसका पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर पानी से धो दें।
कॉफी और नारियल तेल
यदि आप चाहती हैं कि कोई ऐसा मास्क जो त्वचा को मॉइस्चराइज करें। साथ ही त्वचा पर से डेड स्किन को हटाकर चमकदार और मुलायम बनाएं तो आप इस मास्क को ट्राई कर सकती हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
दो चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नारियल तेल को अच्छी तरह मिला लें और फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर धो दें।